प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों में देरी अब नहीं, 15 अगस्त अंतिम तारीख, पदोन्नति में बेवजह देरी खत्म करने के लिए नए निर्देश
लखनऊ। प्रमोशन के जरिये भरे जाने वाले पदों के लिए चयन प्रक्रिया में देरी रोकने के लिए तारीख तय कर दी गई है। प्रमोशन में अनावश्यक विलंब के कारण सरकारी कामकाज में बाधा पड़ती है और कर्मचारियों की मनोदशा पर भी विपरीत असर पड़ता है।
इसे खत्म करने के लिए प्रमोशन से भरे जाने वाली चयन वर्ष की सभी रिक्तियों के सापेक्ष चयन की कार्यवाही 15 अगस्त तक पूरी करने के निर्देश मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जारी किए हैं। नया चयन वर्ष एक जुलाई 2025-26 से शुरू हो गया है। नए निर्देशों के अंतर्गत चयन वर्ष 2025-26 (1 जुलाई 2025 से 30 जून, 2026 तक) के प्रमोशन से भरे जाने वाले सभी खाली पदों की गणना कर ली जाएगी।
विभागाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष से ठीक एक पंक्ति नीचे के ऐसे पद, जिन्हें मुख्य सचिव की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन करके कार्मिक विभाग के माध्यम से भरा जाना है, उसका प्रस्ताव कार्मिक विभाग को 31 जुलाई तक भेज दिया जाएगा। देर होने पर संबंधित विभाग के प्रमुख को कारण बताना होगा।
ऐसे पद, जिनके लिए अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन कर चयन होना या ऐसे पद जिन पर विभागाध्यक्ष या अधीनस्थ नियुक्ति प्राधिकारियों द्वारा चयन होना है, उन्हें अभियान चलाकर 31 जुलाई तक पूरा करा लिया जाएगा। प्रमोशन कोटे की ऐसी रिक्तियां, जिन पर पदोन्नति की कार्यवाही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से होनी है, उनका प्रस्ताव आयोग को समय से भेज दिया जाएगा।