स्पष्ट व त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने के लिए 38 जिलों का प्रशिक्षण आज
लखनऊ : चुनाव के समय मतदाता सूची पर होने वाले विवाद को रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। स्पष्ट व त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने के लिए पहली बार जिला निर्वाचन अधिकारियों (जिलाधिकारियों) को चरणवार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें यह भी बताया जा रहा है कि मतदाता सूची में मतदाताओं की फोटो साफ सुथरी लगी हो ताकि मतदान के समय पहचान करने में कोई असुविधा न हो। मेरठ में 14 और वाराणसी में 23 जिलों के प्रशिक्षण पूरा करने के बाद बुधवार को लखनऊ में तीसरे व अंतिम चरण का प्रशिक्षण होने जा रहा है। इसमें शेष 38 जिलों के डीएम बुलाए गए हैं। इन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा प्रशिक्षण देंगे।
यह प्रशिक्षण आवास विकास परिषद मुख्यालय के सभागार में दिया जाएगा। इसमें बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, गोरखपुर व पीलीभीत जिले शामिल हैं।
प्रशिक्षण के दौरान बुधवार को जिलाधिकारियों को प्रत्येक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाताओं पर एक बूथ बनाने के बारे में बताया जाएगा। साथ ही मतदाता सूची को अपडेट करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा जाएगा कि परिवार के सभी सदस्यों के नाम एक ही पोलिंग बूथ की मतदाता सूची में अंकित रहे। पुरुष मतदाताओं के अनुपात में महिलाओं की संख्या में सुधार के बारे में भी बताया जाएगा। इस प्रशिक्षण के बाद मतदाता सूची पुनरीक्षण के समय या चुनाव के समय मतदाता को परेशानी नहीं होने की बात कही जा रही है।