Searching...
Wednesday, July 16, 2025

पांच से सात वर्ष तक के बच्चों का आधार निःशुल्क अपडेट कराएं, सात वर्ष की आयु के बाद 100 रुपये शुल्क देना होगा

पांच से सात वर्ष तक के बच्चों का आधार निःशुल्क अपडेट कराएं, सात वर्ष की आयु के बाद 100 रुपये शुल्क देना होगा

7 वर्ष की आयु तक बायोमेट्रिक अपडेट नहीं कराने पर निष्क्रिय हो सकता है आधार

 लखनऊ: पांच से सात वर्ष तक के बच्चों का आधार निश्शुल्क अपडेट करा सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण वर्ग के (यूआइडीएआई) इस आयु वर्गव के बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) करने की यह व्यवस्था की है, जिनके बायोमेट्रिक्स अपडेट नहीं हैं। किसी भी आधार सेवा केंद्र पर बच्चे का विवरण अपडेट करवा सकते हैं।

प्राधिकरण के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे का फोटोग्राफ, नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और प्रमाण के दस्तावेज प्रदान करके आधार के लिए नामांकन करा सकते हैं। पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार नामांकन के लिए उनके फिंगरप्रिंट और आइरिस बायोमेट्रिक्स नहीं लिए जाते, क्योंकि उस आयु तक वे परिपक्व नहीं होते हैं। इसलिए बच्चे की पांच वर्ष की आयु पूरी होने पर उसके आधार में फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से अपडेट कराना चाहिए। 

पहला अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट पांच से सात वर्ष की आयु के बीच कराने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता। सात वर्ष की आयु के बाद 100 रुपये शुल्क देना होगा। यदि सात वर्ष की आयु के बाद भी अपडेट नहीं कराया तो आधार निष्क्रिय किया जा सकता है। यूआइडीएआइ ऐसे बच्चों के आधार में पंजीकृत मोबाइल फोन नंबरों पर एमबीयू प्रक्रिया पूरी करने के लिए एसएमएस भेज रहा है। उप महानिदेशक ने बताया कि अभिभावक अपाइंटमेंट बुक करके अपने बच्चे का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट सभी आधार सेवा केंद्रों पर करवा सकते हैं। आधार नामांकन एवं अपडेट कराने के लिए https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx अपाइंटमेंट बुक कर सकते हैं।




बाल आधार कार्ड बनवाने से जुड़े नियमों में बदलाव

नई दिल्ली । यूआईडीओआई ने बाल आधार नामांकन को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। अब अभिभावकों को बच्चों का आधार बनवाने के लिए निर्धारित दस्तावेजों की सूची में से प्रमाण देने होंगे।

पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जरूरी दस्तावेजों में शामिल हैं, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल से डिस्चार्ज स्लिप, माता या पिता का आधार कार्ड, रिश्ते का प्रमाण, जिससे यह साबित हो सके कि बच्चा उन्हीं का है, फोटो, जिसमें वो थोड़ा मुस्करा रहा हो। एक अधिकारी के अनुसार इस बदलाव से नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और बच्चों के रिकॉर्ड में सही जानकारी बनी रहेगी। आधार कार्ड में व्यक्ति की बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी होती है और यह निवास का प्रमाण माना जाता है।

बायोमेट्रिक अपडेट का समय ध्यान रखें: बच्चों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए अब पांच और 15 वर्ष की उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य होगा। इसमें फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और नई फोटो ली जाती है। ये पूरी प्रक्रिया निशुल्क होती है।



UIDAI ने नाम, फोटो, पता बदलने के नियमों में बदलाव किए, आधार कार्ड में बदलाव के लिए अलग-अलग दस्तावेज जरूरी


नईदिल्ली । नया आधार कार्ड बनवाने या फिर पुराने आधार को अपडेट करवाने के लिए ध्यान रखना होगा कि अब इन कामों के लिए नियम बदल गए है।


यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई की तरफ से आधार में नाम, पता और फोटो में बदलाव करवाने के नई शर्तों का निर्धारण किया है। यूआईडीएआई ने वर्ष 2025-26 के लिए जरूरी दस्तावेजों की एक सूची जारी की है।

यूआईडीएआई ने साफ कहा है कि अगर किसी के पास गलती से दो या ज्यादा आधार नंबर बन गए हैं, तो सबसे पहले जारी हुआ आधार ही मान्य होगा, और बाकी सब आधार रद्द कर दिए जाएंगे। अब आधार बनवाने या फिर उसमें बदलाव करने के लिए चार जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इन चार डॉक्यूमेंट में पहचान प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण, जन्म प्रमाण पत्र और रिश्ते का प्रमाण शामिल हैं।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्चतम न्यायालय उच्‍च शिक्षा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्सा प्रतिपूर्ति चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मंहगाई भत्ता मत्‍स्‍य महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स