Rail One Mobile App Download : भारतीय रेलवे ने लांच किया सुपर एप 'रेलवन', सभी आवश्यक सेवाओं के लिए एक वन-स्टाप समाधान, करें डाउनलोड
टिकट बुकिंग, पीएनआर, ट्रेन रनिंग स्टेटस व रेल हेल्पलाइन समेत नौ सुविधाएं एक प्लेटफार्म पर मिलेंगे
नई दिल्लीः रेलवे ने यात्रियों की सभी आवश्यक सेवाओं के लिए एक वन-स्टाप समाधान निकाला है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को 'रेलवन' नामक सुपर एप लांच किया। इसके माध्यम से टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत दर्ज कराने तक की सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इस एप से अब यात्रियों को अलग-अलग एप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 'रेलवन' एप के माध्यम से रेलवे से संबंधित नौ प्रकार की सुविधाएं एक ही जगह पर मिलेंगी। हालांकि, आइआरसीटीसी पर टिकटों का आरक्षण जारी रहेगा।
'रेलवन' एप यूजर्स के लिए स्पेस बचाने में भी सहायक है, क्योंकि अब उन्हें विभिन्न सेवाओं के लिए अलग-अलग एप रखने की आवश्यकता नहीं होगी। इस एप में सिंगल साइन-आन की सुविधा भी है, जिसमें एम-पिन या बायोमेट्रिक के जरिए लागिन किया जा सकता है।
रेल मंत्री ने नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) के 40वें स्थापना दिवस पर इस एप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस एप के माध्यम से यात्रियों का रेलवे से संबंध बेहतर होगा और रेलवे को विकास यात्रा का इंजन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 'रेलवन' एप इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस एप के माध्यम से यात्रियों को आरक्षित और अनारक्षित टिकट, जनरल प्लेटफार्म टिकट, मासिक सीजन पास, ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस, पीएनआर स्टेटस चेक करने, रेलवे फूड आर्डरिंग सुविधा, शिकायत और रेल हेल्पलाइन सेवा जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी।