यूपी में 49 करोड़ मतपत्रों की छपाई पर खर्च होंगे 250 करोड़ रुपये
प्रयागराज। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतपत्रों की छपाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार मतपत्र रंग-बिरंगे नजर आएंगे जिससे विभिन्न - पदों के लिए मतदान को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके।
राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा इस बार के पंचायत चुनाव को अधिक पारदर्शी, तकनीकी रूप से - सुदृढ़ और मतदाताओं के लिए सुविधाजनक बनाने की है। यह है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए अलग-अलग स्तरों पर प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाता है। यह लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाला सबसे बड़ा चुनाव है।
इस प्रकार होंगे मतपत्रों के रंग
जिला पंचायत सदस्य : गुलाबी
ग्राम प्रधान : हरा
क्षेत्र पंचायत सदस्य : नीला
ग्राम पंचायत सदस्य : सफेद
रंग आधारित मतपत्रों की व्यवस्था से मतदाताओं को भ्रम नहीं होगा और मतदान प्रक्रिया भी तेज होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा के अनुसार, पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए करीब 49 करोड़ मतपत्र छपवाए जाएंगे। इस पर लगभग 250 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
मतपत्रों की छपाई के लिए निविदा जारी कर दी गई है जिसे चार अगस्त को लखनऊ स्थित राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में खोला जाएगा। आयोग के अनुसार, छपाई कार्य की पूरी तैयारी कर ली गई है ताकि समय पर सभी जिलों में मतपत्र भेजे जा सकें।