विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण अभियान के चलते यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टलने की अटकलें तेज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टल सकते हैं, इसकी अटकलें प्रशासनिक स्तर पर तेज हो गई हैं। वजह यह है कि एसआईआर यानी विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण अभियान प्राथमिकता पर चल रहा है। ऐसे में पंचायत चुनाव का काम ठप है। कुछ समय पूर्व ही ग्राम स्तर पर त्रिस्तरीय चुनावों के लिए पुनरीक्षण शुरू हुआ था। करीब 95 हजार नए नाम ई-बीएलओ ऐप से ग्रामीण सूची में शामिल किए गए या संशोधित किए गए। 678 बीएलओ पंचायत चुनावों के लिए लगाए गए हैं। इसी बीच एसआईआर शुरू हो गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एक ही तरह के काम साथ में नहीं हो सकते। ऐसे में मतदाताओं में भी भ्रम की स्थिति बन रही है। उदाहरण के लिए एक घर में बीएलओ विधान सभा-लोकसभा की मतदाता सूची लेकर गणना प्रपत्र सौंप रहा है। उसके अगले दिन ही दूसरा बीएलओ पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट लेकर पहुंचे तो मतदाता परेशान हो जाएगा। इसे देखते हुए ही फिलहाल पंचायत चुनाव काम रोक दिया गया है। बीएलओ को एक घर में ही लम्बा समय लग रहा है