Searching...
Thursday, November 6, 2025

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर 7 दिनों तक चार चरणों में चलेंगे कार्यक्रम, सात नवंबर को होगा ‘वंदे मातरम’ का समूह गायन, देखें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश


वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर 7 दिनों तक चार चरणों में चलेंगे कार्यक्रम, सात नवंबर को होगा ‘वंदे मातरम’ का समूह गायन, देखें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश 


मुख्य सचिव शासन द्वारा  राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 7 नवम्बर, 2025 से 7 नवम्बर, 2026 तक भव्यतापूर्ण ढंग से समारोह मनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। 


शासन द्वारा उक्त समारोह पूरे प्रदेश में चार चरणों यथा- प्रथम चरण-7 से 14 नवम्बर, 2025 तक, द्वितीय चरण (गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के साथ) 19 से 26 जनवरी 2026 तक, तृतीय चरण (हर घर तिरंगा-2026 के साथ) 7 से 15 अगस्त, 2026 तक और चौथा चरण (समापन समारोह) 1 से 7 नवम्बर, 2026 तक भव्य ढंग से मनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है।


'वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष के अवसर पर 7 नवम्बर, 2025 को समस्त स्कूलों/विद्यालयों में सामूहिक रूप से प्रातः 10 बजे 'वंदे मातरम्' का गायन किया जाए तथा उसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाए। राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का लाइव प्रसारण कराया जाए। साथ ही जनपद में भी भव्य आयोजन सुनिश्चित किए जाए ।


उच्च शिक्षा विभाग गोष्ठी के माध्यम से करें चर्चा

उच्च शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि उच्च शिक्षा संस्थानों में वंदे मातरम् के राष्ट्रीय एकता एवं स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को लेकर विशेष रूप से सेमिनार, संगोष्ठी, परिचर्चा एवं लैक्चर आदि का आयोजन किया जाए, जिसमें युवाओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

 गृह विभाग द्वारा विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्थलों, स्मारकों और अन्य युद्धों में शहीद हुए शहीदों के नाम से बनाए गए 'स्मारकों' पर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा 'वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष के अवसर पर वंदे मातरम् ध्वनि का वादन पीएसी पुलिस, स्काउट गाइड आदि के बैण्ड द्वारा किया जाए। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में देशभक्ति पर आधारित रंगोली, प्रतियोगिताएं, निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं, काव्य पाठ प्रतियोगिताएं, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए।



संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्चतम न्यायालय उच्‍च शिक्षा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्सा प्रतिपूर्ति चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मंहगाई भत्ता मत्‍स्‍य महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स