गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस की छुट्टी बदली, यूपी में 24 की जगह अब 25 नवंबर को रहेगा अवकाश
इस बार गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस की छुट्टी 24 नवंबर नहीं 25 नवंबर को रहेगी। 24 नवंबर को कार्यक्रम न प्रभावित हों, इसलिए योगी सरकार ने 25 नवंबर की छुट्टी की है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर घोषित अवकाश की तिथि में संशोधन कर दिया है। पहले यह छुट्टी 24 नवंबर को निर्धारित थी, जिसे अब बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। इस तरह 25 नवंबर को पूरे प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंध में प्रमुख सचिव ने मनीष चौहान की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि 17 दिसम्बर 2024 के प्रस्तर-2 में कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत दर्शित अवकाश सूची में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि साल 2025 में श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस का अवकाश 25 नवम्बर 2025 को ही प्रभावी रहेगा। प्रमुख सचिव मनीष चौहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि शासन स्तर पर विचार-विमर्श के बाद यह परिवर्तन जरूरी पाया गया और पूर्व आदेश को उस सीमा तक संशोधित समझा जाएगा।
इस नए आदेश के अनुसार, 25 नवम्बर 2025 को पूरे प्रदेश में कार्यकारी आदेश के अंतर्गत अवकाश घोषित किया जाता है। बता दें कि सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 24 नवंबर 1675 दिल्ली के चांदनी चौक में शहीदी स्थल पर बलिदान हुआ था। कश्मीरी पंडितों को जबरन धर्मांतरण से बचाने के लिए उन्होंने खुद को औरंगजेब की सत्ता के सामने समर्पित कर दिया और धर्म, आस्था व मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च त्याग किया था। इसी कारण उन्हें हिंद की चादर की उपाधि दी गई थी।