अब ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों (VDO) की भी पंचायत भवनों में लगेगी ऑनलाइन हाजिरी
प्रत्येक कार्य दिवस में तैनाती वाली ग्राम पंचायतों में जाना होगा अनिवार्य, आनलाइन हाजिरी में जीपीएस तकनीक का किया जाएगा प्रयोग
लखनऊ । पंचायत सहायकों, एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर की तरह अब ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों (वीडीओ) को भी पंचायत भवनों में आनलाइन हाजिरी लगानी होगी। पंचायतराज विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आनलाइन हाजिरी लगाने की व्यवस्था ग्राम पंचायत भवनों (सचिवालयों) में सुनिश्चित की जाएगी। प्रत्येक कार्यदिवस पर तैनाती वाली ग्राम पंचायत में जाना अनिवार्य होगा। आनलाइन हाजिरी में जीपीएस तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा।
कई-कई ग्राम पंचायतों का प्रभार होने के कारण ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी अक्सर पंचायतों में नहीं जाते थे। वहीं ग्रामीण परिवार रजिस्टर की नकल व मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए इनको खोजते रहते थे। वहीं, ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की निगरानी भी प्रभावित होती थी। शासन स्तर पर शिकायतें भी पहुंच रहीं थीं कि यह ग्राम पंचायतों में नहीं जाते हैं। क्षेत्र में होने की बात कहकरगायब रहते हैं। हाजिरी लगाने की व्यवस्था अनिवार्य होने के कारण इनका आवंटित ग्राम पंचायतों में जाना अनिवार्य हो जाएगा।
इससे यह ग्रामीणों को आसानी से पंचायत भवन अथवा ग्राम सचिवालय भवन में उपलब्ध हो सकेंगे। इससे जहां जवाबदेही तय होगी और वहीं कार्य में भी पारदर्शिता आएगी, वहीं गायब रहने के नाम पर कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी।
पंचायतीराज निदेशक ने आयुक्त ग्राम्य विकास के माध्यम से यह व्यवस्था शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया है। नवंबर माह के अंत तक सभी पंचायत भवनों व ग्राम सचिवालयों में इसकी व्यवस्था की जानी है। अब तक पंचायत भवनों में पंचायत सहायकों, एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर के लिए आनलाइन हाजिरी की व्यवस्था लागू थी।
