2013 बैच के करीब 36 हजार आरक्षियों का मुख्य आरक्षी के पद पर होना है प्रमोशन
36 हजार आरक्षियों का होगा प्रमोशन 3984 के नाम का अभी मिलान नहीं
छूटे हुए आरक्षियों का डाटा 15 मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश
लखनऊ। प्रदेश पुलिस के वर्ष 2013 बैच के 36,125 आरक्षियों को जल्द मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी अनंतिम ज्येष्ठता सूची तैयार की है।
हालांकि बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई सीधी भर्ती वर्ष 2013 में आरक्षी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची का जिलों से प्राप्त सूचना एवं नॉमिनल रोल प्रणाली से मिलान के बाद कुल 3984 कर्मियों के नाम का मिलान नहीं हो पा रहा है। डीजीपी मुख्यालय में एसपी स्थापना अमृता मिश्रा की ओर से सभी विभागाध्यक्षों, एडीजी जोन, पुलिस आयुक्त, आईजी रेंज, जिलों के कप्तान और शाखाओं के कार्यालयाध्यक्षों को सूची की साफ्ट कॉपी मिलान करने के लिए मुहैया कराई गई है।
साथ ही छूटे हुए आरक्षियों की अलग से सूची बनाकर 15 मई तक उपलब्ध कराने को कहा गया है। साथ ही सभी पुलिस लाइन, थानों, पुलिस कार्यालयों व अन्य संबंधित स्थानों पर सूची चस्पा करने को भी कहा गया है ताकि कोई आपत्ति होने पर संबंधित कर्मी अपना प्रत्यावेदन दे सके।
इसके अलावा सूची में किसी भी कर्मी का नाम छूटा नहीं होने का विभागाध्यक्ष को प्रमाण पत्र भी देना होगा। तत्पश्चात मुख्यालय द्वारा आरक्षियों की पदोन्नति के लिए अंतिम ज्येष्ठता सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद पदोन्नति की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।