इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका खारिज की
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि मां की मौत के बाद बेटे विरासत में मिली पारिवारिक पेंशन का बकाया पाने के हकदार हैं, लेकिन विसंगतियों पर सवाल उठाने का उन्हें कोई हक नहीं है। इस टिप्पणी संग न्यायमूर्ति अजित कुमार की अदालत ने प्रयागराज निवासी राहुल सिंह व सिद्धार्थ सिंह की ओर से दाखिल याचिका खारिज कर दी।
याचियों के पिता बिक्री कर विभाग में सहायक उपयुक्त के रूप में तैनात थे। उनकी मौत के बाद पत्नी सुशीला सिंह को तत्कालीन सरकार ने असाधारण पेंशन देने का आदेश दिया, लेकिन उन्हें भुगतान कभी नहीं किया। वर्ष 2024 में सुशीला सिंह की मौत के बाद दोनों बेटों ने असाधारण पेंशन के रूप में पेंशन की गणना करने व बकाये का भुगतान करने की मांग की थी, लेकिन बिक्री कर आयुक्त ने इन्कार कर दिया। कहा, मां ने जीवित रहते कभी पेंशन की विसंगतियों पर आपत्ति नहीं की।
इसके खिलाफ बेटों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अधिवक्ता शुभेंदु मिश्रा ने दलील दी कि याची मृतका के उत्तराधिकारी हैं। इसलिए उन्हें मां की पेंशन विसंगतियों पर आपत्ति उठाने का हक है। वह सही पेंशन निर्धारण के बाद बकाया भुगतान पाने के भी अधिकारी हैं।