लखनऊ। पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारी में जुटा है। अब जिलों में मत पत्र भेजे जाने लगे हैं। सभी जिलों में करीब 60 करोड़ मत पत्र भेजे जाने हैं। इसलिए इसकी प्रक्रिया अभी से शुरू कर दी गई है। निर्वाचन आयोग मतदाता पुनरीक्षण की पहली सूची जारी कर चुका है। उस पर आए दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है। 28 मार्च को आयोग अंतिम सूची जारी करेगा।
इस बीच आयोग मतपत्रों को भेजना शुरू कर चुका है। चूंकि मतपत्र भेजने में काफी वक्त लगता है, इसलिए इसकी प्रक्रिया सबसे पहले शुरू की है। हालांकि अभी तक समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन नहीं हुआ है। इस वजह से चुनाव समय पर होने की उम्मीद बेहद कम है। अंदेशा है कि चुनाव टलेंगे। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि वह अपने स्तर से चुनाव संबंधी तैयारी पूरी कर रहे हैं। जैसे ही आयोग का गठन होगा और फिर तारीखों का ऐलान किया जाएगा। तब वह तेजी से प्रक्रिया पूरी करने में सफल रहेंगे।