सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा किया, जुलाई 2025 से मिलेगा एरियर
नई दिल्ली । दीवाली से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनधारकों और किसानों को दशहरे पर बड़ी राहत दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी।
जुलाई 2025 से लाभ मिलेगा:
डीए और डीआर में बढ़ोतरी के फैसले का लाभ 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनधारकों को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि डीए और डीआर में की गई बढ़ोतरी एक जुलाई, 2025 से लागू होगी। इसका मतलब है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया (एरियर) अक्तूबर के वेतन और पेंशन के साथ मिलेगा। यह त्योहार से पहले कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बोनस से कम नहीं होगा।
दस हजार करोड़ का खर्च केंद्र सरकार डीए और डीआर के मद में 10.084 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस वृद्धि के साथ कुल महंगाई भत्ता 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो गया है। सामान्य तौर पर सरकार साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) भत्तों में बढ़ोतरी करती है।