Searching...
Sunday, October 5, 2025

बच्चों के आधार के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट से जुड़े सभी शुल्क एक साल के लिए माफ

बच्चों के आधार के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट से जुड़े सभी शुल्क एक साल के लिए माफ


नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार के लिए बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट से जुड़े सभी शुल्क एक साल के लिए माफ कर दिया है। यूआईडीएआई ने शनिवार को कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार नाम, फोटो, जन्मतिथि, लिंग, पता और जन्म प्रमाण पत्र से बनता है। वे पांच साल से अधिक के हो जाते हैं तब फिंगरप्रिंट, पुतलियों, तस्वीर अनिवार्य रूप से आधार डाटा में अपडेट की जाती है।



आधार कार्ड में नाम, लिंग, जन्म तिथि और पते में संशोधन करवाने की फीस में ₹25 की बढ़ोत्तरी 





आधार कार्ड अपडेट करने के लिए ज्यादा शुल्क देना होगा, UIDAI के नए नियम पहली अक्तूबर 2025 से लागू हुए


नई दिल्ली। आधार कार्ड में नाम, पता या फोटो जैसी जानकारी अपडेट करना अब महंगा हो गया है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार अपडेट से जुड़े शुल्क में बदलाव किया है।

अब आधार कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव कराने के लिए पहले की अपेक्षा 15 से 25 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। नए नियम एक अक्तूबर 2025 से लागू हो गए हैं और 30 सितंबर 2028 तक लागू रहेंगे। इसके बाद यूआईडीएआई ने अगले चरण यानी एक अक्तूबर 2028 से 30 सितंबर 2031 के लिए भी नई दरें तय कर दी हैं।

कौन-कौन सी सेवा महंगी : इन सेवा में नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि जैसी जानकारी को अपडेट करना शामिल है। फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो अपडेट करने के लिए पहले 100 रुपये देने होते थे अब 125 रुपये देने होंगे। इसी तरह 75 रुपये वाली सर्विस अब 90 रुपये हो गई है। 

घर पर सेवा के लिए ₹700 फीस
यूआईडीएआई ने घरेलू आधार सेवाओं का भी शुल्क तय किया है। अगर कोई व्यक्ति घर बैठे आधार अपडेट कराना चाहता है, तो इसके लिए उसे 700 रुपये (जीएसटी सहित) देने होंगे। अगर उसी घर में और लोग भी सेवा लेना चाहते हैं, तो हर अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 350 रुपये का चार्ज लगेगा। ये शुल्क जनसांख्यिकी और बायोमेट्रिक अपडेट की सामान्य फीस से अलग होंगे।

बच्चों-किशोरों को राहत
पांच से सात साल और 15 से 17 साल की उम्र के बच्चों/किशोरों का बायोमेट्रिक अपडेट एक बार निःशुल्क रहेगा। इसके अलावा सात से 15 साल के बच्चों के लिए 30 सितंबर 2026 तक बायोमेट्रिक अपडेट का शुल्क माफ किया गया है। ये कदम समय पर अपडेट को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। यदि कोई व्यक्ति अन्य उम्र में बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कराना चाहता है, तो उसे शुल्क देना होगा।

रंगीन प्रिंट हुआ महंगा
अगर आप अपने आधार में एड्रेस या अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपडेट करते हैं, तो 14 जून 2026 तक यह सेवा मुफ्त है। लेकिन अगर आप यही अपडेट आधार सेवा केंद्र पर करवाते हैं, तो 50 रुपये की जगह 75 रुपये देने होंगे। आधार की कलर कॉपी लेना चाहते हैं, तो अब इसके लिए भी आपको शुल्क चुकाना होगा। इसका शुल्क 40 रुपये (2025-2028) और फिर 50 रुपये (2028-2031) तय किया गया है।




यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार अपडेट से जुड़े नए नियम और शुल्क तय किए जो एक अक्टूबर से होंगे लागू

एक अक्टूबर से आधार कार्ड में कोई भी अपडेट कराना होगा महंगा, फोटो-नाम-एड्रेस बदलवाने के लिए लगेगी ज्यादा फीस
अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव कराने की सोच रहे हैं तो जल्दी कर लीजिए, क्योंकि 1 अक्टूबर 2025 से यह काम आपकी जेब पर और भारी पड़ेगा। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार अपडेट से जुड़े नए नियम और शुल्क तय किए हैं, जो 30 सितंबर के बाद लागू हो जाएंगे।


यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट से जुड़े नए नियम लागू करने का ऐलान किया है। अगर आप अपने आधार कार्ड में नाम, पता या फोटो जैसी जानकारी अपडेट कराने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट से जुड़े नए नियम लागू करने का ऐलान किया है। ये नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे और इसके बाद आधार में किसी भी तरह का बदलाव कराना आपकी जेब पर पहले से ज्यादा भारी पड़ेगा।


UIDAI के मुताबिक, 1 अक्टूबर से सामान्य सुधार जैसे नाम या पता बदलने के लिए 75 रुपये शुल्क लगेगा। वहीं, बायोमेट्रिक जानकारी (फोटो, फिंगरप्रिंट, आइरिस) बदलने के लिए 125 रुपये देने होंगे। बच्चों (7 से 17 साल) के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए भी अब 125 रुपये देने होंगे। हालांकि, नया आधार कार्ड बनवाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह पहले की तरह फ्री रहेगा।


10 साल पुराने आधार का अनिवार्य अपडेट
UIDAI के सीईओ भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर 2025 से 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी होगा। यानी अगर आपने पिछले दशक में आधार अपडेट नहीं कराया है, तो अब आपको डॉक्यूमेंट जमा कर शुल्क देना होगा। ये नियम खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों के लोगों के लिए एक एक्स्ट्रा खर्च बन सकता है।


बच्चों और किशोरों के लिए राहत
UIDAI ने 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र वाले बच्चों और किशोरों के लिए राहत दी है। अब इन आयु वर्गों में बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। पहले यह शुल्क 50 रुपये था। हालांकि, इनके लिए यह अपडेट अनिवार्य रहेगा। समय पर अपडेट न कराने पर उनका आधार कार्ड अमान्य भी हो सकता है।


आधार कार्ड की जानकारी में बड़े बदलाव
15 अगस्त 2025 से 18 साल या उससे ज्यादा उम्र वालों के आधार कार्ड पर पिता या पति का नाम नहीं दिखेगा। यह जानकारी सिर्फ UIDAI के रिकॉर्ड में रहेगी। इसके अलावा, आधार कार्ड पर अब जन्मतिथि की जगह केवल जन्म वर्ष (जैसे 1990) ही दिखेगा। साथ ही केयर ऑफ (C/o) कॉलम को हटा दिया गया है।


एड्रेस अपडेट के लिए नए डॉक्यूमेंट
जनवरी 2025 से पता बदलने के लिए केवल बैंक स्टेटमेंट या यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस) ही मान्य होंगे। वहीं, नाम या जन्मतिथि बदलने के लिए पैन कार्ड, वोटर आईडी या जन्म प्रमाणपत्र जरूरी होंगे। 1 अक्टूबर से पूरी अपडेट प्रक्रिया डिजिटल होगी, यानी UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप के जरिए आवेदन करना होगा और डॉक्यूमेंट नजदीकी केंद्र पर वेरीफाई कराने होंगे।



बदलाव : एक अक्टूबर से आधार अपडेट कराना 25 रुपये हो जाएगा महंगा

लखनऊ । एक अक्तूबर से आधार कार्ड में नाम, पता, उम्र, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर, फोटो आदि में बदलाव यानी आधार अपडेट कराना महंगा हो जाएगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सामान्य और बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने की दरों में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। नया आधार बनवाना अब भी निःशुल्क होगा।

अभी तक आधार कार्ड में डेमोग्राफिक सुधार यानी नाम, पता, उम्र, जेंडर, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी आदि अपडेट कराने के लिए 50 रुपये का शुल्क लगता था। अब लोगों को इसके लिए 75 रुपये चुकाने होंगे। वहीं बॉयोमेट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगरप्रिंट, आइरिस) के लिए अब 100 रुपये के स्थान पर 125 रुपये शुल्क अदा करना होगा। पांच से 17 वर्ष आयु तक के बच्चों का अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क कर दिया गया है। 

पहले पांच से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का ही अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क होता था । 7 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का बॉयोमेट्रिक या डेमोग्राफिक अपडेट कराने के लिए निर्धारित शुल्क पड़ता था। यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि अब 5 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का मैनडेटरी बॉयोमेट्रिक अपडेट भी निःशुल्क होगा।


आधार संशोधन हेतु शुल्क वृद्धि किए जाने के संबंध में आदेश जारी 



संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्चतम न्यायालय उच्‍च शिक्षा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्सा प्रतिपूर्ति चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मंहगाई भत्ता मत्‍स्‍य महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स