शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 30 सितंबर से होगा शुरू, देखें जारी अधिकृत पुनरीक्षण कार्यक्रम की समय सारिणी
लखनऊ । प्रदेश विधान परिषद में पांच स्नातक व छह शिक्षक निवार्चन क्षेत्र के चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 30 सितंबर से शुरू होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की ओर से विस्तृत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाएगा।
विधान परिषद में पांच स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटें रिक्त हो रही हैं। जिसमें लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। ऐसे ही छह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की सीटें रिक्त हो रही हैं। जिसमें लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल है।
यहां मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए नोटिस 30 सितंबर को जारी होगी। 15 अक्तूबर को समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुर्नप्रकाशन होगा। फॉर्म 18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि छह नवंबर होगी। मतदाता सूची का प्रकाशन 25 नवंबर को किया जाएगा। मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियां 10 दिसंबर तक ली जाएंगी। 25 दिसंबर तक मतदाता सूची पर दावे व आपत्तियां ली जाएंगी। फिर 30 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए एक नवंबर 2025 से कम से कम तीन वर्ष पूर्व व्यक्ति का स्नातक पास होना जरूरी है। वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए एक नवंबर 2025 से तत्काल पहले ऐसे शैक्षिणिक संस्थान जिसका स्तर माध्यमिक विद्यालय से कम न हो, में विगत छह वर्षों के भीतर शिक्षण कार्य में न्यूनत तीन वर्ष की अवधि से कार्यरत हो। मालूम हो कि इन 11 सदस्यों का कार्यकाल छह दिसंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा।