राज्यकर्मियों को दीपावली पर बोनस, 6,908 रुपये मिलेंगे हर कर्मचारी को, 1022 करोड़ रुपये होंगे खर्च
मुख्यमंत्री योगी की घोषणा के क्रम में वित्त विभाग ने जारी किया शासनादेश
मैट्रिक्स लेवल-आठ तथा ग्रेड वेतन 4,800 रुपये तक के कर्मियों को मिलेगा बोनस
14.82 लाख राज्यकर्मियों को लाभ, 30 दिनों की परिलब्धियों के बराबर का बोनस
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दीपावली से पहले प्रदेश के 14.82 लाख अराजपत्रित राज्यकर्मियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बोनस दिए जाने की घोषणा की है। कर्मचारियों को यह बोनस मासिक परिलब्धियों की अधिकतम सीमा 7000 रुपये के आधार पर 30 दिनों की परिलब्धियों के बराबर मिलेगा।
प्रत्येक कर्मचारी को बोनस के रूप में 6,908 रुपये मिलेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बोनस भुगतान संबंधी शासनादेश जारी कर दिया है। बोनस के दायरे में वे पूर्णकालिक अराजपत्रित कार्मिक आएंगे जिनके पद का वेतन मैट्रिक्स लेवल-आठ (47,600- 1,51,100 रुपये) तक तथा ग्रेड वेतन 4,800 रुपये तक है।
पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मियों, विभागों के कार्यप्रभारित तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों व जिला पंचायतों के कर्मियों को मिलेगा। बोनस की 75 प्रतिशत भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी। शेष 25 प्रतिशत का नकद भुगतान किया जाएगा।
जिन कर्मचारियों का भविष्य निधि खाता नहीं है, उन्हें 75 प्रतिशत धनराशि एनएससी के रूप में दी जाएगी या पीपीएफ खाते में जमा की जाएगी। जो कर्मचारी 31 मार्च 2025 के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं या 30 अप्रैल 2026 तक सेवानिवृत होने वाले हैं, उन्हें पूरी राशि नकद दी जाएगी। अनुशासनिक कार्यवाही या अपराधिक मुकदमे में दंडित कर्मियों को बोनस नहीं मिलेगा।
बोनस दिए जाने का निर्णय कर्मचारियों के परिश्रम और निष्ठा के प्रति राज्य सरकार की सराहना का प्रतीक है। प्रदेश की प्रगति में कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है और सरकार हर स्तर पर उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। दीपावली से पहले यह आर्थिक लाभ कर्मचारियों के परिवारों के लिए आनंद और उत्साह लेकर आएगा। - योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री
वर्ष 2024-25 के लिए बोनस भुगतान संबंधी आदेश जारी