यूपी में नौकरी कर रहे बिहार के लोगों को 06 व 11 नवंबर को अवकाश, देखें शासनादेश
लखनऊ। बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए छह नवंबर व 11 नवंबर को होने वाले मतदान में शामिल होने के लिए यूपी में नौकरी कर रहे बिहार के निवासियों को अवकाश दिया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सरकारी कार्यालयों, निजी कार्यालयों व दैनिक श्रमिकों तक को सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। नियोक्ता छुट्टी के दिन का उनका वेतन नहीं काटेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से इस संबंध में राज्य सरकार को भेजे गए पत्र का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे मतदाताओं के नियंत्रक प्राधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।