Searching...
Wednesday, December 24, 2025

NPS में 7 नए बदलावों से कर्मियों की जेब में अधिक रकम आएगी

NPS में 7 नए बदलावों से कर्मियों की जेब में अधिक रकम आएगी


पेंशन नियामक संस्था पीएफआरडीए ने हाल ही में राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) से जुड़े नियमों में कई अहम बदलाव किए हैं। इसके तहत निवेशकों के लिए कई नए विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। इससे उनके हाथ में अधिक नकदी आएगी और वे अपनी पेंशन योजना बेहतर ढंग से नियोजित कर पाएंगे। इसके अलावा वे अब लंबे समय तक इस योजना में बने रह सकते हैं।


1. अब 85 की उम्र तक एनपीएस में रह सकेंगे
पहले एनपीएस में बने रहने की अधिकतम उम्र 75 साल थी अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 85 साल कर दिया है। यानी सदस्य अब तक 85 साल की आयु तक एनपीएस में निवेश कर सकते हैं।


2. पेंशन के लिए सिर्फ 20% रकम जरूरी
निजी कर्मचारियों के लिए कुल कोष के 40% हिस्से से पेंशन प्लान यानी एन्यूटी खरीदने की बाध्यता खत्म कर दी गई है। अब सदस्य सेवानिवृत्त होने पर न्यूनतम 20% हिस्सा एन्युर्टी में लगा सकते हैं।


3. ये विकल्प भी मिलेंगे
अगर किसी सदस्य के एनपीएस खाते में कुल जमा राशि 8 लाख रुपये या उससे कम है, तो वह पूरी रकम एक साथ निकाल सकता है। ऐसा नहीं करने पर ये विकल्प मिलेंगे। सरकारी कर्मी 40% कोष से एन्यूटी ले सकते हैं। वहीं, निजी कर्मी 20% हिस्सा एन्यूटी में लगा सकते हैं।


4. किस्तों ले सकेंगे राशि
एनपीएस में किस्तों में रकम निकालने का विकल्प मिलेगा। ये सुविधा उन निवेशकों के लिए है, जिनका कुल कोष 8 से 12 लाख रुपये के बीच है। ऐसे निवेशक छह लाख रुपये एकमुश्त निकाल सकते हैं और बाकी रकम सिस्टेमैटिक यूनिट रिडम्प्शन (एसयूआर) के जरिए किस्तों में ले सकते हैं।


5. एसयूआर सुविधा को ऐसे समझें


1. सरकारी कर्मियों के लिए विकल्प

6 लाख रुपये एकमुश्त निकालें और बाकी रकम छह साल तक किस्तों में लें। 
या
6 लाख नकद निकालें और बाकी रकम से पेंशन प्लान खरीदें। या
कुल फंड का 60% हिस्सा कर मुक्त निकालें और कम से कम 40% से एन्युटी खरीदे।


2 निजी कर्मियों के लिए विकल्प

6 लाख रुपये एकमुश्त निकाले और बाकी रकम छह साल तक किस्तों में ले। 
या
6 लाख रुपए निकाले और बाकी रकम से पेंशन प्लान खरीदें। या
कुल फंड का 80% हिस्सा निकाल सकते हैं और सिर्फ 20% एन्यूटी में लगाना होगा


6. चार बार आंशिक निकासी संभव होगी
अब एनपीएस सदस्य 60 साल या सेवानिवृत्ति से पहले अधिकतम चार बार आंशिक निकासी कर सकेंगे। पहले ये सीमा तीन बार थी। यह भी ध्यान रखना होगा कि दो निकासी के बीच कम से कम चार साल का अंतर होना जरूरी है


7. 60 के बाद भी निकासी का विकल्प
जो लोग 60 साल के बाद भी योजना में बने रहना चाहते हैं, वो भी समय-समय पर रकम निकाल सकेंगे। इसमें दो निकासी के बीच तीन साल का गैप जरूरी होगा और आप अपने योगदान का अधिकतम 25% ही निकाल सकेंगे।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्चतम न्यायालय उच्‍च शिक्षा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्सा प्रतिपूर्ति चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मंहगाई भत्ता मत्‍स्‍य महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स