लखनऊ । यूनिट प्रदेश में करीब आठ लाख लोग आवेदन के महीनों बाद भी राशन कार्ड को तरस रहे हैं। इनके आवेदन जिला पूर्ति अफसरों के पास पेंडिंग हैं। यह हाल तब है, जब प्रदेश में राशन कार्ड की करीब 47 लाख खाली हैं। इस पर शासन ने नाराजगी जताते हुए जिला पूर्ति अधिकारियों को सत्यापन कर नए कार्ड बनाने के निर्देश दिए है। अपर खाद्य आयुक्त सत्यदेव ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को भेजे पत्र मों बताया है कि समीक्षा में राशन कार्ड के 8,17,091 आवेदन पेंडिंग मिले हैं। उन्होंने जल्द कार्ड न बनने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
16,01,768 यूनिट शहरी क्षेत्रों में खाली
31,94,606 यूनिट ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त
10 जिलों में ज्यादा पेंडेंसी
सीतापुर, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और रामपुर
10 जिलों में सबसे ज्यादा खाली यूनिटः
कानपुर नगर, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, गाजियाबाद, आगरा, बदायूं, संभल, अलीगढ़, प्रयागराज और आजमगढ़