आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका, रिटर्न भरने के लिए एक दिन का और मौका दिया आयकर विभाग ने
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई भारी दिक्कत के बाद अंतिम तिथि मंगलवार तक बढ़ा दी है। यानी लोगों के पास रिटर्न भरने के लिए एक दिन का और मौका है। इससे पहले सोमवार को आयकर विभाग ने कहा कि 7 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। ई-फाइलिंग पोर्टल पर भारी ट्रैफिक के कारण लोग परेशानियों से जूझते रहे।
आयकर विभाग ने बताया कि जिन लोगों ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए रिटर्न दाखिल नहीं किए हैं, वे मंगलवार रात 12 बजे तक ऐसा कर सकते हैं। 17 सितंबर से जुर्माने के साथ आईटीआर फाइल करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
समय पर आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करना इस साल और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। यदि कोई करदाता इस तिथि के बाद रिटर्न दाखिल करता है तो उसे विलंब शुल्क और जुर्माना देना होगा। जिन खातों का ऑडिट होना जरूरी है, वे 31 दिसंबर 2025 तक विलंबित रिटर्न दाखिल कर सकते हैं, लेकिन उस पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.
विलंबित रिटर्न पर सिर्फ जुर्माना ही नहीं, बल्कि देय कर (बकाया) पर हर महीने 1% ब्याज भी देना होगा, जो न्यूनतम आयकर अधिनियम की धारा 234A के तहत आता है. यदि किसी करदाता की आय 5 लाख रुपये से कम है, तो उस पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा, लेकिन इससे अधिक आय वालों के लिए यह राशि 5,000 रुपये तक हो सकती है.
समय से आयकर रिटर्न भरना न सिर्फ कानूनी जिम्मेदारी है, बल्कि इससे वित्तीय लेनदेन (लोन, क्रेडिट कार्ड, वीजा आदि) में भी आसानी होती है। इसे समय पर न भरना कई महत्वपूर्ण लाभों से वंचित कर सकता है और आयकर विभाग भविष्य में नोटिस भेज सकता है.
अतः सभी करदाताओं को समय सीमा से पहले अपना ITR दाखिल करना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान, ब्याज और कानूनी परेशानी से बचा जा सके.