दिवाली से पहले रेलवे के 10.9 लाख कर्मियों को 78 दिन का बोनस दिए जाने का का आदेश जारी
नई दिल्ली। कैबिनेट ने 10.91 लाख रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता-आधारित बोनस (पीएलबी) को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गैर राजपत्रित रेलवे कर्मचारी के लिए पीएलबी की अधिकतम देय राशि 17,951 रुपये है। इस पर 1,865.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बोनस लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन पॉइंट्स मैन, ग्रुप सी के कर्मचारी, ट्रैक का रखरखाव करने वाले कर्मचारी, ट्रैक मेंटेनर को दिया जाएगा। बोनस दिवाली से पहले ही दे दिया जाएगा, जिससे त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को राहत मिलेगी।