नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सात करोड़ से अधिक अंशधारकों को सभी प्रमुख सेवाओं व खाते से जुड़ी जानकारियां अब एक ही पोर्टल पर एक ही लॉग-इन के जरिये मिलेंगी। ईपीएफओ ने अधिक पारदर्शी, सरल और उपयोगकर्ता अनुकूल सेवाओं के लिए कई सुधार किए हैं।
इसके लिए पासबुक लाइट सुविधा को ईपीएफओ पोर्टल का हिस्सा बनाया गया है। इससे अंशधारक ईपीएफइंडिया के यूनिफाइड पोर्टल पर अपने अंशदान, निकासी और शेष राशि का संक्षिप्त विवरण देख सकेंगे। पासबुक पोर्टल पर अलग से लॉग-इन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को यह सुविधा जारी करने के मौके पर कहा, पीएफ के स्थानांतरण में पारदर्शिता के लिए एनेक्सचर-के (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) को भी ऑनलाइन डाउनलोड करने योग्य बना दिया गया है।