Searching...
Thursday, December 16, 2021

यूपी : 31 दिसंबर 2001 तक के तदर्थ कर्मचारी होंगे नियमित, शासन ने नियमावली में संशोधन कर जारी की अधिसूचना

यूपी सरकार ने तदर्थ नियुक्तियों के सहारे नौकरी करने वालों को दी बड़ी राहत,  दिसंबर 2001 तक के तदर्थ सेवा वाले होंगे नियमित

यूपी :  31 दिसंबर 2001 तक के तदर्थ कर्मचारी होंगे नियमित, शासन ने नियमावली में संशोधन कर जारी की अधिसूचना 


 लखनऊ : सरकारी विभागों में लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर के पदों पर तदर्थ रूप से 31 दिसंबर 2001 तक नियुक्त ऐसे व्यकित जो नियमित नियुक्ति के लिए अपेक्षित अर्हताएं रखते हों और जिन्होंने तीन वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो, अब विनियमित हो सकेंगे।

कैबिनेट की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश (उप्र लोक सेवा आयोग के क्षेत्र के बाहर) तदर्थ नियुक्तियों का विनियमितीकरण (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2021 की अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब है कि पहले लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर के पदों पर तदर्थ रूप से नियुक्त व्यक्तियों के विनियमितीकरण के लिए 30 जून, 1998 कट आफ डेट निर्धारित थी।


31 दिसंबर 2001 नियमित करने की कटऑफ तिथि

30 जून 1998 तक तदर्थ पर नियुक्ति पाने वालों को स्थाई का नियम है


राज्य मुख्यालय : राज्य सरकार ने तदर्थ नियुक्तियों के सहारे नौकरी करने वालों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश के सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थाओं में 31 दिसंबर 2001 तक नियुक्त तदर्थ सेवा वालों को विनयमित करने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इसके लिए उत्तर प्रदेश (उप्र लोक सेवा आयोग के क्षेत्र से बाहर) तदर्थ नियुक्तियों का विनियमितीकरण (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2021 को मंजूरी दे दी है। प्रदेश के सरकारी संस्थानों और सहायता प्राप्त स्कूलों में जरूरत के आधार पर पहले तदर्थ के आधार पर नियुक्तियां करने की सुविधा दी गई थी। समय-समय पर इन तदर्थ सेवा वालों को स्थाई किया जाता रहा है। कार्मिक विभाग की नियमावली के मुताबिक 30 जून 1998 तक तदर्थ पर नियुक्ति पाने वालों को स्थाई करने की व्यवस्था थी, लेकिन संविदा, दैनिक वेतन भोगियों और वर्कचार्ज कर्मियों को 31 दिसंबर 2001 तक नियमित करने की कटऑफ डेट रखी गई।

इसको लेकर तदर्थ सेवा वाले हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए। उनकी मांग थी कि उन्हें भी नियमित करने के लिए 31 दिसंबर 2001 तक का कटऑफ रखा जाए। कार्मिक विभाग ने इसके आधार पर ही लोक सेवा आयोग से बाहर वाले पदों पर इस अवधि तक तदर्थ नियुक्तियां पाने वालों को विनियमित करने का फैसला किया है। इससे प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में तदर्थ सेवा पर कार्यरत कर्मियों और शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी। कार्मिक विभाग इस संबंध में जल्द ही संशोधित नियमावली जारी करेगा। इसके बाद नियमित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मकान किराया भत्‍ता मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स