Searching...
Monday, October 25, 2021

01 जुलाई 2021 से केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 31% किये जाने सम्बन्धी वित्त मंत्रालय का आदेश जारी

7:47 PM
01 जुलाई 2021 से केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 31% किये जाने सम्बन्धी वित्त मंत्रालय का आदेश जारी।

केंद्रीय कर्मियों  को दिवाली से पहले एक और तोहफा, 31% DA के साथ एरियर भी मिलेगा



केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये दिवाली अच्छी जाने वाली है. ठीक दिवाली से पहले केंद्रीय कैबिनेट (Modi Cabinet) ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 3 फीसदी बढ़ाकर तोहफा दिया. ये महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू किया गया है. इससे पहले 28 फीसदी की दर से DA का पैसा मिल रहा था. अब एक और दिवाली गिफ्ट (Diwali gift for CG employees) उनके नाम होने वाला है. जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ एरियर भी मिलेगा. केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी DA के साथ एरियर का भी भुगतान किया जाएगा.


अक्टूबर में आएगा बढ़े हुए डीए और एरियर का पैसा

केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को अक्टूबर से बढ़े हुए DA का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा. 31 फीसदी के हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक, 31 फीसदी Dearness allowance 1 जुलाई से लागू किया गया है. मतलब केंद्रीय कर्मी को 1 जुलाई से 31 फीसदी DA का पैसा मिलेगा. मतलब 3 महीने के एरियर (DA Arrear news) का भी पैसा उन्हें दिया जाएगा. जुलाई, अगस्त, सितंबर के महीने में 28 फीसदी की दर से पैसा मिला है. वहीं, अब अक्टूबर की सैलरी में 31 फीसदी डीए के साथ पैसा आएगा और 3 महीने के एरियर का भी भुगतान होगा.


1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के मुताबिक, 31 फीसदी DA और एरियर (DA arrear payment) के भुगतान से सरकारी खजाने पर 9488.74 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. जनवरी 2020 में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा था. फिर जून 2020 में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और जनवरी 2021 में यह 4 फीसदी बढ़ा. हालांकि, कोरोना की वजह से सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक के तीन महंगाई भत्ते (Mehngai Bhatta) की बढ़ोतरी को फ्रीज कर दिया था. जुलाई में सरकार ने इसे 28 फीसदी दर से एक साथ जारी किया था. इसमें 11 फीसदी का इजाफा किया गया था.


6480 रुपए बढ़ी सैलरी

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में साल में दो बार इजाफा होता है. अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपए है तो उसे महंगाई भत्ते के तौर पर अभी 5,040 रुपए मिल रहे हैं. ये रकम मूल वेतन का 28 फीसदी है. DA में 3 फीसदी इजाफे के बाद कर्मचारी को डीए के तौर पर 5,580 रुपए मिलेंगे. मतलब इसमें 540 रुपए का इजाफा होगा. मूल वेतन बढ़ने से महंगाई भत्ते की कुल रकम में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. सालाना आधार पर देखें तो सैलरी में 6480 रुपए बढ़ेंगे.


साल में दूसरी बार बढ़ाया गया DA

कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) के चलते साल 2020 मई महीने में महंगाई भत्ते को फ्रीज किया गया था. लेकिन, उसके बाद जुलाई 2021 में इसे बहाल किया गया. जुलाई में सरकार ने 11 फीसदी DA बढ़ाकर 28 फीसदी करने को मंजूरी दी थी. इसके बाद फिर जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ते (DA kab milega) को अक्टूबर में मंजूरी दी गई है. इस तरह यह 31 फीसदी पहुंच गया. हालांकि, 18 महीने के डीए एरियर का भुगतान नहीं किया गया है और न ही इस पर अब तक कोई अंतिम फैसला हो सका है. सरकार पहले भी साफ कर चुकी है कि 18 महीने का एरियर पर कोई विचार नहीं किया गया है.






 

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मकान किराया भत्‍ता मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स