Searching...
Wednesday, December 2, 2020

बिना फॉर्म-16 के ऐसे फाइल करें आईटीआर, जानिए कैसे?

बिना फॉर्म-16 के ऐसे फाइल करें आईटीआर, जानिए कैसे? 


अगर आपकी कंपनी ने कोरोना काल में बोरिया बिस्तर समेट लिया है या फिर आपने बिना औपचारिकताएं पूरी किए ही कंपनी छोड़ दी है, तो आपको फॉर्म-16 (how to file itr) नहीं मिल पाएगा। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या बिना फॉर्म-16 के भी आईटीआर फाइल (itr without form-16) किया जा सकता है? आइए जानते हैं कैसे होता है ये। ध्यान रखने की बात है कि आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख (last date to file itr) 31 दिसंबर है।
    

आईटीआर फाइल करते वक्त सबसे अहम दस्तावेज होता है फॉर्म-16, जिसके बिना आईटीआर फाइल (how to file itr) करना तो नामुमकिन सा लगता है। इसी से ये साफ होता है कि ग्रॉस सैलरी क्या है। लेकिन कोई ऐसा भी साल हो सकता है जब आपको फॉर्म-16 ना मिले। ऐसा तब हो सकता है जब किसी वजह से आपकी कंपनी अपना कारोबार समेट कर चली जाए या फिर किसी वजह से आप अपनी पुरानी कंपनी को औपचारिकताएं पूरी किए बिना ही छोड़ दें। ध्यान रखने की बात है कि आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख (last date to file itr) 31 दिसंबर है। तो सवाल ये उठता है कि क्या बिना फॉर्म-16 के भी आईटीआर फाइल (itr without form-16) किया जा सकता है? जी, बिल्कुल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे।


1- सारी सैलरी स्लिप इकट्ठा करें (मतलब आमदनी जोड़ें)
फॉर्म-16 की गैर मौजूदगी में सबसे पहला काम ये करना होगा कि आपको अपनी सारी सैलरी स्लिप इकट्ठा करनी होंगी। इसी से ग्रॉस इनकम पता चलेगी। यहां एक बात ध्यान रखें कि आपकी नेट टैक्सेबल इनकम में सिर्फ आपकी तरफ से प्रोविडेंट फंड में दिए गए योगदान का हिस्सा होता है, ना कि एंप्लॉयर की तरफ से दिए गए पीएफ का। टैक्सेबल इनकम जानने के लिए आपको अपनी ग्रॉस इनकम में से तमाम तरह के निवेश और मिलने वाले डिडक्शन घटाने होंगे।


2- टीडीएस का कैल्कुलेशन करें
अपनी सैलरी पर हुए टीडीएस कैल्कुलेशन के लिए फॉर्म 26एएस देखें, जिसमें आपकी सैलरी पर लगे टीडीएस की जानकारी होती है। यह सुनिश्चित कर लें कि जितना टैक्स आपकी सैलरी स्लिप में है और जितना फॉर्म-26एएस में दिख रहा है वह समान है। आप यह खबर शासनादेश डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। आंकड़े अगर एक समान ना आएं तो एक बार पुरानी कंपनी से मदद ली जा सकती है, ताकि ये पता चल सके कि सैलरी में और फॉर्म-26एएस में अलग-अलग टैक्स क्यों दिख रहा है।


3- टैक्स एक्जेम्प्शन और डिडक्शन क्लेम करें
आपको मिलने वाले तमाम भत्ते जैसे ट्रांसपोर्ट अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, मेडिकल अलाउंस आदि को सैलरी से कम करें। साथ ही 50 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलता है। इसके अलावा सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट क्लेम करें। सेक्शन 80डी के तहत हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स छूट क्लेम करें। इसके अलावा और भी जो निवेश किया हो या खर्चा किया हो, जिस पर टैक्स छूट मिल सकती है, वह सब क्लेम करें।


4- टैक्स कैल्कुलेशन और सबमिशन
ये सब करने के बाद आपके सामने टैक्सेबल इनकम आ जाएगी। आप इस पर टैक्स कैल्कुलेट कर के भरें दें, अगर जरूरत हो तो। अगर पहले ही अधिक टैक्स भर दिया है तो वह आईटीआर भरने के बाद वापस आ जाएगा। कितना टैक्स देना है, इसका कैल्कुलेशन अपने आप ही आईटीआर फॉर्म में दिखने लगेगा। ध्यान रहे आईटीआर भरने के बाद ई-वेरिफिकेशन जरूर कराएं।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स