Searching...
Friday, March 16, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 16 मार्च 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 16 March 2018 UP Government

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 15 Mar 2018 (7.01 P.M.) to 16 Mar 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-29/2018/314/सोलह-2-2018-46(9)/1996डा0 अम्‍बेडकर इंस्‍टीद्यूट ऑफ टेक्‍नालॉजी फॉर हैण्‍डीकैप्‍ड, उ0प्र0, कानपुर में निदेशक के रिक्‍त पद पर नियुक्ति के संबंध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-532/2018/415जे0/22-5-18-208एचआरसी/2014जिला कारागार, हरदोई के विचाराधीन बंदी राम चन्द्र पुत्र राम भजन भुर्जी की दिनांक 30-08-2014 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-29365/24/36/2014-जेसीडी, दिनांक 16-11-2017 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्थ् उत्तराधिकारी को रू0 1,00,000/-(रूपये एक लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-533/2018/409जे0/22-5-18-33एचआरसी/2014जिला कारागार, सहारनपुर के सिद्धदोष बंदी मदन मोहन पुत्र गोपाल सिंह की दिनांक 24-01-2014 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-8419/24/64/2014-जेसीडी, दिनांक 11-12-2017 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0 1,00,000/-(रूपये एक लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-534/2018/441जे0/22-5-18-189एचआरसी/2016जिला कारागार, मुजफ्फरनगर के सिद्धदोष/विचाराधीन बंदी चन्द्रहास पुत्र बाबू की दिनांक 23/24-06-2016 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-26132/24/57/2016-जेसीडी, दिनांक 19-12-2017 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0 3,00,000/-(रूपये तीन लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-535/2018/341जे0/22-5-18-202एचआरसी/2016जिला कारागार, खीरी के सिद्धदोष बंदी मो0 हासिम पुत्र रज्जाक की दिनांक 30-06-2016 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-24716/24/46/2016-जेसीडी, दिनांक 15-11-2017 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्‍थ उत्तराधिकारी को रू0 3,00,000/-(रूपये तीन लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीथकृति के सम्बन्ध में।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-236/2018/949/71-2-18-के0एस0-01/2014वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद लखनऊ में उच्च0 स्तेरीय कैंसर संस्थाथन की स्थाेपना हेतु वित्तीाय स्वी0कृति के संबंध में।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-237/2018/953/71-2-18-के0एस0-01/2014वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या्-83 से जनपद लखनऊ में उच्चउ स्तथरीय कैंसर संस्थािन की स्थाापना हेतु वित्तीषय स्वीकृति के सम्ब1न्धम में।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-225/2018/आ0मि0-67/96-आयुष-2-2018-27(आ0मि0)/2017राजकीय के0जी0के0 होम्‍योपैथिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्‍सालय, मुरादाबाद में सिविल कार्य हेतु धनराशि स्‍वीकृत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-227/2018/688/96-आयुष-2-2018-9(बी)/2007 टी0सी0वित्‍तीय वर्ष 2017-18 मेें जनपद गोरखपुर में राजकीय होम्‍योपैथिक मेडिकल कालेज के भवन निर्माण हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध मेें।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-229/2018/आ0मि0-162/96-आयुष-2-2018-39/2016टी0सी0राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में आयुष्‍ा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं हेतु धनराशि की स्वीकृति।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-230/2018/आ0मि0-161/96-आयुष-2-2018-39/2016 टी0सी0राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्‍तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में आयुष्‍ा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं हेतु धनराशि की स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-911/2018/72/23-9-2018-51नाबार्ड(सेतु)/2016नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अन्तर्गत अनुदान संख्या-57/83 मद में वित्तीय वर्ष 2017-18 में चालू सेतु कार्यो हेतु धनराशि का आवंटन ।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-518/2018/44आ0/23-5-18-50(95)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-55, पूंजीलेखा के लेखाशीर्षक 4059-80-051-21-00-24 ''निरीक्षण भवनों/सर्किट हाउसों का विस्तार/जीर्णोद्धार/निर्माण'' (चालू कार्य) के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में निरीक्षण भवनों के निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
14कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-310/2018/189जेएल/22-3-18-800(119)/2017केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध बंदी योगेश गंगवार उर्फ फौजी पुत्र श्री भगवानदास कुर्मी, निवासी-इन्द्रपुरी, मवैया, थाना-मोहनलालगंज, जनपद-लखनऊ को पत्नी के उपचार हेतु पैरोल (दण्ड का अस्थाई निलम्बन) की स्वीकृति।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1430/2018/219/23-14-2018-107आ0पू0वि0नि0/13पूर्वान्चाल विकास निधि (राज्यां श) अनुदान संख्याो-83 के अन्तषर्गत जनपद-बलिया की स्वीवकृत 03 परियोजनाओं के अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु वित्ती य वर्ष 2017-18 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
16चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-245/2018/1001/71-2-2018-आरएम-9/2011शासनादेश संख्याव-38/2018/860/71-2-18-आर0एम0-9/2011 का शुद्धि-पत्र
17ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-241/2018/501/92-2-2018-87(जांच)/2016श्री एन0के0 त्रिपाठी, तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता , ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड-चित्रकूट सम्प्रति सेवानिवृत्त के विरूद्ध संस्थित अनुशासनिक कार्यवाही को समाप्‍त किये जाने के संबंध मे।
18ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-242/2018/428/92-2-2018-75जॉच/2017श्री मनोज कुमार गर्ग, तत्काकलीन अधिशासी अभियन्ता्, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड -शामली सम्प्र ति प्रखण्डत-रामपुर के विरूद्व उ0प्र0 सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली,1999 के नियम-7 के अंतर्गत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करने के संबंध में।
19सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-13 ( विविध )1/2018/421/बीस-13-वि-2018-1(विविध)/18समस्‍त शासकीय कार्यों हेतु एक ही यूनीकोड मंगल फाण्‍ट का प्रयोग सुनिश्चित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
20कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग13/2018/574/67-कृशिअ-18-500(23)/03कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ के अंतर्गत स्थापित कालेज ऑफ वेटनरी सांइस में वेटनरी पॉलीक्लीनिक के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
21समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 340/2018/676/26-3-2018-10(8)/2015वित्तीय वर्ष 2017-18 में अतिपिछडे़ अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में एकीकृत विकास योजनान्तर्गत अवशेष धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
22समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 341/2018/612/26-3-2018-4(97)/93चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 की अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत अत्याचारों से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता हेतु अनुपूरक मांग के माध्यम से प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
23दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 32/2018/23/65-3-2018-16/18विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा-14(1)(सात) के अनुसार विश्वविधालय की कार्य परिषद में सदस्य नामांकन के सम्बन्ध में।
24चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-231/2018/आ0मि0-141/96-आयुष-2-2018-39/2016 टी0सी0राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में आयुष्‍ा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
25दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 29/2018/35/65-2-2018"सुगम्य भारत अभियान" के अन्तर्गत चयनित जनपद-आगरा के चिन्हित भवनों को बाधारहित बनाने के संबंध में धनराशि का आंवटन।
26दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 212/2018/3224/65-2-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में लेखाशीर्ष-2235-02-101-03-मुख्यालय/मण्डलीय/जिला कार्यालयों का अधिष्ठान-16- व्यावसायिक तथा विशेष सेवाओं के लिए भुगतान मद में पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराया जाना
27श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 23/2018/400/36-2-2018/3(जी)/2018उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के संबंध में ।
28सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-1 (अधि0)1/2018/548/बीस-1-ई-2018-यू०ओ०-15/18वित्‍त विभाग के अनुभागों के मध्‍य कार्य बंटवारा विषयक।
29राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-449/2018/आ-230 /बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
30अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग8/2018/428/87-अति0ऊ0स्रो0वि0/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत कार्यक्रम के आयोजनागत पक्ष में जिला योजना के एस0सी0पी0 की अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत सोलर स्ट्रीट लाईट संयत्रों की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
31अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग9/2018/423/87-अति0ऊ0स्रो0वि0/2018पं0 दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
32अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग10/2018/444/87-अति0ऊ0स्रो0वि0/2018सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत स्थापित हो रही परियोजनाओं से उत्पादित विद्युत को यूपीपीसीएल द्वारा क्रय करने के लिये प्रोत्साहन धनराशि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
33गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-746/2018/2081/6-पु-7-2017-83/2016जनपद बलरामपुर एवं बहराइच के आवासीय भवनो के निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने हेतु डी०पी०आर०/पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति ।
34सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-445/2018/76/18-27-सिं0-4वाल्मी , उतरेठिया, लखनऊ के परिसर में अध्यासित पैक्ट द्वारा वाल्मी को किराया भुगतान के सम्बन्ध में।
35सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-926/2018/3316/17-27-सिं-9जनपद झॉसी के मातन मंन्दिर तालाब के गहरीकरण की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
36सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-927/2018/4076/18-27-9जनपद महोबा के बेलासागर जलाशय की पुनर्स्थापना परियोजना की प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध् में।
37सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-928/2018/810/18-27-सिं-9पहाड़ी बांध परियोजना की वित्‍तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
38सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-929/2018/809/18-27-सिं-9जनपद झांसी में पथरई बांध की पुनरीक्षित परियोजना (भूमि, मुआवजा और पुनर्वास के अवशेष) की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
39दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 213/2018/3220/65-2-2018वित्ती य वर्ष 2017-18 में लेखाशीर्ष-2235-02-101-03-मुख्यालय/मण्डलीय/जिला कार्यालयों का अधिष्ठान-04-यात्रा व्यय मद में पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराया जाना
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-672/2018/3188/पांच-6-18-5(43)/10 टी0सी0डा0 राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, गोमती नगर, लखनऊ में नये ओ0पी0डी0 एवं वार्ड ब्लाक के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर् 0-123.21 लाख की वित्तीिय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-677/2018/316/पांच-6-18-38(नि0)/15वित्तीय वर्ष 2017-18 में सामु0स्वा0केन्द्र, संसारीपुर, नेदुला एवं मऊआइमा जनपद इलाहाबाद के भवन निर्माण (चालू अंश जिला योजना) के अन्तर्गत पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
42चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-678/2018/3189/पॉच-6-2018-09(नि0)/16वित्तीय वर्ष 2016-17 में जनपद उन्नाव के ग्राम व परगना मौरावां तहसील पुरवा में 100 शैय्या संयुक्त् चिकित्सालय के भवन निर्माण की पुनरीक्षित लागत की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-679/2018/103 /पॉच-6-2018-26(निर्माण)/17वित्तीय वर्ष 2017-18 में बाबू मोहन सिंह, जिला चिकित्सा्लय, देवरिया में सेन्ट्रल मेडिकल गैस पाइप लाइन की स्थापना किये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
44चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-680/2018/2956/पॉच-6-17-36(नि0)/15वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला पुरूष/महिला चिकित्सा लयों में सुधार-विस्तार व नवीनीकरण योजना के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय रायबरेली में 10 शैययायुक्ता एवं 05 वेन्टी1लेटर युक्त् पीडियाट्रिक आई.सी.यू. के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बरन्ध. में।
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-681/2018/456/पांच-6-18-78(निर्माण)/16जिला पुरूष/महिला चिकित्सालयों में सुधार-विस्तार एवं नवीनीकरण योजना के अन्तर्गत स्‍वामी कल्याण देवी राजकीय जिला चिकित्साीलय (पुरूष) एवं जिला महिला चिकित्सा्लय, मुजफ्फरनगर के आन्तरिक सड़के एवं ना‍लियों के सुदृढ़णीकरण हेतु रू0-92.67 लाख वित्तीय स्वींकृति निर्गत किये जाने किये जाने के सम्बन्ध में।
46उद्यान विभाग / खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग1/2018/58/58-2-2018वित्ती्य वर्ष 2017-18 के लिए अनुदान संख्या-10 के अन्तर्गत लेखाशीर्षक-2401-119-04-412-फूड एक्पो, मेले, प्रदर्शनी आदि का आयोजन योजनान्तर्गत धनराशि रू0-40.00 लाख की व्‍यवस्था मुख्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण मिशन योजना में हो रही बचतों के सापेक्ष पुर्नविनियोग के माध्यम से कराये जाने के संबंध में।
47ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-243/2018/157/92-2-2018-18(जॉच)/2016श्री श्याम बाबू गुप्ता तत्कालीन सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड बांदा सम्प्र्ति प्रखण्ड-ललितपुर के विरूद्ध संस्थित अनुशासनिक कार्यवाही को बिना किसी दण्ड के समाप्त् किये जोन के संबंध में।
48न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)35/2018/यू0ओ0 30/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-96 जी/2000- न्यााय-2प्रदेश के नवसृजित 03 जनपद न्यायालयों के सी0जे0एम0 के उपयोगार्थ 03 नये महेन्द्रा बोलेरो वाहन के क्रय हेतु तथा 18 पुराने जनपद न्या‍यालयों के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट/ विशेष मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट के उपयोगार्थ निष्प्रयोज्य वाहन के स्थान पर 18 नये महेन्द्रा बोलेरों वाहनों के क्रय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
49सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-930/2018/651/18-27-सिं-9सहभागी सिंचाई प्रबन्धन अधिनियम-2009 को लागू करने के लिए कुलाबा समिति परियोजना की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
50सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-276/2018/289/सत्तार्इस-सिं-2-2018-173 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ में चमरौरा ड्रेन के किमी0 23.977 पर डी0आर0बी0 का निर्माण कार्य की परियोजना पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
51अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-34/2018/संख्या-579/52-3-18-बजट(16)/2015टी0सी0केन्द्र पुरोनिधानित मदरसा/मकतब शिक्षा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा लाट सं0-456 हेतु वर्ष 2015-16 हेतु स्वीकृत प्रथम किश्त की धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
52पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 224/2018/997/सैंतीस-2-2018-1(35)/2014टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में पशु चिकित्सा) पालीक्लीनिक की स्थापना-आर.आई.डी.एफ. (रा.यो.) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
53चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-682/2018/3189(क)/पॉच-6-2018-09(नि0)/16वित्तीय वर्ष 2016-17 में जनपद उन्नाव के ग्राम व परगना मौरावां तहसील पुरवा में 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण की पुनरीक्षित लागत की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
54राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-450/2018/आ-149 /बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
55कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-25/2018/104/12-2-2018-99/2017वेतन समिति (2016) के प्रथम प्रतिवेदन भाग-6 में की गयी संस्तुातियों पर लिए गए निर्णयानुसार उत्तर प्रदेश राज्यर बीज प्रमाणीकरण संस्था के कार्मिकों को दिनांक 01 जनवरी, 2016 से पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स की स्वी्कृति।
56सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1020/2018/342/सत्ताइस-10-18-03/2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद-चन्‍दौली में 01 क्‍यूसेक क्षमता के 11 अदद् राजकीय नलकूपों के निर्माण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
57शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1017/2018/482 /पन्द्रह-10-2018-12(1)/2016राजकीय इण्टर कालेज, घोरावल, जनपद-सोनभद्र में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, बाउण्ड्रीवाल व मेन गेट का निर्माण कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
58दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 33/2018/डी0एस0-16/65-3-2018-04(वि0वि0)/2012श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, पर्यटन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 शासन को डा0 शकुन्‍तला मिश्रा राष्‍ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के सामान्य परिषद के सदस्य के रूप में नामनिर्दिष्ट किये जाने के संबंध में।
59सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-447/2018/724/18-27-सिं0-4जनपद शामली में नव निर्मित जिला मुख्यालय के मध्य पड़ने वाली मुख्य् पूर्वी यमुना नहर के कि0मी0 105.425 से कि0मी0 115.500 तक आवश्यक कार्यों की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
60कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-536/2018/418जे0/22-5-18-52एचआरसी/2013जिला कारागार, सहारनपुर के विचाराधीन बंदी संजय उर्फ संजू पुत्र श्री संतराम की दिनांक 24-02-2013 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-6696/24/64/2013-जेसीडी, दिनांक 11-12-2017 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0 3,00,000/-(रूपये तीन लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
61चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-141/2018/710/71-1-2018-जी-25/2013वित्तीय वर्ष 2017-18 में पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट, कन्नौज के निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
62चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-142/2018/723/71-1-2018-जी-476/2012वित्तीय वर्ष 2017-18 में मेडिकल कालेज, कन्नौज परिसर में हृदय रोग अस्प‍ताल के निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
63चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-143/2018/1010/71-1-2018-जी-136/2014वित्तीय वर्ष 2017-18 में मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय आगरा में स्थित 12 नं0 माड्यूलर ओ0टी0 के उच्ची‍करण हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
64चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-144/2018/712/71-1-2018-जी-475/2012वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या -31 में मेडिकल कालेज, कन्‍नौज परिसर में कैंसर अस्पताल के निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
65चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-145/2018/478/71-1-2018-जी-205/2007वित्तीय वर्ष 2017-18 में मेडिकल कालेज, आगरा में सर्जरी एवं एलाईड स्पेशिलिटी ब्लाक के निर्माण हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
66चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-146/2018/968/71-1-2018-जी-292/2013वित्तीेय वर्ष 2017-18 में मेडिकल कालेज गोरखपुर में माड्यूलर ओ0टी0 के उच्चीकरण हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
67चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-147/2018/967/71-1-2018-जी-555/2012वित्तीय वर्ष 2017-18 में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज, झॉसी में 500 बेडेड अस्पताल के विस्तांरीकरण हेतु अनुदान संख्या्-31 के अंतर्गत प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीक़ृति के संबंध में।
68लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-910/2018/111/23-9-2018-07नाबार्ड(स0मा0)/2018वित्ती्य वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 के अधीन नाबार्ड वित्त् पोषित आर0आई0डी0एफ0-23 योजनान्तर्गत ग्रामीण सम्पर्क मार्गो के नवनिर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मकान किराया भत्‍ता मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स