Searching...
Tuesday, March 13, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 13 मार्च 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 13 March 2018 UP Government

7:00 PM
Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 12 Mar 2018 (7.01 P.M.) to 13 Mar 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-118/2018/871/सोलह-1-2018राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, मैनपुरी के भवन निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
2परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 318/2018/704/30-3-18-6बी/2014उत्‍तर प्रदेश सड़क सुरक्षा कोष नियमावली, 2014 के अन्‍तर्गत कोष प्रबन्‍धन समिति की बैठक दिनॉक 02-01-2018 के अनुमोदन के क्रम में सड़क सुरक्षा के कार्यों हेतु सिमुलेटर क्रय किये जाने की वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
3परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 319/2018/728/30-3-18-04बी/2016उत्‍तर प्रदेश सड़क सुरक्षा कोष नियमावली, 2014 के अन्‍तर्गत कोष प्रबन्‍धन समिति की बैठक दिनांक 02-01-2018 के अनुमोदन के क्रम में जनपद-कानपुर नगर एवं आगरा में इन्‍स्‍पेक्‍शन एवं सर्टिफिकेशन सेन्‍टर की स्‍थापना हेतु कार्यदायी संस्‍था का नामांकन।
4चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-134/2018/931/71-1-2018-झ-33/2018उत्तर प्रदेश के समस्‍त राजकीय मेडिकल कालेजों/संस्थानों/स्वाायत्‍तशासी संस्थाओं एवं विश्व विद्यालयों में समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-529/2018/411जे0/22-5-18-272एचआरसी/2014जिला कारागार, सुल्तानपुर के विचाराधीन बंदी सोनू पाठक उर्फ बृजेश पाठक पुत्र श्री राम सुन्दर की दिनांक 04-11-2014 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-41989/24/70/2014-जेसीडी, दिनांक 08-11-2017 के अनुपालन में मृतक बन्दी के निकटस्थ परिजन को रू0 1,00,000/-(रूपये एक लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वी्कृति के सम्बन्‍ध में।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-95/2018/129/23-9-2018-26नाबार्ड(ओडीआर)/2016वित्ती़य वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 के अन्‍तर्गत नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख/अन्य जिला मार्गो के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यो हेतु धनराशि अवमुक्तय किये जाने के सम्बन्ध में।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-96/2018/65/23-9-2018-04नाबार्ड(स0मा0)/2018वित्ती्य वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्यान-58 के अधीन नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0-23 योजनान्तर्गत ग्रामीण सम्पर्क मार्गो के नवनिर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-97/2018/64/23-9-2018-05नाबार्ड(स0मा0)/2018वित्ती्य वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 के अधीन नाबार्ड वित्त् पोषित आर0आई0डी0एफ0-23 योजनान्तर्गत ग्रामीण सम्पर्क मार्गो के नवनिर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1150/2018/34(1)/23-11-2017राज्य योजनान्तर्गत क्षेत्र से प्राप्त़ जनपद बुलन्दशहर में बुलन्दशहर-ताजपुर मार्ग (अन्य‍ जिला मार्ग शहरी मार्ग) के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 2.120) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
10कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग11/2018/1654/67-कृशिअ-17-400(23)/14चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के मुख्य परिसर में 105 कक्षीय ब्वायज हास्टल के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
11ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-74/2018/430/अडतीस-7-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना के क्रियान्वयन हेतु द्वितीय चरण के 08 क्लस्टर्स हेतु केन्द्रांश की धनराशि की स्वीकृति।
12समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 336/2018/592/26-3-2018मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रचार-प्रसार एवं प्रशासनिक मद में धनराशि की व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में।
13समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 337/2018/3386/26-3-2017चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-80 के अन्तर्गत 03-मुख्यालय अधिष्ठान के विभिन्न मानक मदो हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
14सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-270/2018/194/सत्तार्इस-सिं-2-2018-52 बजट/2017-18वित्तीय वर्ष 2017-18 में ए0आर्इ0बी0पी0 पोषित मद के अन्तर्गत नेपाल राष्ट्र के जनपद नवलपरासी में स्थित गण्डक नदी के दायें तट पर स्थित बी-गैप बॉंध के सड़क सुधार व किमी0 2.200 से किमी0 7.200 तक 1.5 मी0 चौड़ी काउन्टर वर्म के निर्माण की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
15ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-75/2018/514/अडतीस-7-2018वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना के क्रियान्वयन हेतु द्वितीय चरण के 08 क्लस्टर्स हेतु राज्यांश की धनराशि की स्वीकृति।
16सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-434/2018/779/18-27-सिं0-4रामगंगा, अफजलगढ़, मौदहा बांध, खो बैराज तथा हरेवली बैराज के आधुनिकीकरण, विद्युतीकरण व स्‍वचालन की परियोजना की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
17सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-435/2018/777/18-27-सिं0-4सेमरी शुद्धि‍ पत्र
18सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-271/2018/417/सत्तार्इस-सिं-2-2018-99 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद मेरठ में छोईया नाले के कि0मी0 2.535, 5.800 व किमी0 6.410 पर वी0आर0बी0 के निर्माण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
19सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-272/2018/306/सत्तार्इस-सिं-2-2018-66 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर में यमुना नदी के दॉयें किनारे पर स्थित ग्राम ढिक्का टपरी में बाढ सुरक्षा कार्यो के अपस्ट्रीम में विस्तार की कटाव निरोधक परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
20सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-273/2018/198/सत्तार्इस-सिं-2-2018-47 बजट/2017-18वित्तीय वर्ष 2017-18 में ए0आर्इ0बी0पी0 पोषित मद के अन्तर्गत नेपाल राष्ट्र के जनपद नवलपरासी में स्थित गण्डक नदी के दायें तट पर स्थित बी-गैप बांध के स्पर सं0-10ए, 10बी व 11 के शैंक की पुनर्स्थापना तथा स्पडर संख्या-12 व 14 के मध्य बायीं पटरी पर सी0सी0 डौला के निर्माण कार्य की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती्य स्वीकृति।
21चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-18/2018/542/46-1-18-1000(56)/2014राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2017-18 की कार्ययोजना के सापेक्ष कृषि विभाग द्वारा अवमुक्त धनराशि को वर्ष 2017-18 में हाईक्वाल्टी शुगरकेन फाउन्डेशन शीड एण्ड प्राईमरी शीड प्रोडेक्शन एण्ड डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम हेतु रु. 213.80 लाख तथा इनहांसिंग शुगरकेन प्रोडेक्शन इन यू.पी. हेतु रु. 51.56 लाख कुल अवमुक्‍त धनराशि रू0 265.36 लाख का व्यय/उपयोग की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में।
22समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 338/2018/615/26-3-2018पूर्व में राज्य सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना के सापेक्ष योजित कम्प्यूटर कार्मिकों के पारिश्रमिकों का भुगतान किये जाने के सम्बन्ध में।
23चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-675/2018/276/पॉच-6-18-14(उपकरण)/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद गोरखपुर के 02 नग सामुदायिक स्वाास्य्य केन्द्र , पिपरौली एवं चरगावां हेतु उपकरणों/साज-सज्जा की प्रशासकीय /वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
24कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग12/2018/1655/67-कृशिअ-17-400(23)/14चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के मुख्य परिसर में 105 कक्षीय गर्ल्‍स हास्टल के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2016-17 में वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
25संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-153/2018/सं0वि0क0नि0-1- 364/11-2018-400टी(10)/2017डिप्टी कमिश्नर के स्थानान्तरण के संबंध में।
26लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-98/2018/आ0-01/23-9-2018-6ए0सी0/98वित्ती य वर्ष 2017-18 में 06 अदद पुरानी वाहनों के प्रतिस्था पन हेतु 06 अदद नई मारूति सिआज कार के क्रय की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
27सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-436/2018/477/18-27-सिं0-4निचली गंगा नहर प्रणाली के अन्तर्गत राजवाहों एवं अल्पिकाओं के क्षतिग्रस्त पुलों के जीर्णोद्धार/पुनर्स्थापना की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
28सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-277/2018/465/सत्तार्इस-सिं-2-2018-31 बजट/2017-18वित्तीय वर्ष 2017-18 में मद सं0-4711 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत पुनर्विनियोग से जनपद गोण्डा में घाघरा नदी के बाएं तट पर एल्गिन ब्रिज-चरसरी बांध के किमी0 8.00 से किमी0 17.00 के सामने चैनेलाईजेशन कार्य की परियोजना पर वित्तीय स्वीकृति।
29कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2218/2018/2463/22-2-2017-17(230)/2013केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी सुनील पुत्र श्री रामकिशोर, निवासी जनपद-पीलीभीत की 14 वर्षीय नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
30चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-135/2018/257/71-1-2018-जी-234/2007वित्तीय वर्ष 2017-18 में मेडिकल कालेज, बॉदा के निर्माण हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
31उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग10/2018/614/58-2018-121/2017राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 में अनुमोदित राजकीय पौधशालाओं/प्रक्षेत्रों के सुदृढ़ीकरण की परियोजना हेतु आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि रू0-1280.97 लाख के सापेक्ष धनराशि रू0-881.34 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
32प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-119/2018/882/सोलह-1-2018राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, सोनभद्र के भवन निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
33परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 320/2018/821/30-3-18-04बी/2016उत्‍तर प्रदेश सड़क सुरक्षा कोष नियमावली, 2014 के अन्‍तर्गत कोष प्रबन्‍धन समिति की बैठक दिनांक 02-01-2018 के अनुमोदन के क्रम में जनपद-आजमगढ़ एवं प्रतापगढ़ में आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्‍था का नामांकन।
34संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-416/2018/क0नि0-4-217/11-2018-300(15)/2015जनपद औरैया में वाणिज्य कर कार्यालय भवन के निर्माण हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि की स्वीकृति।
35गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-744/2018/560/6-पु-7-2018-191/2016जनपद लखनऊ में प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो हेतु स्टेट डिजास्‍टर रिस्पान्‍स फोर्स (एस0डी0आर0एफ0) वाहिनी के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
36गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-745/2018/561/6-पु-7-2018-191/2016जनपद लखनऊ में प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो हेतु स्टेट डिजास्‍टर रिस्पान्स फोर्स (एस0डी0आर0एफ0) वाहिनी के अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मकान किराया भत्‍ता मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स