Searching...
Wednesday, March 7, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 07 मार्च 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 07 March 2018 UP Government

7:00 PM
Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 06 Mar 2018 (7.01 P.M.) to 07 Mar 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 31/2018/370/36-03-2018-02(सा0)/1451 फुलपुर (जनपद इलाहाबाद) एंव 64- गोरखपुर (जनपद गोरखपुर) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कारखानों में कार्यरत कर्मकरों को मतदान दिनांक 11.03.2018 (रविवार) को मतदान की सुविधा प्रदान करने के संबंध में।
2चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-130/2018/598/71-1-2018-जी-66/2015वित्तीय वर्ष 2014-15 में अनुदान संख्या-31 के अन्तर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों/संस्थानों के लिए क्रय किये जाने वाले उपकरणों के भुगतान हेतु पी0एल0ए0 में रक्षित धनराशि को अवमुक्त‍ किये जाने के संबंध में।
3ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-221/2018/सा0-155/38-2-2018-10बी/2018जनपद आगरा के विकास भवन में स्‍थापित फायर फाइटिंग सिस्‍टम को चालू किये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति।
4चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-215/2018/आ0मि0-188/96-आयुष-2-2018-35(बी)/2014इण्डियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल, कार्पोरेशन लि0 मोहन, अल्मोड़ा, उत्त‍राखण्ड को उत्तर प्रदेश में आयुष औषधियों के क्रय के सम्बन्ध में।
5सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग23/2018/434 /चार-2018 -19 (वि0)/ 2018ताज महोत्स/व'2018 के अन्तिर्गत चयनित शास्त्री य/उप शास्त्रीय/ उप शास्त्री0य एवं लोक संगीत एवं नृत्य के कलाकारों के सांस्कृ तिक कार्यक्रमों हेतु प्रशासनिक/वित्ती्य स्वीकृति के सम्न्धय में।
6सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग24/2018/433 /चार-2018 - 29 (वि0)/ 2018एटा महोत्स व , 2018 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु प्रशासनिक/वित्तीय स्वी कृति के सम्बन्ध में।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-131/2018/694/71-1-2018-जी-03/2016वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -31 के अन्तर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों/संस्थानों के लिए क्रय किये जाने वाले उपकरणों के भुगतान हेतु पी0एल0ए0 में रक्षित धनराशि को अवमुक्त‍ किये जाने के संबंध में।
8समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 323/2018/447/26-3-2018-05(विविध)/2018समाज कल्याण विभाग के स्थापित राजकीय अनुसूचित जाति बालक/बालिका छात्रावास जनपद-उन्नाव के मरम्मत कार्यो हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-83 के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति के संबंध में।
9पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-311/2018/30 जी.आर्इ./33-3-2018-34/2018दिनांक 08 मार्च, 2018 को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन (एन.एन.एम.) के शुभारम्भ एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बी.बी.बी.पी.) के प्रसार के संबंध में कार्यवाही किए जाने विषयक।
10नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-228/2018/116 /दो-2-2018-28/2(21)/2016श्री महेनद्र सिंह, से0नि0 पी0सी0एस0 के 90 प्रतिशत भुगतान आदेश एवं जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रेषण।
11नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-229/2018/649 /दो-2-2018-28/2(7)/2018श्री रामकेर यादव, से0नि0 पी0सी0एस0 के 90 प्रतिशत भुगतान आदेश की स्‍वीकृति।
12सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-232/2018/253/सत्तार्इस-सिं-2-2018-19बजट/2017-18वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्यि पोषित मद में अनुदान संख्या1-83 के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में राप्तीट नदी के बायें तट पर स्थित भोजपुर-शाहपुर बांध के किमी0 19.220 से किमी0 19.300 के मध्य कटाव निरोधक कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
13सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-233/2018/245/सत्तार्इस-सिं-2-2018-123बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्यन पोषित मद के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में राप्ती नदी के बायें तट पर स्थित भोजपुर शाहपुर बांध के किमी0 19.000 से 19.220 के मध्य कटाव निरोधक कार्य की परियोजना हेतु वित्तीयय स्वीशकृति।
14सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-234/2018/250/सत्तार्इस-सिं-2-2017-152 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में राप्ती. नदी के बांये तट पद स्थित भोजपुर-शाहपुर तटबंध के किमी0 5.800 से किमी0 6.330 एवं किमी0 8.900 से किमी0 9.250 के मध्यी कटाव निरोधक कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
15सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-235/2018/187/सत्तार्इस-सिं-2-2017-194 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में नाबार्ड पोषित मद के अन्ततर्गत जनपद गोरखपुर में रोहिन नदी के दॉयें तट पर स्थित मखनहां बॉध के किमी0 3.050 से 3.150, कि0मी0 3.950 से 4.100 एवं कि0मी0 5.00 से 5.150 तक की बाढ सुरक्षा की परियोजना पर वित्तीय स्वीकृति।
16श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 32/2018/373/36-03-2018-02(सा0)/1451- फुलपुर (जनपद इलाहाबाद) एवं 64- गोरखपुर (जनपद गोरखपुर) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 11.03.2018(रविवार) को दुकान एवं वाणिज्‍य अधिष्ठान द्वारा बन्‍दी दिवस के रूप में मनाये जाने के संबंध में।
17सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-239/2018/186 /सत्तार्इस-सिं-2-2018-11 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2017-18 में मद सं0-4711 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद बरेली में रामगंगा नदी के दायें तट पर स्थित ग्राम भगवानपुर से रूकमपुर तक (लम्बाई 12.700 किमी0) तटबंध निर्माण की परियोजना पर वित्तीय स्वीकृति।
18सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-240/2018/261/सत्तार्इस-सिं-2-2018-18 बजट/2017-18वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद में अनुदान सं0-83 के अन्तर्गत जनपद लखीमपुर खीरी के अन्तर्गत शारदा नदी के दायें किनारे पर किमी0 23.150 से 25.000 के मध्य स्थित रैतीपुर, बिजुआ, बजेहरा तथा अकालगढ़ ग्राम समूह के सुरक्षात्म क कार्यों की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
19सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-241/2018/220/सत्तार्इस-सिं-2-2018-140 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद रायबरेली में शिवगढ ड्रेन के किमी0 0.00 से 44.952 तथा महराजगंज ड्रेन के किमी0 66.000 से किमी0 80.073 तक क्षमता पुनर्स्थापना की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
20सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-242/2018/167/सत्तार्इस-सिं-2-2018-51 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में ए0आई0बी0पी0 पोषित मद के अन्तर्गत नेपालराष्ट्र के जनपद नवलपरासी में गण्डक नदी के दांये तट पर नेपाल बांध के स्पर सं0-4 के अपस्ट्रीम में स्पिल के मुंह पर तीन रो में परक्यूपाइन डालकर स्पिल बन्द करने के कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
21सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-243/2018/147/सत्तार्इस-सिं-2-2018-04 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद मऊ में घाघरा नदी के दायें तट पर स्थित बीबीपुर बेलौली बांध के किमी0 0.070 से 0.440 के मध्य कटाव निरोधक कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
22सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-244/2018/146/सत्तार्इस-सिं-2-2018-03 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद मऊ में टोंस नदी के दायें तट पर स्थित ग्राम बभनीकोल के सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
23सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-245/2018/304/सत्तार्इस-सिं-2-2018-88 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्त र्गत जनपद आगरा में यमुना नदी के दॉंये किनारे पर स्थित ग्राम तनौरा, नूरपुर, मेहरानाहरगंज के नजदीक बाढ़ सुरक्षा कार्यो के निर्माण हेतु पुनरीक्षित परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
24सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-246/2018/165/सत्तार्इस-सिं-2-2018-14 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर में मौन नाले के किमी 3.150 पर एक अदद वी0आर0बी0 के निर्माण की पुनरीक्षित परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
25सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-247/2018/314/सत्तार्इस-सिं-2-2018-132 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर में बडी गण्डक नदी के दाहिने किनारे पर किमी0 7.400 से किमी0 8.000 के मध्य खाली बोरियों के प्लेटफार्म पर तीन रो में परक्यूपाइन लगाने के कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
26सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-252/2018/305/सत्तार्इस-सिं-2-2018-32 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद सहारनुपर के विकास खंड सढौली कदीम में यमुना नदी के बांये किनारे पर स्थित ग्राम जौधेबांस एवं मझार की बाढ़ सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्यो की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
27सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-253/2018/302/सत्तार्इस-सिं-2-2017-159 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर के ब्लॉक गंगोह के अन्तर्गत ग्राम धुन्धा माजरा के अपस्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम में 05 नग ग्रामों (धुन्धा माजरा सनौली कल्लतरहेडी नाई माजरा हलवाना) की सुरक्षार्थ बाढ़ सुरक्षा कार्यो की परियोजना पर वित्तीय स्वीकृति।
28सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1017/2018/334/सत्ताइस-10-18-8बजट/17वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में जनपद-कौशाम्‍बी स्थित जोगापुर पम्‍प नहर परियोजना हेतु वित्‍तीय स्वीकृति।
29समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 324/2018/128/26-3-2018-10(12)/2014चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ग्राम मुर्तजापुर (मानापुर) में कक्षा-1 से 12 तक 480 क्षमता के राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय की स्थापना/भवन निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृति के संबंध में।
30सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-432/2018/195/18-27-सिं0-4भोगनीपुर शाखा के किमी0 20.700 बायीं पटरी से ग्राम बदनपुर से दरगाहपुर भारौल तक निकलने वाली बदनपुर राजवाहा की रिमाडलिंग एवं विस्‍तारीकरण की पुनरीक्षित परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
31सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग25/2018/239 / चार-2018 -28(बजट)/12वित्तीय वर्ष 2017 -18 में जनपद आजमगढ में हरिऔध कला केन्द्र के नये भवन के निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
32वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-36/2018/सा-3-158/दस-2018-944/टी0सी0पेंशनरों की मांगों के सम्‍बन्‍ध में पेंशनर सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक (दिनांक 22.12.2017) का कार्यवृत्त।
33चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-648/2018/434/पॉच-6-18-76(जी)/15 टी0सी0-3जनपद लखनऊ के डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय में 01 नग ट्रान्संपोर्ट वेन्टीलेटर के क्रय हेतु अवशेष धनराशि रू0-2,18,400.00 की प्रशासनिक एवं वित्ती‍य स्वीकृति।
34वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा) अनुभाग-16/2018/ए-1-222/दस-2018-10(28)/2011प्रदेश के कोषागारों में ई-पेमेण्ट लागू होने के फलस्वरूप आवश्यक निर्देश।
35सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-322/2018/404/18-27-सिं-3सेक्टर-85, नोएडा की पुलिस चौकी के निकट यमुना तटवर्ती बन्ध, नोएडा के समीप 132 के0वी0 के उच्च विभव पारेषण लाइन के मोनोपोल्स टॉवर स्थापित करने के सम्बन्ध में।
36एन.आर.आई विभाग / एन.आर.आई अनुभाग7/2018/50/93-18सुरक्षित और वैध प्रवासन के प्रति जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के लिए विज्ञापन के प्रकाशन व होर्डिंग लगाए जाने एवं लघु-चलचित्र के प्रसारण के सम्बन्ध में
37ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-49/2018/388/38-4-17-18(बजट)/2015प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्‍तर्गत वित्तीय वर्ष-2017-18 के लक्ष्‍यों के सापेक्ष प्राप्‍त केन्द्रांश की द्वितीय किश्‍त की धनराशि के समतुल्‍य मैचिंग राज्‍यांश (के0-60: रा0-40) की वित्‍तीय स्वीकृति के संबंध में (अनुदान संख्‍या-13)।
38सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-254/2018/303/सत्तार्इस-सिं-2-2017-160 बजट/2016-17वित्तीय वर्ष 2017-18 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर के विकास खंड सढौली कदीम के अन्तर्गत यमुना नदी के बांये किनारे पर ग्राम छज्जा, खेडी, कण्डाईवाला एवं अकबरपुर बांस की कटाव निरोधक कार्यो के निर्माण की परियोजना पर वित्तीय स्वीकृति।
39लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1424/2018/214/23-14-2018-63आ0पू0वि0नि0/14पूर्वान्चषल विकास निधि (राज्यां श) अनुदान संख्याि-83 के अन्तार्गत जनपद-श्रावस्तीप की 01 परियोजना हेतु वित्तीकय वर्ष 2017-18 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
40सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1018/2018/213/सत्ताइस-10-18-27बजट/17टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सूखे की सम्भावित स्थिति से निपटने हेतु स्थापित राजकीय नलकूपों से 24 घण्टे सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत विभिन्न जनपदों में 415 अदद् राजकीय नलकूपों पर जीर्ण-शीर्ण उपकरणों के प्रतिस्थापन की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
41गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-741/2018/3087/6-पु-7-2017-193/2017चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-26 के अधीन लेखाशीर्षक ''4250-अन्य समाज सेवाओं पर पूंजीगत परिव्यय-101-प्राकृतिक आपदायें-03-एस0डी0आर0एफ0-302-वाहन, मशीन, संयत्र और उपकरण आदि का क्रय'' के मानक मद 26-मशीनें और साज-सज्जा/उपकरण एवं संयत्र'' की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
42नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-230/2018/656/दो-2-2018-28/2(18)/2017श्री बाबूराम-1, से0नि0 पी0सी0एस0 के 90 प्रतिशत भुगतान आदेश की स्‍वीकृति।
43संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-414/2018/क0नि0-4-44/11-2018-300(78)/2017वाणिज्य कर कार्यालय भवन, बरेली में एक लिफ्ट लगाए जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत किए जाने के सम्बन्ध में।
44परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 315/2018/69/30-3-18-25बी/2013प्रदेश के परिवहन कार्यालयों में वेबबेस्‍ड वाहन 4.0 - सारथी 4.0 इन्‍टीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट एप्‍लीकेशन साफ्टवेयर के क्रियान्‍वयन हेतु इन्‍टरनेट लीज्‍ड लाइन की सुविधा हेतु बीएसएनएल को अग्रिम भुगतान हेतु वित्‍तीय वर्ष 2017-18 के राजस्‍व पक्ष में 13-टेलीफोन पर व्‍यय की मद में पुनर्विनियोग द्वारा उपलब्‍ध करायी गयी धनराशि में से रू0 3,01,66,285.00 (रू0 तीन करोड़ एक लाख छियासठ हजार दो सौ पचासी मात्र) के अग्रिम आहरण की अनुमति प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
45चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-129/2018/711/71-1-2018-जी-339/2012वित्तीय वर्ष 2017-18 में राजकीय मेडिकल कालेज, आजमगढ़ में ओ0पी0डी0 एवं एम0आर0डी0 के कम्यूटराइजेशन (साफ्टवेयर) हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
46नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग17/2018/130/छप्पन-2018-07/2008टी0सी0-01नागरिक उड्डयन निदेशालय, उत्‍तर प्रदेश के अधीन परिचालन इकाई, उ0प्र0 लखनऊ में पायलट (रोटर विंग) के पद पर श्री दीपक श्रीवास्तव की संविदा अवधि बढ़ाए जाने के सम्बन्ध में।
47उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-46/2018/458/सत्तर-4-2018-709/2016वित्तीय वर्ष 2017-18 में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में द्वितीय परिसर में सड़कों एवं ड्रेन के निर्माण एवं उनकी मरम्मत हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मकान किराया भत्‍ता मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स