Searching...
Tuesday, January 16, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 16 जनवरी 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 16 January 2018 UP Government



Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 15 Jan 2018 (7.01 P.M.) to 16 Jan 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-116/2018/131/52-1-2018-27(एम0एस0डी0पी0)/17अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की दिनांक 16.03.2017 को हुई इम्पा‍वर्ड कमेटी की 112वीं बैठक में मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद मुरादाबाद के विकास खण्ड -भगतपुर टाण्डा के पसियापुर में स्वीकृत राजकीय इण्टर कालेज के निर्माण के लिए केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
2अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-117/2018/132/52-1-2018-27(एम0एस0डी0पी0)/17अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, की दिनांक 16.03.2017 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 112वीं बैठक में मल्टीसेक्टो्रल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद मुरादाबाद के विकास खण्ड -भगतपुर टाण्डा, मुण्डा पाण्डेेय, दिगरपुर एवं बिलारी में स्वीकृत रा0 हाई स्कूल के निर्माण के लिए केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्‍यांश की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध‍ में।
3अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-118/2018/152/बावन-1-2018-01(121)/13टी0सी0मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बहराइच के विकास खण्ड-फकरपुर, जरवल तथा बेलहा में राजकीय बालिका इण्टर कालेजों के निर्माण हेतु केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्यांश अवमुक्त‍ करने के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-238/2018/2736/22-2-2017-17(654)/2017जिला कारागार, फैजाबाद में निरूद्ध सीमित सजा से दण्डित सिद्धदोष बन्दी भुरदुल उर्फ गुड्डू पुत्र छांगुर सिंह, निवासी जनपद-फैजाबाद की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-239/2018/3023/22-2-2017-17(765)/2017केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी परविन्दर पुत्र श्री सौदान निवासी जनपद-मुजफ्फरनगर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-240/2018/3022/22-2-2017-17(764)/2017केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी प्राग सिंह पुत्र श्री बच्च‍न लाल निवासी जनपद-एटा की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-241/2018/2878/22-2-2017-17(202)/2012केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी श्याम बाबू मौर्या पुत्र श्री राम भरोसे उर्फ छेद्दा निवासी जनपद-फतेहपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-242/2018/2553/22-2-2017-17(709)/2017जिला कारागार, सहारनपुर में निरूद्ध सीमित अवधि से दण्डित सिद्धदोष बन्दी मुस्तकीम पुत्र श्री मुस्तफा निवासी जनपद-सहारनपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-243/2018/2859/22-2-2017-17(731)/2017केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामकिशोर उर्फ नन्दू सिंह पुत्र स्व0 मानसिंह निवासी जनपद-फतेहपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-244/2018/2847/22-2-2017-17(253)/2011केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी बाबूराम पुत्र श्री भगवान सिंह, निवासी जनपद-एटा की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
11कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-245/2018/2839/22-2-2017-17(240)/2017केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी हरी सिंह पुत्र श्री रामस्वरूप, निवासी जनपद-एटा की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
12कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-246/2018/3046/22-2-2017-17(428)/2017केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी सत्यवीर पुत्र श्री चरन सिंह, निवासी जनपद-बुलन्दशहर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
13कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-247/2018/2870/22-2-2017-17(721)/2017केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ. में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामचन्द्र पुत्र श्री जगन्नाथ, निवासी जनपद-उन्नाव की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
14कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-248/2018/2861/22-2-2017-17(730)/2017केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ. में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामनरेश पुत्र श्रीनारायन पण्डित, निवासी जनपद-उन्नाव की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
15कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-249/2018/2781/22-2-2017-17(735)/2017केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी झूरी सिंह पुत्र श्री भिखारी सिंह, निवासी जनपद-सोनभद्र की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
16कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-250/2018/2140/22-2-2017-17(613)/2017केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी पिन्कू नट पुत्र स्व0 पूती नट, निवासी जनपद-इटावा की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
17कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-251/2018/2889/22-2-2017-17(473)/2017केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी ललित कपूर पुत्र श्री राजेन्द्र कपूर निवासी जनपद-कानपुर नगर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
18कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-252/2018/2308/22-2-2017-17(409)/2017केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी सुरेशचन्द्र पुत्र श्री मेवालाल, निवासी जनपद-महराजगंज की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
19कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-253/2018/2888/22-2-2017-17(444)/2017केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी जगदीश सिंह पुत्र श्री नारायन सिंह, निवासी जनपद-कन्नौज की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
20कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-254/2018/2721/22-2-2017-17(675)/2017जिला कारागार, कानपुर नगर में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी अब्दुल रईस अहमद पुत्र श्री अब्दुल रऊफ कदारी निवासी जनपद-कानपुर नगर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-117/2018/08रासनि/23-1-18-107रासनि/12वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद जौनपुर में इलाहाबाद-फूलपुर-शाहगंज-महाराजगंज-गोरखपुर मार्ग(लं-74.10 कि0मी0) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
22ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-24/2018/सा0-57 /38-2-2018-24बी/2017,जिला-गोरखपुर में एक नया विकास खण्‍ड 'पीपीगंज' का सृजन।
23दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 21/2018/3328/65-2-2017वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद-मीरजापुर में निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय हेतु वित्तीय स्वीकृति (द्वितीय किस्त्)।
24न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)2/2018/संख्‍या-सा0-1932/सात-न्‍याय-1-17-191/2011मा0 उच्‍च न्‍यायालय में ई-कोर्ट प्रोजेक्‍ट के संचालन हेतु तकनीकी सवंर्ग के अंतर्गत सीनियर सिस्‍टम आफिसर, सिस्‍टम आफिसर एवं सिस्‍टम सहायक के पदों का सृजन।
25गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-77/2018/97/6-पु-7-17-136/2012टी0सी0जिला/इकाई के निष्प्रयोज्य घोषित वाहनों के प्रतिस्थापन में नये वाहनों के क्रय की स्वीकृति ।
26गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-78/2018/2562/6-पु-7-2017-2(52)/2010विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ में डी0एन0ए0 लैब में नारको एनालिसिस अनुभाग, फारेन्सिक अकास्टिक अनुभाग एवं फोरेन्सिक कम्यूटर अनुभाग के अवशेष कार्यो को पूर्ण किये जाने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
27पर्यावरण विभाग / पर्यावरण अनुभाग1/2018/34/55-पर्या-1-2018-98(रिट)/2017ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में।
28गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-79/2018/2826/6-पु-7-17-2(95)/201134वीं वाहिनी पीएसी में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर/ज्ञानवापी सुरक्षा में नियुक्त दलों के लिए 05 बैरकों के निर्माण कार्यो की अवशेष धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में ।
29गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-710/2018/2830/6-पु-7-2017-45/2016जनपद जालौन के थाना कोंच में 12 महिला कर्मियों हेतु बैरक के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु डी0पी0आर0/पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
30गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-711/2018/2174/6-पु-7-2017-120/2016जनपद गोरखपुर के क्राइम ब्रान्च की स्थापना हेतु अनावासीय भवन के निर्माण कार्य हेतु सेवाकर की धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध‍ में ।
31गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-712/2018/2385/6-पु-7-2017-83/2014जनपद अलीगढ़ में निर्माणाधीन पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ के कार्यालय भवन/आवास के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि की स्वीेकृति के सम्बन्ध में ।
32गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-713/2018/2506/6-पु-7-2017-29/2014टीसीजनपद कन्नौंज में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना हेतु भवन निर्माण कार्यो हेतु निर्माण पुनरीक्षित डी0पी0आर0 की स्वीकृति।
33गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-714/2018/2831/6-पु-7-2017-145/2016जनपद गोरखपुर 200 व्‍यक्तियों की क्षमता की बैरक के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
34संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-46/2018/क0नि0-4-1691/11-2017-300(85)/17वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अनुपूरक बजट में प्राविधानित धनराशि को निवर्तन पर रखते हुए उसकी वित्तीय एवं व्यय करने की स्वीकृति प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में।
35सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 22/2018/3060/78-2-2017-36आई0टी0/2000वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रदेश सरकार के केन्द्रीय कम्प्यूटर केन्द्र के प्रबन्धन रख-रखाव एवं संचालन तथा शासन के विभिन्न विभागो को उपलब्ध करायी जाने वाली परामर्शी सेवाओं के लिए प्राविधानित धनराशि की स्वीकृति।
36कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-255/2018/2311/22-2-2017-17(597)/2017केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी जयराम ऊर्फ भट्ठी केवट पुत्र झिनकू केवट, निवासी जनपद-अम्बेडकर नगर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
37गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-715/2018/2938/6-पु-7-2017-21/2016वित्तीय वर्ष 2017-18 में देय स्पेक्ट्रम चार्जेज के भुगतान के सम्बन्ध में।
38सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-21/2018/868/18-2-2017केन्‍द्रीयकृत क्रय प्रणाली के अंतर्गत मात्रा अनुबंध के अधीन मामलों में संबन्धित क्रेता विभागों को स्‍वयंमेव क्रय व्‍यवस्‍था की अनुमति।
39नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग4/2018/02/छप्पन-2018-100/13जिलाधिकारी, बरेली के निवर्तन पर रखी धनराशि से जनपद बरेली में सिविल एन्क्लेव के निर्माण हेतु अतिरिक्त भूमि के क्रय हेतु प्रशासकीय अनुमोदन।
40सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-34/2018/1538/17-27-सिं-3ग्राम-मिल्की, परगना-भदोही तहसील-ज्ञानपुर, जनपद-भदोही में धारा-28ए के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र के निस्तारण/ भुगतान हेतु धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
41दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 22/2018/3329/65-2-2017वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद-सोनभद्र में निर्माणाधीन संकेत मूकबधिर इण्टर कालेज हेतु वित्तीय स्वी‍कृति (तृतीय किस्त)।
42चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-62/2018/3089 /पॉच-6-17-76(जी.)/15-टी0सी0-4प्रदेश के नवनिर्मित 08 ट्रामा सेन्टरों की स्था‍पना/संचालन के लिये उपकरणों/साज-सज्जा सामग्री के क्रय के लिये अनुदान संख्याा-32 के अन्तधर्गत 06 उपकरणों हेतु रू0 86,22,105/- (रू0 छियासी लाख बार्इस हजार एक सौ पॉच) की प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति।
43लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-118/2018/639रासनि/23-1-17-119रासनि/17वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 की हाईस्कूरल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले प्रथम टापर्स के गृह जनपद के गांव के 11 मार्गों के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
44सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-36/2018/1709/17-27-सिं-3रिट याचिका संख्या-973/2014 मे0 जनार्दन कान्ट्रक्शन बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में मा0 उच्च- न्यायालय, लखनऊ खण्ड पीठ, लखनऊ द्वारा पारित आदेश दिनांक 10-02-2014 के अनुपालन के सम्बन्ध‍ में।
45अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-119/2018/2029/52-1-2018-02(एम०एस०डी०पी०)/1312वीं पंचवर्षीय योजना में मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तार्गत जनपद-लखनऊ में राजकीय हाई स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण, राजकीय हाई स्कूल में कम्यूईटर कक्ष का निर्माण एवं बालिकाओं के लिए इन्सिनिरेशन के स्थान सहित राजकीय हाई स्कूल में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यां की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-71/2018/1379/पांच-7-2017-1185/2016वित्तीय वर्ष-2017-18 हेतु अनुदान संख्या-36 चिकित्सा विभाग (सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य) के अन्ततर्गत जन्मं-मरण सम्बन्धी आंकड़ों का पंजीयन और संग्रहण योजनान्‍तर्गत प्राविधानित धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
47सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-411/2018/3563/17-27-सिं0-4नानक सागर बांध की क्षमता पुनर्स्थापना की संशोधित परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।


संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स