Searching...
Thursday, January 4, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 04 जनवरी 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 04 January 2018 UP Government

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 03 Jan 2018 (7.01 P.M.) to 04 Jan 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1वन विभाग / वन अनुभाग-21/2018/1984 /14-2-2017-800(19)/2017हरदोई में बिलराया-पनवाड़ी मार्ग (एस0एच0-21) (हरदोई-बेनीगंज मार्ग)किमी0 139-140 के मध्य बायीं पटरी पर ग्राम झरोइया परगना सण्डीला के गाटा सं0-1697,1698 प 1699 में एच0पी0सी0एल0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.08471 हे0 संरक्षित वन भूमि का गैर वानिकी प्रयोग एवं उस पर अवस्थित 06 वृक्षों के पातन की अनुमति के सम्बंध में
2वन विभाग / वन अनुभाग-22/2018/2691/14-2-2017-800(47)/2015जनपद हरदोई में इण्डियन ऑयल कार्पो0 लि0 द्वारा हरदोई-साण्डी मार्ग के किमी0 07-08 के मध्य दायी पटरी पर स्थित ग्राम शहाबुददीन परगना बंकर तहसील हरदोई में प्रस्तावित रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु क्षेत्रफल 0.044 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति
3वन विभाग / वन अनुभाग-23/2018/2037/14-2-2017-800(10)/2017जनपद रामपुर में विलासपुर-मिलक मार्ग (एमडीआर-33) के किमी0 2.300 की बांयी पटरी पर ग्राम कोठा जागीर तहसील विलासपुर के खसरा सं0-144 में इण्डियन आयॅल कारपो0 लि0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु 0.0598 हे0 संरक्षित वन भूमि का गैर वानिकी प्रयोग एवं उस पर अवस्थित 04 वृक्षों के पातन की अनुमति
4वन विभाग / वन अनुभाग-24/2018/2038/14-2-017-800(72)/2017रामपुर केमरी मार्ग (ओडीआर-20) किमी0 13 के चैनेज 13.352 की बांयी पटरी पर ग्राम जानुनगर तहसील मिलक के खसरा सं0-750 पर इण्डियन ऑयल कारपो0 लि0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्प्र्क मार्ग निर्माण हेतु 0.0591 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बंध में।
5अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-12/2018/01/बावन-1-2017-25(एम०एस०डी०पी०)/17मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद-सहारनपुर के चन्दोली में राजकीय इण्टर कालेज के निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
6अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-13/2018/17/52-1-2018-12(एम0एस0डी0पी0)/17अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, की दिनांक 29.03.2017 को हुई इम्पा‍वर्ड कमेटी की 130वीं बैठक में मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद गोण्डा के विकास खण्ड-बभनजोट में स्वीकृत राजकीय बालिका इण्टर कालेज तथा विकास खण्ड-हल्धरमऊ एवं मुझेना में स्वीकृत राजकीय इण्टर कालेज के निर्माण के लिए केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यां्श की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध‍ में।
7अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-14/2018/3425/52-1-2018-31(एम0एस0डी0पी0)/17मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्त‍र्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए जनपद-कासगंज के गंजडुडवारा में राजकीय पालिटेक्निक के निर्माण हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्धं में।
8अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-24/2018/1007(2)/52-2-17-2(8)/2017वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये वसीका कार्यालय, लखनऊ के अवध वसीका पेंशन हेतु प्राविधानित धनराशि रू0 100000/- की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
9ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-21/2018/2018/2267/24-पी-2-17-1(121)/04हडताड निषिदघ्‍ करनें विषयक
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-26/2018/2727/22-2-2017-17(655)/2017जिला कारागार, गाजियाबाद में निरूद्ध सीमित अवधि से दण्डित सिद्धदोष बन्दी ब्रजपाल पुत्र श्री रामकिशन निवासी जनपद-हापुड की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध‍ में।
11कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-27/2018/2566/22-2-2017-17(708)/2017जिला कारागार, सहारनपुर में निरूद्ध सीमित अवधि से दण्डित सिद्धदोष बन्दी जावेद पुत्र श्री निसार निवासी जनपद-सहारनपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
12कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-28/2018/2728/22-2-2017-17(656)/2017जिला कारागार, गाजियाबाद में निरूद्ध सीमित अवधि से दण्डित सिद्धदोष बन्दी अजीत पुत्र श्री रामकिशन निवासी जनपद-हापुड की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
13कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-29/2018/2312/22-2-2017-17(106)/2011केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी ओम प्रकाश पुत्र श्री धनीराम लोध, निवासी जनपद-बाराबंकी की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
14कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-210/2018/2304/22-2-2017-17(593)/2017केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी बाबूराम पुत्र श्री अक्षयवर, निवासी जनपद-अम्बेडकर नगर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
15कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-211/2018/2313/22-2-2017-17(601)/2017केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी मखदूम पुत्र भल्लर निवासी जनपद-बाराबंकी की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
16पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 17/2018/2772/37-1-2017-3(66)/2014डा0 वी0के0 मलिक, तत्कालीन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पीलीभीत (निलम्बित) को भर्त्सना/परिनिन्दा का लघु दण्ड प्रदान करते हुये सेवा में बहाल कर उनके विरूद्ध संस्थित अनुशासनिक कार्यवाही को समाप्‍त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14/2018/504रासनि/23-1-17-38रासनि/17वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कानपुर नगर के 10 मार्गों के स्वीकृत कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-15/2018/554रासनि/23-1-18-37रासनि/17वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में 02 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
19नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-23/2018/4498 /दो-2-2017-28/2(29)/2017श्री शंकर मुखर्जी, पी0सी0एस0-2006 के भविष्य निधि खाता संख्याा-जी0ए0यू0-69668 में कुल जमा धनराशि के 90 प्रतिशत के भुगतान आदेश।
20नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-24/2018/4109/दो-2-2017-28/2(12)/2017श्री प्रभात कुमार शर्मा, पी0सी0एस0-1992 के पेंशन, राशिकरण, उपादान प्रपत्र, अवकाश नकदीकरण, जी0आई0एस0 प्रपत्र एवं 90 प्रतिशत भुगतान आदेश।
21नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-25/2018/4596/दो-2-2017-28/2(17)/2017श्री ध्यादन प्रकाश श्रीवास्त7व, पी0सी0एस0-1997 के पेंशन, राशिकरण, उपादान प्रपत्र, जी0आई0एस0 प्रपत्र, अवकाश नकदीकरण एवं 90 प्रतिशत भुगतान हेतु स्‍वीकृति आदेश।
22ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-31/2018/2207/38-3-2017-1101/2017अनुदान संख्या-13 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अनुपूरक मांगों के अंतर्गत प्राविधानित बजट धनराशि को अवमुक्तअ किये जाने के संबंध में।
23वन विभाग / वन अनुभाग-25/2018/2031/14-2-2017-800(11)/2017रामपुर-शाहबाद मार्ग एमडीआर-53 की बायी पटरी पर ग्राम मथुरापुर तहसील शाहबाद के गाटा सं0-276 में इण्डियन ऑयल कारपो0 लि0 द्वारा विकसित किये जा रहे रिटेल आउटलेट के सम्प र्क मार्ग निर्माण हेतु 0.0648 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति
24वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा) अनुभाग-11/2018/ए-1-53ए0जी0/दस-2017-10(50)/2011तीन वर्ष से अधिक समय से असंचालित वैयक्तिक लेखा खातों को बन्द कर उसमें अवशिष्‍ट धनराशियों को सुसंगत लेखाशीर्ष में जमा किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
25अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-25/2018/1007(1)/52-2-17-2(8)/2017वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये वसीका कार्यालय, लखनऊ के ब्याज अदायगियों हेतु प्राविधानित धनराशि रू0 1,80,000/- की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
26कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-212/2018/2561/22-2-2017-17(702)/2017जिला कारागार, जौनपुर में निरूद्ध सिद्धदोष महिला बन्दी शान्ति देवी पत्नी हुबनरायन शुक्ला निवासी जनपद-जौनपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
27महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 23/2018/3308/60-2-18-2/3(27)/05प्रदेश में कुपोषण की रोकथाम हेतु कुपोषण-मुक्त गांव बनाने के सम्बन्ध में
28न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)3/2018/1994/ सात-न्याय -9(बजट)-2017-800(54)/2011जनपद न्यायालय बलिया में निर्माणाधीन 04 कोर्ट रूम के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
29चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-36/2018/18/चि0-3-18डा0 सुरेन्द्र6 प्रकाश जौहरी, टी0बी0 चेस्टर (वरि0क्र0-10984, ले0-3) अधीन मुख्य चिकित्सा0धिकारी, फतेहपुर के सम्‍बन्‍ध में
30चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-37/2018/19/चि0-3-18डा0 त्रित्ये कुमार सक्सेाना, निश्चेितक के सम्‍बन्‍ध में
31चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-38/2018/20/चि0-3-18डा0 रविन्द्र कुमार श्रीवास्तरव, बाल रोग विशेषज्ञ (वरि0क्र0-10953क, ले0-2) जिला चिकित्सा0लय, देवरिया के सम्‍बन्‍ध में
32चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-39/2018/21/चि0-3-18डा0 प्रदीप कुमार मिश्रा, बाल रोग विशेषज्ञ के सम्‍बन्‍ध में
33चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-310/2018/22/चि0-3-18डा0 अनूप कुमार श्रीवास्तव, रेडियोलॉजिस्टस के सम्‍बन्‍ध में
34चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-311/2018/23/चि0-3-18डा0 राज बहादुर यादव, आर्थोपैडिक के सम्‍बन्‍ध में
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-312/2018/24/चि0-3-17डा0 शशिकान्त- मिश्रा, पैथालॉजिस्ट् के सम्‍बन्‍ध में
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-313/2018/25/चि0-3-18डा0 निशाकान्त6 सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ के सम्‍बन्‍ध में
37चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-314/2018/26/चि0-3-18डा0 अभय नारायण राय, (वरि0क्र0-10569, ले0-3) अधीन मुख्यब चिकित्सा‍धिकारी, सुल्तासनपुर के सम्‍बन्‍ध में
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-315/2018/27/चि0-3-18डा0 योगेन्द्र6 कुमार शर्मा, निश्चेफतक के सम्‍बन्‍ध में
39प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-11/2018/4761/सोलह-1-2017हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर के मुख्य भवन में नग ड्राइंग हॉल के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति।
40उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-31/2018/1118/84-3-17-नि0-12/99टी.सी.उ0प्र0 सचिवालय सत्कार सेवा संस्था के कार्मिकों को वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 30 दिन के तदर्थ बोनस का भुगतान।
41लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-16/2018/658रासनि/23-1-17-875रासनि/16वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद वाराणसी में वाराणसी आजमगढ़ के कि0मी0 3 से घनश्याम सिंह महाविद्यालय मढ़वा होते हुए वी0डी0ए0 कालोनी, लालपुर तक मार्ग का पुनर्निर्माण के स्वीकृत कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
42लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-111/2018/13ई/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रमुख/अन्य जिला मार्गो के चौडीकरण के माध्यम से सुदृढ़ीकरण हेतु चालू कार्यो के सापेक्ष धनावंटन।
43लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-112/2018/2269ई/23-11-2017राज्य योजनान्तर्गत पर्यटन योजना के स्वीकृत चालू कार्य हेतु हुडको से उ0प्र0 राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) को प्राप्त ऋण से वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनावंटन/व्यय के सम्बन्ध में।
44लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-113/2018/2172ई/23-11-2017राज्य योजनान्तर्गत बाईपास योजना के स्वीकृत चालू कार्य हेतु हुडको से उ0प्र0 राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) को प्राप्त ऋण से वित्तीेय वर्ष 2017-18 में धनावंटन/व्यय के सम्बन्ध में।
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-316/2018/28/चि0-3-18डा0 चर्तुभुज, रेडियोलॉजिस्टम के सम्‍बन्‍ध में
46श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 41/2018/31/36-4-2018-33(शि0)/2014श्री अनुराग श्रीवास्‍तव, उप निदेशक कारखाना, गौतमबुद्धनगर को कार्यालय निदेशक कारखाना मुख्‍यालय कानपुर में उप निदेशक कारखाना के पद पर तैनात किये जाने विषयक।
47नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग1/2018/1841/69-1-2017-02(म0ब0-83)/2017शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग,जल निकासी,नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्य0मंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-91/2018/1001/पॉच-9-2017-1(19)/14टी0सी0जनपद अलीगढ़ के ग्राम दौरऊ चण्डोस के स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का पुनर्निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-35, मुख्य लेखाशीर्षक 4210 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
49लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-114/2018/2133ई/23-11-2017राज्य योजनान्तर्गत माडल जनपद योजना के स्वीकृत चालू कार्य हेतु हुडको से उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 को प्राप्त ऋण से वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनावंटन व्यय के सम्बन्ध में।
50सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-45/2018/3404/17-27-सिं0-4जनपद गाजीपुर में जमानियॉ पम्प नहर प्रणाली के अन्तर्गत पुलों एवं प्रोटेक्शन वाल का निर्माण तथा सिंचाई कालोनी में स्थित भवनों के पुनरोद्धार इत्यादि की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
51गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-75/2018/3259/6-पु-7-17-8बजट/2017टी.सी.वित्तीय वर्ष 2017-18 के व्यय हेतु अनुपूरक मांग से सम्बन्धित अनुदान संख्या-26 गृह विभाग (पुलिस) के अन्तर्गत अनुपूरक की धनराशि पुलिस मुख्यालय के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति
52चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 81/2018/36/पांच-8-2018-टी0(12)/2017डा0 नेहा सिंह, चिकित्‍साधिकारी के स्‍थानान्‍तरण किये जाने विषयक।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स