Searching...
Tuesday, January 9, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 09 जनवरी 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 09 January 2018 UP Government

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 08 Jan 2018 (7.01 P.M.) to 09 Jan 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग106/2016/1452/छप्पन-2016-42/2015लवप्रीत सिंह हेलीकॉप्‍टर अनुरक्षण अभियन्‍ता को बेल-412 हेलीकॉप्टर पर 412 प्रशिक्षण हेतु विदेश यात्रा की स्वीकृति।
2होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग1/2018/35/पन्‍चानबे-18-10 होगा/89होमगार्डस स्‍वयंसेवकों एवं अवैतनिक अधिकारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना लागू किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
3नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग107/2016/1452(2)/छप्पन-2016-42/2015लवप्रीत सिंह हेलीकॉप्‍टर अनुरक्षण अभियंता को बेल-412 हेलीकॉप्टएर पर बेल 412 पर यू0एस0ए0 में प्रशिक्षण दिलाये जाने के लिए वित्तीय स्वीकृति।
4नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग3/2018/70/छप्पन-2018-08/13मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं अन्य से सम्बन्धित के साथ राज्य के एयरपोर्टस के भूमि सम्बन्धी मामलों से सम्बन्धित बैठक दिनांक 05 जनवरी, 2018 का कार्यवृत्त
5चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-21/2018/आ0मि0 93/96-आयुष-2-2017-11आ0मि0/2017राष्‍ट्रीय आयुष मिशन योजनान्‍तर्गतवर्ष 2015-16में 19 राजकीय होम्‍योपैथिक चिकित्‍सालयों के उच्‍चीकरण के सम्‍बन्‍ध में ।
6अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-15/2018/2964/बावन-1-2017-38(एम०एस०डी०पी०)/17मल्टी सेक्टोेरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद-शाहजहांपुर के वि०ख०-खुटार के ग्राम- चमराभोजी, नगरा एवं अण्ड हा में स्वी‍कृत 03 आंगनवाड़ी केन्द्रोंल के निर्माण के लिये केन्द्रांश की प्रथम किश्तं एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांणश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
7अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-16/2018/3192/बावन-1-2018-40(एम0एस0डी0पी0)/17जनपद मुजफ्फर नगर के ि‍विकास खण्‍ड- जानसठ, मोरना, चरथावल, शाहपुर, पुरकाजी, बघरा, तथा बुढाना में कुल 34 आंगनबाडी केन्‍द्रों का ि‍निर्माण की प्रथम ि‍किश्‍त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्‍यांश अवमुक्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में।
8अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-17/2018/3241/52-1-2017-44(एम0एस0डी0पी0)/17मल्‍टी सेक्‍टोरल डेवलपमेण्‍ट प्रोग्राम के अन्‍तर्गत जनपद जालौन के महंतनगर कोंच मेंनगर पालिका परिषद कोंच में स्‍वीकृत सद्भाव मण्‍डप के निर्माण की प्रथम किश्‍त एवं उसके सापेक्ष बनने वाला राज्‍यांश अवमुक्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में।
9अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-18/2018/3245/52-1-2018-45(एम0एस0डी0पी0)/17अल्पसंख्य्क कार्य मंत्रालय भारत सरकार, की दिनांक 21.09.2017 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 134वीं बैठक में मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद पीलीभीत के विकास खण्डै-पूरनपुर के ग्राम-कबीरगंज में स्वी‍कृत सदभाव मण्डुप के निर्माण के लिए केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
10अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-19/2018/3259/52-1-2018-46(एम0एस0डी0पी0)/17अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, की दिनांक 21.09.2017 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 134वीं बैठक में मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सम्भील के विकास खण्ड-पवासा में स्वीकृत सदभाव मण्डप के निर्माण के लिए केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
11अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-110/2018/3365/52-1-2018-43(एम0एस0डी0पी0)/17अल्पसंख्य्क कार्य मंत्रालय भारत सरकार, की दिनांक 21.09.2017 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 134वीं बैठक में मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड-नौगढ के ग्राम-मुडिला में स्वीेकृत सदभाव मण्डप के निर्माण के लिए केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
12अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-111/2018/3402/52-1-2018-08(एम०एस०डी०पी०)/17अल्पसंख्य्क कार्य मंत्रालय भारत सरकार, की दिनांक 21.09.2017 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 134वीं बैठक में मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद कन्नौज के विकास खण्ड-छिबरामऊ के छिबरामऊ में स्वीेकृत सदभाव मण्डप के निर्माण के लिए केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
13अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-112/2018/3405/52-1-2018-48(एम0एस0डी0पी0)/17जनपद बुलन्‍द शहर के विकास खण्‍ड- गुलावठी के बराल में सदद्वभाव मण्‍डप के निर्माण की प्रथम किश्‍त अवमुक्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में ।
14अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-113/2018/3407/52-1-2018-42(एम0एस0डी0पी0)/17अल्पसंख्य्क कार्य मंत्रालय भारत सरकार, की दिनांक 21.09.2017 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 134वीं बैठक में मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद अमेठी के विकास खण्ड-जगदीशपुर के ग्राम-कठोरा में स्वीकृत सदभाव मण्डप के निर्माण के लिए केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
15कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-221/2018/1994/22-2-2017-17(93)/2016केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रमन सिंह उर्फ कट्टू पुत्र श्री मुलायम सिंह निवासी जनपद-महोबा की 14 वर्षीय नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
16कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-222/2018/2584/22-2-2017-17(270)/2017जिला कारागार, सुलतानपुर में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी शाहिद अशफाक पुत्र स्व0 अशफाक अहमद, निवासी जनपद-सुलतानपुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
17कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-223/2018/2265/22-2-2017-17(559)/2017जिला कारागार, बिजनौर में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी मूला पुत्र श्री लल्लू सिंह निवासी जनपद-बिजनौर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
18कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-224/2018/2500/22-2-2017-17(122)/2015केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी कमीर सिंह पुत्र श्री सम्पूर्ण सिं‍ह निवासी जनपद-मुजफ्फरनगर वर्तमान-शामली की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
19कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-225/2018/2434/22-2-2017-17(254)/2016केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी दिनेश यादव पुत्र श्री हुज्जू उर्फ राम कुमार यादव निवासी जनपद-बांदा की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
20कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-226/2018/3156/22-2-2017-17(156)/2011केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी इन्द्रजीत पुत्र श्री कमलापति निवासी जनपद-हमीरपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
21होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग2/2018/2591/पन्‍चानबे-2017-6 बजट/17वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में अनुपूरक के माध्‍यम से प्राविधानित बजट की वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
22न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)12/2018/1762/ सात-न्याय -9(बजट)-2017-3(ब)/2017मा0 उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के गोमतीनगर लखनऊ में निर्मित नवीन न्यायालय परिसर के साफ-सफाई हेतु मशीन के क्रय के लिए धनराशि की स्वीकृति ।
23उद्यान विभाग / खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग36/2017/1343/58-2-2017उ0प्र0 खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग नीति-2017 के क्रियान्‍वयन के संबंध में दिशा-निर्देश
24पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 31/2018/1642/37-3-2017श्री ब्रम्हानन्द पाण्डेय पुत्र स्व0 चन्दी प्रसाद पाण्डेय की शैक्षिक अर्हता के संबंध में।
25वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-25/2018/एस-2-3252/दस-2017-127(2)/2016ग्रेड वेतन रू0 5400/- में पदोन्‍नति विषयक।
26सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग4/2018/3670/चार-2017-377(बजट)/07वित्तीय वर्ष 2017-18 में लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृ्ति संस्था न, लखनऊ को 20-सहायता अनुदान-सामान्य् (गैर वेतन) आयोजनेत्तर पक्ष में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष द्वितीय किश्त की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
27राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-46/2018/आ-1158 /बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तार्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
28राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-47/2018/आ-1151 /बत्तीस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
29राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-48/2018/आ-1140 /बत्तीस-4-2017उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
30राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-49/2018/आ-1077/बत्ती स-4-2017विशेष मरम्मती मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
31अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-114/2018/3459/52-1-2018-47(एम0एस0डी0पी0)/17मल्‍टी सेक्‍टोरल डेवलपमेेेेण्‍ट प्रोग्राम के अन्‍तर्गत जनपद हापुड के विकास खण्‍ड- हापुड के देहरा में सदद्वभाव मण्‍डप के निर्माण की प्रथम किश्‍त अवमुक्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में ।
32चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-92/2018/907/पॉच-9-2017-9(98)/16एस0सी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
33चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-93/2018/988/पॉच-9-2017-9(79)/12टीसी-1एस0सी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत राष्ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्‍वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
34चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-94/2018/987/पॉच-9-2017-9(79)/12टीसी-1राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में पॅूजीलेखा अधीन एस0सी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्‍त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-95/2018/986/पॉच-9-2017-9(79)/12टीसी-1राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में पॅूजीलेखा अधीन एस0टी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्‍त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्या-81 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-96/2018/989/पॉच-9-2017-9(79)/12टीसी-1वित्तीय वर्ष 2017-18 में सामान्य ग्राण्ट अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना(फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
37चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-23/2018/5649/71-2-17-48/2017वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या -31 के अंतर्गत वेतन मद से गैर वेतन मद में पुनर्विनियोग के माध्यीम से वित्तीय स्वीकृति के सम्ब्न्धय में।
38संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-43/2018/क0नि0-4-1636/11-2017-300(65)/2017वाणिज्य कर कार्यालय भवन, मंगल पाण्डे नगर, मेरठ में नई लिफ्ट लगाए जाने के सम्बन्ध में।
39न्याय विभाग / न्याय अनुश्रवण प्रकोष्ठ1/2018/459 /सात-न्याय-अनु0प्रको0/2017मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद/लखनऊ बेंच में लम्बित वादों में प्रतिशपथ पत्र दाखिल किये जाने के सम्बन्ध‍ में।
40राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-410/2018/आ-1160 /बत्तीस-4-2017उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
41कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-227/2018/1995/22-2-2017-17(13)/2016केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी ध्रूराम यादव पुत्र श्री मुलायम सिंह यादव निवासी जनपद-महोबा की 14 वर्षीय नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
42चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-97/2018/990/पॉच-9-2017-9(79)/12टीसी-1राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में पॅूजीलेखा अधीन सामान्य ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 84/2018/163/पांच-8-2018-टी0(26)/2017डा0 सैययद गयासुल हसन,चिकित्‍साधिकारी के स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
44गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-76/2018/94/6-पु-7-2018-2(61)/2009जनपद बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक आवास के निर्माण को पूर्ण करने हेतु डी0पी0आर0/पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
45कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 11/2018/13(6)/2017/का-1-2018राज्याधीन सेवाओं में सृजित/उपलब्ध पदों में से पदोन्नति के माध्यम से भर्ती हेतु उपलब्ध रिक्तियों का भरा जाना ।
46सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-91/2018/4231/17-27-सिं-9पहुंज बांध के पुनरोद्धार की पुनरीक्षित परियोजना की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
47सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-121/2018/2018/47/27-12-2018-5(28)/2016श्री बच्‍चे लाल नवपदोन्‍नत उपनिदेशक की तैनाती
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 83/2018/148/पांच-8-2018-जी0(338)/2017सेवा में पुन: योगदान कराये जाने हेतु

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स