Searching...
Friday, January 11, 2019

कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच का ऐलान : 6 से 12 फरवरी तक महाहड़ताल की घोषणा

10:18 AM

पुरानी पेंशन पर आर-पार की लड़ाई की तैयारी : यूपी में कर्मचारियों की महाड़ताल छह फरवरी से



जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने केन्द्र सरकार से इनकम टैक्स से छूट के लिए आय की सीमा 2.50 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की गुहार लगाई है। साथ ही उसने सेक्शन 80सी के तहत निवेश पर डिडक्शन की लिमिट 1.50 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने की मांग की है।

महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को जवाहर भवन संघ भवन में हुई बैठक में आयकर की सीमा बढ़ाने पर चर्चा हुई। महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने सवर्ण आरक्षण में गरीबी की सीमा 8 लाख रुपये निर्धारित की है। इसी आधार पर आयकर की सीमा भी निर्धारित की जाए। इस आशय का पत्र भारत सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखा गया है।
संविदाकर्मियों ने मांगा 25 हजार रुपये वेतन
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय पर दिया धरना
21 को जिलों में होगा धरना प्रदर्शन, 28 को मशाल जुलूस
कर्मचारियों की
खबरें•एनबीटी, लखनऊ



पुरानी पेंशन की मांग के समर्थन में कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से 6 से 12 फरवरी तक महाहड़ताल की घोषणा की गई है। मंच के संयोजक हरि किशोर तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि महा हड़ताल से पहले 21 जनवरी को जिलों में धरना प्रदर्शन, 28 जनवरी को प्रदेश के सभी जनपद में मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा। पीसीएस असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने बताया कि 12 फरवरी को आंदोलन की आगामी रणनीति की घोषणा की जाएगी। 

हरि किशोर तिवारी ने बताया कि ईको गार्डन में 8 अक्टूबर 2018 को हुई रैली के बाद मुख्यमंत्री ने दो महीने में समस्याओं के हल का आश्वासन दिया था। इसके लिए समिति भी गठित की गई थी। उस समिति का कार्यकाल 24 दिसंबर को पूरा हो गया। दूसरी ओर अंतिम बैठक 27 दिसंबर को बेनतीजा रही। इसलिए मंच ने हड़ताल की घोषणा की है।

जनजागरण का दूसरा दौरा 16 से शुरू होगा

हरि किशोर तिवारी ने बताया कि इस दिशा में जिलों में जनजागृति का पहला दौरा हो चुका है। दूसरा दौरा 16 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसमें 16 जनवरी को जौनपुर, फतेहपुर, हमीरपुर 17 जनवरी को आजमगढ़, मऊ महोबा, बांदा, 18 जनवरी को बलिया, गाजीपुर, चित्रकूट, इलाहाबाद और 19 जनवरी को चन्दौली, सोनभद्र, प्रतापगढ़ में जनजागृति अभियान चलेगा।
6 फरवरी से महाहड़ताल•एनबीटी सं., लखनऊ: पेंशन समेत कई समस्याओं को लेकर सैकड़ों बैंक कर्मचारियों ने शुक्रवार को हजरतगंज स्थित इलाहाबाद बैंक कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। बैंक पेंशनरों और रिटायरीज के विभिन्न संगठनों द्वारा कॉर्डिनेशन ऑफ बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज संगठन (सीबीपीआरओ) एवं ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन (आईबीआरएफ ) के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रदर्शन हुआ। 

प्रदर्शन में 1200 से अधिक पेंशनरों और रिटायरीज ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने 100 प्रतिशत महंगाई भत्ते का विलय बिना किसी अधिकतम सीमा केÛ, 20 वर्ष की सेवा के उपरांत पेंशन का प्रावधान,Û पेंशनरों के संगठनों को आईबीए से वार्ता का अधिकार, Ûचिकित्सा बीमा प्रीमियम का भुगतान व ग्रेच्युटी की 20 लाख रुपये तक तय करने की मांग रखी। सीबीपीआरओ के प्रदेश महासचिव अतुल स्वरूप ने कहा कि अगर मांगें न मानी गईं तो बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे।•एनबीटी संवाददाता, लखनऊ : विद्युत मजदूर संगठन और विद्युत संविदा मजदूर संगठन के सदस्यों ने शुक्रवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के गोखले मार्ग स्थित कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाली और संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने समेत कई मांगें उठाई गईं। 

संगठन के मीडिया प्रभारी विमल चन्द्र पांडेय ने बताया कि तृतीय श्रेणी को 4200 ग्रेड-पे और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 2600 ग्रेड-पे देने की मांग काफी समय से की जा रही है। इसके बाद भी मध्यांचल और पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांगों पर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रदर्शन में शामिल आफाक हुसैन ने संविदा कर्मचारियों को 25 हजार रुपये वेतन देने की मांग की। उन्होंने कहा कि उसी काम के नियमित कर्मचारी 40 हजार रुपये का वेतन पा रहे हैं। इसके अलावा उनको अन्य सुविधाएं अलग से मिल रही हैं। इसके अलावा महात्म पांडेय ने विद्युत अधिनियम बिल-2018 व निजीकरण का विरोध किया। प्रदर्शन में सिस और ट्रांस गोमती दोनों जगह के कर्मचारी शामिल थे। ऐसे में कई उपकेंद्रों पर काम भी प्रभावित रहा।


संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मकान किराया भत्‍ता मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स