Searching...
Monday, April 2, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 02 अप्रैल 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 02 April 2018 UP Government

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 01 Apr 2018 (7.01 P.M.) to 02 Apr 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-212/2018/88/सोलह-2-2018-02(बजट)/2017गांधी पालीटेक्निक, मुजफ्फर नगर में स्ववित्त पोषित (द्वितीय पाली) खातों में बचत की धनराशि से महिला छात्रावास, प्रधानाचार्य आवास एवं छात्रावास अधीक्षक आवास के निर्माण कार्य हेतु व्यय का अनुमोदन प्रदान किये जाने के संबंध में
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-213/2018/266/सोलह-2-2018-06(बजट)/2016जवाहर लाल नेहरू पालीटेक्निक, महमूदाबाद में स्ववित्त पोषित खाते में जमा धनराशि से छात्रावास निर्माण कार्य हेतु व्यय का अनुमोदन प्रदान किये जाने के संबंध में
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2274/2018/2430/22-2-2017-17(786)/2017जिला कारागार, मेरठ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी खालिद पुत्र श्री आबिद, निवासी जनपद-मेरठ की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2275/2018/2625/22-2-2017-17(198)/2012केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी बुद्धू पुत्र श्री श्याम लाल, निवासी जनपद-रायबरेली की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2276/2018/2912/22-2-2017-17(783)/2017केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दीे सुरंजन सिंह पुत्र श्री हृदेश सिंह, निवासी जनपद-एटा की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2277/2018/73/22-2-2018-17(321)/2017केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दीे वीर सिंह पुत्र श्री नत्थी सिंह, निवासी जनपद-बुलन्दशहर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
7सहकारिता विभाग / सहकारिता अनुभाग-32/2018/624/49-3-2018-100(9)/2012प्रीपोजीशनिंग योजना तथा सामान्य योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में उर्वरकों के ब्याज,भण्डारण एवं परिवहन पर किये गये व्याज की प्रतिपूर्ति के भुगतान के सम्बन्ध में।
8सहकारिता विभाग / सहकारिता अनुभाग-33/2018/537/49-3-2018-100(9)/2012प्रीपोजीशनिंग योजना तथा सामान्‍य योजना की वर्ष 2016-17 के अवशेष ब्याज के भुगतान के भुगतान के सम्‍बन्‍ध में।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-252/2018/आ0मि0-220/96-आयुष-2-2018-39/2016 टी0सी0राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं की अवशेष धनरा‍शि वर्ष 2017-18 में स्वीकृति किये जाने के सम्बन्ध में।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-253/2018/आ0मि0-236/96-आयुष-2-2018-39/2016 टी0सी0राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं की अवशेष धनरा‍शि वर्ष 2017-18 में स्वीकृति किये जाने के सम्बन्ध में।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1137/2018/202रासनि/23-1-18-88रासनि/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों में 06 मार्गों के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1138/2018/215रासनि/23-1-18-93रासनि/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गोण्डा में 02 मार्गों के निर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1139/2018/217रासनि/23-1-18-95रासनि/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गोण्डा में 03 मार्गों के निर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1140/2018/216रासनि/23-1-18-76रासनि/18वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बाराबंकी में दहिला गंगापुर खैराकनकू पोखरा मार्ग के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1174/2018/766ई/23-11-2018राज्य योजनान्तर्गत 04 लेन योजना के स्वीकृत चालू कार्य हेतु हुडको से उ0प्र0 राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) को प्राप्त ऋण से वित्तीेय वर्ष 2017-18 में धनावंटन/व्यय के सम्बन्ध में।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1175/2018/768ई/23-11-2018राज्य योजनान्तर्गत बाईपास योजना के स्वीकृत चालू कार्य हेतु हुडको से उ0प्र0 राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) को प्राप्त ऋण से वित्तीेय वर्ष 2017-18 में धनावंटन/व्यय के सम्बन्ध में।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1176/2018/760ई/23-11-2018राज्य योजनान्तर्गत कोर रोड नेटवर्क योजना के स्वीकृत चालू कार्य हेतु हुडको से उ0प्र0 राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) को प्राप्त ऋण से वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनावंटन/व्यय के सम्बन्ध में।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1177/2018/765ई/23-11-2018राज्य योजनान्तर्गत राज्य राजमार्गो के स्वीकृत चालू कार्य हेतु हुडको से उ0प्र0 राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) को प्राप्त ऋण से वित्तीेय वर्ष 2017-18 में धनावंटन/व्यय के सम्बन्ध‍ में।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1178/2018/792ई/23-11-2018राज्य योजनान्तर्गत पर्यटन योजना के स्वीकृत चालू कार्य हेतु हुडको से उ0प्र0 राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) को प्राप्त ऋण से वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनावंटन के सम्बन्ध में।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1179/2018/793ई/23-11-2018राज्य योजनान्तर्गत 04 लेन योजना के स्वीकृत चालू कार्य हेतु हुडको से राजकीय निर्माण निगम (आर0एन0एन0) को प्राप्त ऋण से वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनावंटन/व्यय के सम्बन्ध में।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1180/2018/764ई/23-11-2018राज्य योजनान्‍तर्गत मॉडल डिस्ट्रिक योजना के स्वीकृत चालू कार्य हेतु हुडको से राजकीय निर्माण निगम (आर0एन0एन0) को प्राप्त ऋण से वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनावंटन/व्यय के सम्बन्ध में।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1181/2018/770ई/23-11-2018राज्य योजनान्तर्गत पर्यटन योजना के स्वी‍कृत चालू कार्य हेतु हुडको से राजकीय निर्माण निगम (आर0एन0एन0) को प्राप्त ऋण से वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनावंटन के सम्‍बन्‍ध में।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1182/2018/786ई/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में रेल उपरिगामी सेतु निर्माण हेतु स्वीकृत नये कार्यो के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनावंटन।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1183/2018/790ई/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में रेल उपरिगामी सेतु निर्माण हेतु स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष आवंटित धनराशि में से समर्पण/संशोधन।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1184/2018/784ई/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के लिए गैर वेतन मद में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वी‍कृति
26लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1185/2018/66(1)/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य योजनान्तर्गत जनपद झांसी में हमीरपुर रॉठ चिरगॉव सम्पर्क मार्ग (राज्य मार्ग-42) के किमी0 108 से 119(600) में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 11.60 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
27लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1186/2018/63(1)/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य योजनान्तर्गत जनपद बाराबंकी में हैदरगढ़- महराजगंज के चैनेज 0.418 से 9.318 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 8.90 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
28लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1187/2018/88(1)/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रदेश में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में चिन्हित ब्लैक स्पाट के सुधार के लिये मार्ग सुरक्षा कार्यो के लिये मार्ग सुरक्षा कार्यो यथा रोड ज्यामिति में सुधार, स्कूल, अस्पताल आदि स्‍थलों के पास पाथ-वे/साईकिल ट्रैक का निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
29कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-16/2018/540/80-1-2018-600(27)/2017मोहनलालगंज उपमण्डी स्थल के क्षेत्र के सम्‍बन्‍ध में ।
30लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1188/2018/65(1)/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य योजनान्तर्गत जनपद बॉदा फतेहपुर-बबेरू-अतर्रा-नरैनी-करतल मार्ग के किमी0 66 से 70 एवं किमी0 80 के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 6.00 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
31लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1189/2018/76(1)/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रदेश में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में चिन्हित ब्लैक स्पाट के सुधार के लिये मार्ग सुरक्षा कार्यो के लिये मार्ग सुरक्षा कार्यो यथा रोड ज्यामिति में सुधार, स्कूल, अस्पताल आदि स्‍थलों के पास पाथ-वे/साईकिल ट्रैक का निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
32लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1190/2018/84(1)/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रदेश में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में चिन्हित ब्लैक स्पाट के सुधार के लिये मार्ग सुरक्षा कार्यो के लिये मार्ग सुरक्षा कार्यो यथा रोड ज्यामिति में सुधार, स्कूल, अस्पताल आदि स्‍थलो के पास पाथ-वे/साईकिल ट्रैक का निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
33लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1191/2018/74(1)/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य योजनान्तर्गत जनपद जालौन में जालौन भिण्ड राज्य मार्ग 70 के किमी0 12 (450) से किमी0 17 तक में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 4.55 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
34लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1192/2018/57(1)/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में तहसील मुख्यालय को दो लेन चौड़े मार्गो से जोड़े जाने हेतु जनपद उन्नाव में मोहान अजगैन मार्ग (अ0जि0मा0) के किमी0 1 से 20 (20) के चौड़ीकरण कार्य (लम्बाई 19.020 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
35लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1193/2018/137ई/23-11-2018जनपद श्रावस्ती में बहराईच-भिनगा-सिरसिया-चौधरीडीह राज्य मार्ग सं0-96 के 4.00 से 37.00 कि0मी0 तक चार लेन (लम्बाई 31.00 कि0मी0) मार्ग निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
36लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1194/2018/64(1)/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य योजनान्ततर्गत जनपद खीरी में सिसैया-धौरहरा-निधासन-पलिया-धनौरा घाट-पूरनपुर मार्ग (राज्य मार्ग सं0-101) के किमी0-120(750) एवं 121(350) तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (लम्बाई 1.100 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
37लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1195/2018/62(1)/23-11-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य़ योजनान्ततर्गत जनपद एटा में टूण्डला एटा मार्ग के किमी0-23(500),24 एवं 25 में ( टू लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण) कार्य(लम्बाई 2.50 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
38सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-24/2018/388/उन्नीस-2-2018-81/2013सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभाग के नवीन मुख्‍यालय भवन केे निर्माण के संबंध में।
39पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-324/2018/383/33-3-2018-02/2016जनपद-सोनभद्र एवं मिर्जापुर की ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या के दृष्टिगत रखते हुए पेयजल की व्यवस्था टैंकर के माध्यम से आपूर्ति करनें के सम्बन्ध में।
40कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-11/2018/2325/80-1-2017-173/2017उपमण्डी स्थल धाता
41कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-12/2018/02/80-1-2018-600(35)/2016रिक्त पदों पर नियुक्ति के सम्बन्ध में ।
42कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-13/2018/288/80-1-2018-600(37)/2016एल एग्रो प्रोडक्ट्स प्रा0लि0 रनियां, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश द्वारा जिला-कानपुर देहात़ को मण्‍डी शुल्‍क से छूट ।
43कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-14/2018/538/80-1-2018-420/2017फूूूल मण्‍डी की स्‍थापना ।
44कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-15/2018/539/80-1-2018-600(27)/2017जिला लखनऊ में मोहनलालगंज उपमण्डी स्थल के सम्बन्ध में ।
45कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-17/2018/770/80-1-2018-600(35)/2016उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी समिति(केन्द्रीयित)सेवा (सातवां संशोधन) विनियमावली, 2018
46कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-18/2018/771/80-1-2018-600(35)/2016उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी परिषद(अधिकारी और कर्मचारी अधिष्ठान (आठवां संशोंधन) विनियमावली, 2018
47लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-213/2018/1084/62-2-2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं0-13 के अधीन प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक "पर ड्राप मोर क्राप -अदर इन्‍टरवेशन्‍स (सामान्य श्रेणी) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष अवमुक्‍त केन्द्रांश की धनराशि के सापेक्ष मैचिंग राज्यांश की धनराशि अवमुक्‍त किये जाने के संबंध में।
48लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-214/2018/1085/62-2-2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत अनुदान सं0-13 व 83 के अधीन प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक "पर डृाप मोर क्राप अदर इन्‍टरवेशन्‍स (सामान्‍य श्रेणी) में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष अवमुक्‍त केन्‍द्रांश की धनराशि रू0-1300.00 लाख की साख-सीमा को चतुर्थ त्रैमास में निर्गत किये जाने की अनुमति दिये जाने के संबंध में।
49सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-27/2018/254/18-2-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्सानहन केन्द्रों का आधुनिकीकरण एवं उच्चीकरण हेतु बजट में व्यवस्थित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति ।
50सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-45/2018/254/18-2-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्रों का आधुनिकीकरण एवं उच्चीकरण हेतु बजट में व्यवस्थित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति ।
51राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-497/2018/आ-368 /बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मत कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
52राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-498/2018/आ-409 /बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
53राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-499/2018/आ-77/बत्ती्स-4-2018विशेष मरम्म्ती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
54राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4100/2018/304/बत्तीस-4-2018भवन में वातानुकूलन संयंत्रो का रखरखाव मद के अन्तंर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
55राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4101/2018/837/बत्ती्स-4-20185-कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में कार्यो के सम्बन्ध में।
56राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4102/2018/आ-319 /बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
57राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4103/2018/आ-351/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
58राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4104/2018/आ-407/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वी‍क़ृति।
59राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4105/2018/आ-427/बत्तीस-4-2018विशेष कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
60राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4106/2018/आ-1185/बत्तीस-4-2017विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
61राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4107/2018/आ-473 /बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वींक़ृति।
62राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4108/2018/आ-428/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
63शिक्षा विभाग / संस्कृत शिक्षा अनुभाग 91/2018/संख्याा- 464/पन्द्रंह-9-18-2001(52)/2018नवीन अनुदानित अशासकीय संस्कृत विद्यालयों/महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतनादि के भुगतान हेतु वित्तींय वर्ष 2017-18 में पुनर्विनियोग के माध्यम से अतिरिक्त वित्तीय स्वीुक़ृति ।
64नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-238/2018/952 /दो-2-2018-28/2(1)/2018श्री चुनकू राम, से0नि0 पी0सी0एस0 के जी0पी0एफ0 के 90 प्रतिशत भुगतान आदेश।
65राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 536/2018/523/एक-5-2018-28/2017जनपद मैनपुरी की तहसील करहल के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु अवशेष अन्तर की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
66राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 537/2018/524/एक-5-2018-11/2018जनपद उन्नाकव की तहसील सफीपुर के उप जिलाधिकारी आवास के निर्माण कार्य कराये जाने हेतु धनराशि अवमुक्त किए जाने के संबंध में।
67राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 538/2018/361/एक-5-2018-123/2016जनपद-गोंडा की तहसील मनकापुर के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु अवशेष अन्तर की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
68राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 539/2018/295/एक-5-2018-14/2018जनपद गोंडा की तहसील करनैलगंज के आवासीय भवन आर० आई० आवास टाइप-2 एवं बाउन्ड्रीवाल की मरम्मत कार्य हेतु धनराशि अवमुक्त किए जाने के संबंध में।
69राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 540/2018/472/एक-5-2018-65/2015जनपद-गाजीपुर की तहसील कासिमाबाद के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु अवशेष अन्तर की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
70राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 541/2018/294/एक-5-2018-83/2017जनपद गोरखपुर में जिलाधिकारी आवास पर स्थित कान्फ्रेन्स हाल का जीर्णोद्धार कराये जाने हेतु धनराशि अवमुक्त किए जाने के संबंध में।
71संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-156/2018/स0वि0क0नि-1-486/11-2018-136/2017विज्ञप्ति/प्रोन्नति
72संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-157/2018/सं0वि0क0नि0-1-487 /11-2018-134/17 टी0सी0असिस्टेन्ट कमिश्नर से डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदोन्नति के संबंध में।
73राजनैतिक पेंशन विभाग / राजनैतिक पेंशन अनुभाग-310/2018/859जेड/6-सा-3-2018-50जी/17टीसीवित्तीय वर्ष 2018-19 में उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन, लखनऊ एवं सेवा सदन मथुरा के कार्यालय अधिष्ठान हेतु धनराशि की स्वीक़ृति।
74चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 826/2018/425/पांच-8-2018-जी0(42)/2018डॉ0 सुनील कुमार अजय, एम0एस0(जनरल सर्जरी) को पुन: कार्यभार ग्रहण कराने के सम्‍बन्‍ध में।
75नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग112/2018/246/69-1-18-04(म0ब0-83)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-महराजगंज की 16 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
76नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग113/2018/349/69-1-18-29(म0ब0-83)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-मैनपुरी की 05 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
77नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग115/2018/304/69-1-18-12(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या -37 में मुख्य्मंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-अम्बेडकर नगर की 08 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
78राजनैतिक पेंशन विभाग / राजनैतिक पेंशन अनुभाग-37/2018/ 856जेड/6-सा-3-2018-50जी/17टीसीस्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पेंशन/आनुतोषिक हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिये धन का आवंटन।
79राजनैतिक पेंशन विभाग / राजनैतिक पेंशन अनुभाग-38/2018/ 857जेड/6-सा-3-2018-50जी/17टीसीआपातकालीन अवधि (दिनांक 25-06-1975 से 21-03-1977 तक) में मीसा/डी0आई0आर0 में निरूद्ध प्रदेश के राजनैतिक बन्दियों/लोकतंत्र सेनानियों को वित्तीय वर्ष 2018-19 में सम्मान राशि स्वीकृत किये जाने हेतु धनराशि का आवंटन।
80राजनैतिक पेंशन विभाग / राजनैतिक पेंशन अनुभाग-39/2018/858जेड/6-सा-3-2018-50जी/17टीसीवित्तीय वर्ष 2018-19 में उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्या्ण परिषद, लखनऊ के कार्यालय अधिष्ठान हेतु धनराशि की स्वीक़ृति।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स