Searching...
Tuesday, February 13, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 13 फरवरी 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 13 February 2018 UP Government

7:00 PM
Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 12 Feb 2018 (7.01 P.M.) to 13 Feb 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग12/2018/46/छप्पन-2018-43/2015राजकीय अगुस्ता हेलीकॉप्टर-वी0टी0-यू0पी0एल0के अनुरक्षण कार्य हेतु आर0एच0 मेन लैंडिंग गियर, पार्ट नम्बर 109-0503-45-102, मात्रा-1 तथा एल0एच0 मेन लैंडिंग गियर, पार्ट नम्बर 109-0503-45-101, मात्रा-1 को एक्सचेन्ज के आधार पर क्रय किए जाने के सम्बन्ध में
2नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग13/2018/291/छप्पन-2018-41/11कैप्टन पंकज सिंह, पायलट (फिक्स्ड विंग), के सेवामुक्त किए जाने सम्बन्धी आदेश को निरस्त कर संविदा अवधि बढ़ाए जाने के सम्बन्ध‍ में।
3होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग3/2018/118/पन्‍चानबे-18-02 बजट/16आधुनिकीकरण योजना के अन्‍तर्गत जनपद लखीमपुर खीरी में जिला होमगार्डस कार्यालय के निर्माण की द्वितीय किस्‍त की धनराशि स्‍वीकृत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
4होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग4/2018/2465/पन्‍चानबे-17-12 बजट/16आधुनिकीकरण योजना के अन्‍तर्गत जनपद फतेहगढ़ में जिला होमगार्डस कार्यालय के निर्माण की द्वितीय किस्‍त की धनराशि स्‍वीकृत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
5होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग5/2018/2540/पन्‍चानबे-17-76 होगा/13 पार्ट-1आधुनिकीकरण वर्ष 2013-14 के अन्‍तर्गत इन्‍सास राइफलों का क्रय।
6आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-213/2018/434 ई-2/तेरह-2018-101/2015वर्तमान सुरक्षा होलोग्राम आपूर्तक का कार्यकाल बढ़ाने के सम्बन्ध में।
7पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-25/2018/119/64-2-2018-1(02)/2017वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-79 के अन्तर्गत पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना (50 प्रतिशत केन्द्र पोषित) मद में प्रथम अनुपूरक अनुदान के माध्यम से व्यवस्थित धनराशि की वित्ती‍य स्वीकृति।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-27/2018//आ0मि0-07/96-आयुष-2-2018-135/2016राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 में 42 राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा‍लयों में से जनपद प्रतापगढ के 5 चिकित्सालयों के उच्चीकरण हेतु अवशेष धनराशि स्वीकृति के सम्बन्धत में।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1412/2018/117/तेईस-14-2018-20जनरल/2017वित्तीाय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्याम-58, जिला योजना के अन्तकर्गत नक्स ल प्रभावित क्षेत्रों में मार्गों तथा लघु सेतुओं के निर्माण के 22 चालू निर्माण कार्यों हेतु अवशेष धनराशि अवमुक्त् किये जाने के सम्बसन्धम में।
10खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 11/2018/रा-100/29-1-2018-115(विविध)/2015जिला पू‍र्ति अधिकरी ग्रेड-1 से उपायुक्‍त खाद्य के पद पर प्रोन्‍नति।
11खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 12/2018/रा-99/29-1-2018-01(प्रोन्न्ति)/94सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी से सम्‍भागीय खाद्य नियंत्रक के पद पर प्रोन्‍नति।
12ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-102/2018/2/2018/24/38-10-2018-24/17टीसी1मुख्यनमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तधर्गत ग्रामों के चयन के संबंध में।
13पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 215/2018/242/सैंतीस-2-2018चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्याे-15 के अधीन बहुउदृदेशीय सचल पशु चिकित्सा् सेवायें (राज्या योजना) के मानक मद 14-मोटर गाडि़यों का क्रय में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय/व्‍यय किये जाने की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
14ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-229/2018/04/92-2-18-10जॉच/2016श्री प्रमोद कुमार द्विवेदी तत्कालीन सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड-चित्रकूट सम्‍प्रति सेवानिवृत्त के विरूद्ध सिविल सर्विस रेगुलेशन के अनुच्छेद-351ए के अंतर्गत संस्थित अनुशासनिक कार्यवाही को समाप्‍त किये जाने के संबंध में।
15ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-230/2018/61/92-2-18-37जॉच/2015श्री पी0के0 गुप्ता, तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, प्रखण्ड-पीलीभीत सम्प्रति सेवानिवृत्त के विरूद्ध सी0एस0आर0 के अनुच्छेद-351ए के अंतर्गत संस्थित अनुशासनिक कार्यवाही के संबंध में।
16अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-132/2018/143 /52-1-2018-09(एम०एस०डी०पी०)/18मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद-रामपुर के वि०ख०-बिलासपुर के ग्राम-पजोबा, मंसूरपुर, वि०ख०-सैदनगर के ग्राम-खोंद, बघरखा एवं वि०ख०-शाहाबाद के ओसी में पेयजल आपूर्ति योजना हेतु केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
17अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-133/2018/425 /52-1-2018-01(121)/13वित्तीय वर्ष 2015-16 में मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद- श्रावस्ती के विकास खण्ड -जमुनहां के महरूमुर्थिया एवं विकास खण्ड-सिरसिया के भारतीयकलां में पेयजल आपूर्ति योजना हेतु केन्द्रांश की द्वितीय किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्तं करने के सम्बून्ध में।
18अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-134/2018/2699/बावन-1-2017-26(एम०एस०डी०पी०)/17अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की दिनांक 21.09.2017 को हुई इम्पावर्ड कमेटी की 134वीं बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए मल्टी. सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद बस्ती के विकास खण्ड-रामनगर में कुल 07 आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिये केन्द्रांश की प्रथम किश्त एवं उसके सापेक्ष बनने वाले राज्यांश की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
19स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग / स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -22/2018/169/94-स्‍टा०नि०-2-2018-700(965)/16उत्‍तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्‍टार्ट-अप नीति 2017 के प्रस्‍तर-1.2 एवं उत्‍तर प्रदेश इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स विनिर्माण नीति, 2017 के प्रस्‍तर-4.3 में उपबन्धित, उक्‍त अनुसूची के स्‍तम्‍भ-2 में यथा-उल्लिखित प्रयोजनों के लिए, उक्‍त अनुसूची के स्‍तम्‍भ-4 में यथा-प्रदर्शित लिखतों के सम्‍बन्‍ध में प्रभार्य स्‍टाम्‍प शुल्‍क से छूट के संबंध में।
20स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग / स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -23/2018/87/94-स्‍टा०नि०-2-2018-700(476)/2017उत्‍तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति, 2017 के अन्‍तर्गत सौर ऊर्जा इकाई स्‍थापित करने के लिये प्रभार्य स्‍टाम्‍प शुल्‍क मेंछूट के संबंध में।
21स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग / स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -24/2018/180/94-स्‍टा०नि०-2-2018-700(253)/17राज्‍य की औद्योगि‍क निवेश एवं रोजगार प्रोत्‍साहन नीति-2017 के प्रस्‍तर-3.2.3.4, 5.1, 12.3.1 एवं सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम प्रोत्‍साहन नीति-2017 के प्रस्‍तर-5.1.7 में उपबन्धित, उक्‍त अनुसूची के स्‍तम्‍भ-2 में यथा-उल्लिखित प्रयोजनों के लिए, उक्‍त अनूसूची के स्‍तम्‍भ-4 में यथा-प्रदर्शित लिखतों के सम्‍बन्‍ध में प्रभार्य स्‍टाम्‍प शुल्‍क से छूट के संबंध में।
22स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग / स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -25/2018/175/94-स्‍टा०नि०-2-2018-700(454)/2017उत्‍तर प्रदेश हैण्‍डलूम, पावरलूम, सिल्‍क, टेक्‍सटाइल एण्‍ड गारमेंटिंग नीति-2017 के प्रस्‍तर-3.1.1 में उपबन्धित, उक्‍त अनुसूची के स्‍तम्‍भ-2 में यथा-उल्लिखित, प्रयोजनों के लिए उक्‍त अनूसूची के स्‍तम्‍भ-4 में यथा-प्रदर्शित लिखतों के सम्‍बन्‍ध में प्रभार्य स्‍टाम्‍प शुल्‍क से छूट के संबंध में।,
23पर्यावरण विभाग / पर्यावरण अनुभाग6/2018/251/55-1099/1/2018सौर ऊर्जा नीति-2017 के क्रियान्वयन के संबंध में।
24गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-21/2018/1391 /6-पु-2-18-200(3)/94उ0प्र0 सड़क सुरक्षा कोष में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष यातायात प्रबन्धन के सुदृढ़ीकरण और सड़क सुरक्षा उपकरणों /सामग्री/कार्यों के क्रियान्वयन के संबंध में प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीकृति ।
25गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-734/2018/297/6-पु-7-2018-136/2012टी0सी0जनपद/इकाई के निष्प्रयोज्य घोषित 1957 एवं पीएसी के 166 कुल 2123 अदद वाहनों के प्रतिस्थापन में नये वाहनों के क्रय की स्वीककृति ।
26खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-26/2018/1049/59-2-2017-50(खा)/2006वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-5 के अन्तर्गत आम आदमी बीमा योजना हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष अवशेष वित्तीय स्वीक़ृति निर्गत करने के सम्बन्ध में।
27राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-439/2018/आ-106/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
28राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-440/2018/आ-3162/बत्तीस-4-2017उन्नयन/जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
29राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 12/2018/संख्‍या-यू0ओ0-125/एक-1-2018-राजस्‍व-1मै0 पेट्रान इण्‍टरनेशनल इण्डिया लि0 को आदेश संख्‍या-यू0ओ0-92/एक-1/1995 दिनॉंक 18-04-1995 द्वारा जनपद हरदोई की तहसील बिलग्राम के विकास खण्‍ड मल्‍लावां ग्राम बीकापुर, बरौना व दारापुर की कुल 28 किता कुल रकबा 51.441 हे0 भूमि को पुन: ग्राम सभा में निहित किये जाने के सम्‍बन्‍ध मे।
30व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग14/2018/4591/89-व्या20शि0एवं कौ0वि0वि0-2017राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था‍न, शिवगढ़, बछरावां- रायबरेली के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित लागत के सापेक्ष अन्तसर की धनराशि स्वीकृति के संबंध में।
31व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग15/2018/561/89-व्यास0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान,राजातालाब, वाराणसी के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष वित्तीरय स्वीकृति के संबंध में।
32सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-110/2018/596/सत्ताईस-1-2018-39/2017पदोन्नति के सम्बन्ध में।
33सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-421/2018/3412/17-27-सिं0-4सहभागी सिंचाई प्रबन्धन के अन्तर्गत कृषकों के मध्य जागरूकता उत्पन्न किये जाने के सम्बन्ध‍ में।
34सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-96/2018/4160/17-27-सिं0-9वित्तीय वर्ष 2017-18 के आयोजनागत बजट से प्रोजेक्ट‍ स्टी्मेट फार रेनोवेशन एण्ड एक्सटेन्शन आफ इन्पेक्शन हाउस एट बिलासपुर इन डिस्टिक्ट रामपुर की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती‍य स्वी‍क़ृति के सम्ब‍न्ध में।
35सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-108/2018/3782/सत्ताइस-10-17-100(11)/17टीसीश्री मलय कुमार गर्ग, अधिशासी अभियन्ता (याँत्रिक) की अधीक्षण अभियन्ता (यांत्रिक) के पद पर पदोन्नति
36संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-49/2018/क0नि0-4-1525/11-2017-300(1)/16एवर्ष 2018-19 हेतु जी0एस0टी0एन0 के क्रियान्वयन एवं रखरखाव के लिए गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स नेटवर्क के पक्ष में रु0-18.65 करोड़ की धनराशि का भुगतान किए जाने के सम्बन्ध में।
37संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-410/2018/क0नि0-4-45/11-2018-रिट(17)/16मा0 अपर जनपद न्यायाधीश, महाराजगंज के निर्णय दिनांक 06.10.2016 के अनुपालन में चेकपोस्ट सोनौली, महाराजगंज के भवन का किराया भुगतान किए जाने संबंध में।
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-631/2018/2931 /पॉच-6-2017-24(निर्माण)/17वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला महिला चिकित्सालय, गोरखपुर में आपरेशन थियेटर का उच्चीकरण एवं माडुलर ओ.टी. की स्‍थापना किये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीेय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
39चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-632/2018/2841/पॉच-6-2017-एसएनडी-12/17 टीसी-4वित्तीय वर्ष 2017-18 में मोतीलाल नेहरू जिला चिकित्सालय, इलाहाबाद में अग्निशमन व्य्वस्था किये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
40उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-13/2018/03/84-1-2018-13बामा/2011राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में आवश्यक धनराशि की पुनर्विनियोग के माध्यम से स्वीकृति।
41एन.आर.आई विभाग / एन.आर.आई अनुभाग6/2018/30/93-18उद्द्योग बंधु में यू.पी,एन.आर.आई. शिकायत निवारण केंद्र की स्थापना किये जाने के सम्बन्ध में

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स