Searching...
Friday, February 2, 2018

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 02 फरवरी 2018 को जारी हुए आदेश / शासनादेश समग्र : All Government Orders issued on 02 February 2018 UP Government

7:00 PM
Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 01 Feb 2018 (7.01 P.M.) to 02 Feb 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-22/2018/87/सोलह-2-2018-73(ई)/77गॉंधी पालीटेक्निक, मुजफ्फर नगर की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष का नामांकन किये जाने के संबंध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-515/2018/ 63जे0/22-5-18-201एचआरसी/2013केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद के विचाराधीन बंदी बनवारी लाल पुत्र श्री राम औतार की दिनांक 09/10-08-2013 को हुयी मृत्युे प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-29806/24/4/2013-जेसीडी, दिनांक 16-08-2017 के अनुपालन में मृतक बन्दी के निकटस्थ परिजन को रू0 1,00,000/-(रूपये एक लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध- में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-516/2018/62जे0/22-5-18-189एचआरसी/2012केन्द्रीय कारागार, आगरा के सिद्धदोष बंदी लक्ष्मण उर्फ कल्लू पुत्र श्री नत्थी लाल की दिनांक 24-07-2012 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-2390/24/1/2012-जेसीडी, दिनांक 12-09-2017 के अनुपालन में मृतक बन्दीं के निकटस्थ परिजन को रू0 1,00,000/-(रूपये एक लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
4चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-25/2018//आ0मि0-56/96-आयुष-2-2018-142/2016राष्ट्रीय योजनान्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2016-17 में अनुमोदित 10 आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में से 02 चिकित्सा‍लयों के उच्चीयकरण के सम्बन्ध में।
5चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-26/2018//आ0मि0-57/96-आयुष-2-2018-134/2017राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तंर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 में स्वीकृत एवं अवशेष धनराशि का उपयोग जनपद बरेली में 50 शैय्यायुक्त एकीकृत चिकित्सालय के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में करने के सम्बिन्ध में।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-212/2017/संख्‍या- 38/71-आयुष-2-2017-189/2015राजकीय डा0 बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्प्ताल, देवकाली, फैजाबाद के उन्नयन एवं मानकपूति हेतु कालेज से सटी भूमि गाटा संख्या-298 (रकबा-2660 वर्ग फुट) को सहमति के आधार पर क्रय किये जाने के सम्बन्ध में।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-213/2017/संख्‍या- 755/71-आयुष-2-2017-9(बी)/2007टी0सीवित्तीय वर्ष 2016-17 में जनपद अलीगढ में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के भवन निर्माण हेतु‍ वित्तीय स्वीक़ृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-107/2018/275 /23-10-18-37(सेतु)/2015वित्ती य वर्ष 2017-18 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 एवं अनुदान सं0-83 के अंतर्गत जनपद प्रतापगढ में विधान सभा क्षेत्र रामपुर खास के अंतर्गत घूईसरनाथ मंदिर के पास सई नदी पर पैदल यात्री पुल के निर्माण कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीाय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-108/2018/155/23-10-18-4(ब)/2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रथम अनूपूरक से अनुदान संख्या-54 के लेखाशीर्षक-2059 लो0नि0 कार्य आयोजनेत्तर-80-सामान्यख 001-निदेशन तथा प्रशासन 04-कार्यकारी के अन्तर्गत 49-चिकित्सा0 व्य1य की मद में प्राप्ति धनराशि को प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्य्क्ष, लोक निर्माण विभाग के निवर्तन पर रखा जाना ।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1125/2018/279ई/23-11-2018राज्य योजनान्तर्गत माडल जनपद योजना के स्वीकृत चालू कार्य हेतु उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 को हुडको से प्राप्त ऋण से वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनावंटन व्यय के सम्बन्ध में।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1126/2018/72(1)/23-11-2017जनपद बुलन्दशहर में डी0एफ0सी0सी0 रूट उत्तर रेलवे के मेरठ-खुर्जा सेक्शन के कि0मी0 मेरठ-खुर्जा सेक्शन के कि0मी0 45/5-6 पर सम्पा‍र सं0-26बी पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण।
12कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-61/2018/1/2018/02/12-6-2018-03/2011सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत आवेदनों को आनलाइन प्राप्त किये जाने हेतु कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान तथा कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार विभाग में जन सूचना अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी नामित किये जाने विषयक
13ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-46/2018/216/38-4-18-123(विविध)/2017प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में दैवीय आपदा एवं विशेष कठिनाई से आच्छादित बेघर जीर्ण- शीर्ण आवास वाले और कच्चे घरों में रह रहे गरीब परिवारों को निःशुल्क आवास उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण लागू किया जाना।
14पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 28/2018/2782/सैंतीस-2-2017-1(25)/2017टीसी।चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में पं0 दीनदयाल उपाध्याय वृहत् पशु आरोग्य शिविरों/मेलों (विकास खण्ड स्तर पर) का आयोजन (रा.यो.) के अन्तर्गत नवीन मांग के माध्यम से प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
15मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग3/2018/23/सत्रह-म-2018-6-9(180)/2013राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजनान्‍तर्गत मत्‍स्‍य उत्‍पादन में वृद्धि हेतु गुणवत्‍ता युक्‍त मत्‍सय अंगुलिका एवं मत्‍स्‍य पूरक आहार आपूर्ति परियोजना के क्रियान्‍वयन हेतु निर्गत मार्ग - निर्देश /गाइड लाइन्‍स में संशोधन ।
16न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)21/2018/58/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-835/97जनपद न्यायालय भदोही (संतरविदास नगर), ज्ञानपुर(सरपतहॉ) में निर्माणाधीन 18 कोर्टरूम के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित अनुमोदित लागत के आधार पर अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)22/2018/103/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-800(22)/2011जनपद फतेहपुर के वाहय न्यायालय खागा में 03 कोर्टरूम एव एलाइड भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
18ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-224/2018/263/92-2-2018-61(जांच)/2017श्री ए0के0 गुप्ता, तत्कालीन सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, परिमण्डल-झांसी के विरूद्ध संस्थित अनुशासनिक कार्यवाही को सी0एस0आर0 के अनुच्‍छेद-351ए में परिवर्तित किये जाने के संबंध में।
19सामान्‍य प्रशासन विभाग / सामान्‍य प्रशासन अनुभाग1/2018/126/तीन-2018-126/2018राज्य के सहायक पूर्वताधिपत्र द्वारा निर्धारित कोटिक्रम का अनुपालन सुनिश्चित करने के संबंध में।
20नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-341/2018/130/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
21नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-342/2018/131/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत सी.सी रोड् /के सी.ड्रेन निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
22नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-343/2018/132/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक भवन निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
23नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-344/2018/133/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बन्धित निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
24नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-345/2018/134/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत मिनी स्टेेडियम के निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
25नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-346/2018/135/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण पेयजल योजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
26नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-347/2018/136/35-3-2018वित्तीय वर्ष 2017-18 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्त‍र्गत कौशल विकास मिशन हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
27समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 314/2018/218/26-3-2018-40(विविध)/2017वनवन्धु कल्याण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-81 के अन्तर्गत निदेशालय, जनजाति विकास में मानीटरिंग सेल गठन किये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
28दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 17/2018/92 /65-1-18 -01/2018स्वैच्छिक संस्था जिला दिव्यांनग पुनर्वास केन्द्र (डी0डी0आर0सी0) बरेली को सिपडा योजनान्तवर्गत वित्ती्य वर्ष 2017-18 हेतु केन्द्रीय अनुदान के लिये प्रस्ताव के सम्बान्ध में ।
29दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 31/2018/20/65-3-2018-04(वि0वि0)/2012डा0 शकुन्तदला मिश्रा राष्ट्रीपय पुनर्वास विश्वटविद्यालय के सामान्य परिषद के सदस्य के रूप में नामनिर्दिष्ट किये जाने के संबंध में।
30उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-31/2018/1892/सत्तर-3-2018वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में इन्टरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल एवं उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद में मानीटरिंग सेल की स्थापना हेतु लेखानुदान के माध्यम से प्राविधानित धनराशि की वित्तीेय स्वीतकृति।
31खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-24/2018/1075/59-2-2017-32(खा)/2009वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत उत्पाद विकास, मानकीकरण एवं गुणवत्ता विनिश्चिय योजना (एस.सी.एस.पी.) विषयक निर्गत शासनादेशों का श्‍ुद्धि-पत्र।
32खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-25/2018/956/59-2-2017-8(खा)/2017खादी एवं ग्रामोद्योग परिषद को वित्तीय वर्ष 2017-18 में बोर्ड अधिष्ठान मद हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष अवशेष वित्तीय स्वीकृति।
33राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-431/2018/3052 /बत्ती्स-4-2017जीर्णोद्धार/सुधारीकरण कार्य मद के अन्त‍र्गत धनराशि की स्वीकृति।
34राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-432/2018/आ-2922/बत्तीस-4-2017जीर्णोद्धार/सुधारीकरण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
35सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 112/2018/144/78-1-2018-87 आई0टी0/2014उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति-उक्त नीति के बिन्दु 3.5 नीति कार्यान्वयन इकाई के संबंध में
36सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 113/2018/145/78-1-2018-87 आई0टी0/2014उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति-2017 के बिन्दु 3.6 में भी सन्दर्भगत नीति की प्रगति पर निगाह रखने और उसके सफल निष्पादन का अनुश्रवण करने हेतु एक सशक्त समिति के गठन की व्यवस्था है
37सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 114/2018/147/78-1-2018-87आई0टी0/2014उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति-2017 के बिन्दु 3.4 इलेक्ट्रानिक मिशन निदेशालय के सम्बन्ध में।
38सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 115/2018/146/78-1-2018-87आई0टी0/2014उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति-2017 के बिन्दुओं 3.2 एवॅं 3.3 के अनुपालन के सम्बन्ध में।
39सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 116/2018/117/78-1-2018-50आई0टी0/2015मिशन निदेशालय के अधीनस्‍थ नीति क्रियान्‍वयन इकाई हेतु दी जानी वाली सेवाओं के लिए चयनित कन्‍सल्‍टेण्‍ट के भुगतान के संबंध में ।
40सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 117/2018/109/78-1-2018-33आई0टी0/2017वित्‍तीय वर्ष 2017-18 के शासकीय आय-व्‍ययक में 4859-दूरसंचार तथा इलेक्‍ट्रानिक उद्योगों पर पूंजीगत परिव्‍यय-14-लखनऊ में इन्‍क्‍यूबेटर की स्‍थापना-24-बृहत निर्माण कार्य'' मद में प्राविधानित धनराशि रू0 500.00/- लाख( रूपये पॉच सौ लाख मात्र)में से 50 प्रतिशत धनराशि रू0 250.00 लाख ( रूपये दो सौ पच्‍चास लाख मात्र ) के भुगतान हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में
41सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 118/2018/15/78-1-2018-53आई.टी./2015वित्‍तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्‍ययक में उत्‍तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी नीति-2012 का कार्यान्‍वयन मद में प्राविधानित धनराशि रू0 6,50,00,000/- (रूपये छ: करोड पच्‍चास लाख मात्र) की वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत करने के संबंध में।
42सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 119/2018/05/78-1-2018-134आई0टी0/2017वित्‍तीय वर्ष 2017-18 के लिए अनुपूरक अनुदानों की मांगों के अन्‍तर्गत मुख्‍यमंत्री हेल्‍पलाइन हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष रू0 1131.55 लाख की वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-618/2018/3022 /पॉच-6-17-76(जी0)/15 टी0सी0-1प्रदेश के नवनिर्मित ट्रामा सेन्टरों की स्थापना /संचालन हेतु 32 नग ओ.टी. टेबल-3 सिग्मेटन्ट ट्रान्सुथलेट टाप विद आर्थोपडिक अटैचमेंट मशीन की स्थापना हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध् में।
44नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग22/2018/1778/69-1-2017-58(बजट)/2013शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद- मेरठ की 01 परियोजना हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
45नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग23/2018/422/69-1-2017-68(म0ब0-83)/2016शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग,जल निकासी,नाली निर्माण एवं अन्य सामान्‍य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-मऊ की 01 परियोजना हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
46नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग24/2018/407/69-1-2017-18(अ0सं0-37)/2016शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या -37 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-मऊ की 02 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
47नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग26/2018/1552/69-1-2017-24(बजट)/2013शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग,जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-कन्नौज की 14 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
48नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग27/2018/354/69-1-2017-68(अ0सं0-37)/2016शहरी क्षेत्रों की अल्प‍संख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्तीे विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-उन्नाव की 04 परियोजनाओं हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स