Searching...
Wednesday, April 23, 2025

पेंशन नियमों में बदलाव का पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया विरोध

पेंशन नियमों में बदलाव का पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया विरोध


लखनऊ। अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन ने मंगलवार को प्रदेशस्तर पर पेंशन नियमों में बदलाव का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन में उप्र सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन और उप्र शिक्षक महासंघ समेत कई संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया। लखनऊ में कर्मचारी नेता बीएन सिंह की प्रतिमा के पास एकत्रित होकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पुलिस अधिकारियों को सौंपा।


सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि पेंशनर्स के साथ सरकार की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया जाएगा और मांगें पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में वीके सिंह, एसपी सिंह, राधारमण मिश्र, कमलेश मिश्रा, ओपी राय, रेनू शुक्ला समेत कई कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।




पेंशन नियमों में बदलाव से कर्मचारी और शिक्षक पेंशनरों में असंतोष,  प्रदेश भर में 22 अप्रैल को धरना-प्रदर्शन की तैयारी

20 अप्रैल 2025
लखनऊ : भारत सरकार द्वारा लोकसभा में पारित कराए गए वित्त विधोयक-2025 के माध्यम से सिविल सेवा पेंशन नियमावली में बदलाव कर दिया गया है, जिससे सेवानिवृत्ति की तिथि के आधार पर सरकार को पेंशनरों में भेद करने का अधिकार प्राप्त हो गया है। इससे जहां एक ओर सरकार ने पुरानी सुनिश्चित पेंशन योजना ओपीएस बहाल करने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं किया।


दूसरी ओर इस बदलाव से पुराने पेंशनर्स के सामने भी 8 वें वेतन आयोग के लाभों से वंचित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इसको लेकर आगामी 22 अप्रैल को ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट पेंशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश भर में और उप्र सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन तथा उप्र शिक्षक महासंघ के संयुक्त आह्वान पर प्रदेश के समस्त जनपदों में धरना-प्रदर्शन, विरोध सभाएं कर जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम घोषित किया गया है। 


पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव और शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा और संयोजक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने जनपदीय शाखाओं के कार्यक्रम में अधिकतम संख्या में भागीदारी करने के निर्देश भेज दिये हैं। राजधानी लखनऊ में यह कार्यक्रम कर्मचारी नेता स्व. बीएन सिंह के प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया गया है। पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल कुशवाहा, महामंत्री ओपी त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष अंगद सिंह, मंत्री आरसी उपाध्याय और माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र ने सामूहिक आवाज बुलंद करने की अपील किया है।

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्चतम न्यायालय उच्‍च शिक्षा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्सा प्रतिपूर्ति चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मंहगाई भत्ता मत्‍स्‍य महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स