Searching...
Tuesday, November 7, 2023

डाक विभाग की पहल : बिना कोषागार गए पेंशनर्स बता सकेंगे, 'मैं जीवित हूं', बायोमेट्रिक अपडेट के जरिये 70 रुपये शुल्क पर बनेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

डाक विभाग की पहल : बिना कोषागार गए पेंशनर्स बता सकेंगे, 'मैं जीवित हूं', बायोमेट्रिक अपडेट के जरिये 70 रुपये शुल्क पर बनेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट



लखनऊ। जीवन प्रमाणपत्र बनवाने और जमा कराने के लिए पेंशनरों को अब कोषागार, बैंक या अन्य किसी विभाग में नहीं जाना होगा। पेंशनर घर बैठे ही जीवन प्रमाणपत्र बनवा सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग ने पहल की है।


हर साल नवंबर में पेंशनरों को जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होता है। इसमें बुजुर्ग पेंशनरों को खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्रीकृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पेशनरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस बार अनोखी पहल की गई है।


इस सुविधा का लाभ लेने के लिए घर के नजदीक स्थित डाकघर में 70 रुपये शुल्क देकर डाकिए या ग्रामीण डाक सेवक के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है। प्रमाणपत्र स्वतः संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा।


ऐसे कर सकते हैं अनुरोध

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर पोस्ट इन्फो मोबाइल एप का उपयोग कर सकते हैं। इस पर डाकिया, ग्रामीण डाक सेवक घर आ जाएगा। इसके बाद पेंशनर को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पीपीओ नंबर देना होगा। बायोमेट्रिक अपडेट के बाद पेंशनर का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बन जाएगा। यही नहीं, डाक विभाग पेंशन की राशि घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिये निकालने की सुविधा भी दे रहा है।



डाकिए को घर बुलाकर पेंशनधारक जीवन प्रमाणपत्र जमा करा पाएंगे, 70 ₹ का करना होगा भुगतान

पेंशनधारकों को हर साल 1 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। यह वो जरूरी कागजात है, जिसके आधार पर पेंशन आगे जारी रहती है। बीमार और चलने-फिरने में असमर्थ पेंशनधारक अपने घर पर डाकिए को बुलाकर आसानी से इसे जमा कर सकते हैं।


ऐसे करें अनुरोध
आईपीपीबी की वेबसाइट के जरिए डाकिए को घर बुलाने के लिए अनुरोध किया जा सकता है। ऐप से इस सुविधा का लाभ लेने के लिए PostInfo App डाउनलोड करना होगा। पेंशनभोगी को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा।


कितना शुल्क
इस सुविधा के लिए पेंशनधारक को 70 रुपये का भुगतान करना होगा।


जानें इस सुविधा के बारे में

डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) और आईटी मंत्रालय के साथ मिलकर डाकिए के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की है। इसके लिए शहरी और ग्रामीण डाक सेवकों के राष्ट्रीय नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

पेंशनधारक द्वारा अनुरोध के बाद निकटतम डाकघर का डाकिया उसके घर आएगा और डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को पूरा करेगा। यह सुविधा बीमार और दिव्यांग पेंशनधारकों के लिए लाभकारी साबित हो रही है।


इन्हें मिलेगा इसका फायदा
केंद्र या राज्य सरकार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या किसी अन्य सरकारी संगठन के पेंशन भोगी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। जिस बैंक या संस्था के जरिए पेंशन जारी की जाती है, उसके पास डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की सुविधा सक्रिय होनी चाहिए। इसके अलावा यह सेवा आईपीपीबी और गैर आईपीपीबी ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है।


अनुरोध की प्रक्रिया 

■ इंडियन पोस्ट पेमेंटस की वेबसाइट (https://ippbonline.com) पर जाएं। होमपेज पर सर्विसेज टैब के तहत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट लिंक पर क्लिक करें।

■ नए पेज पर सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें। फिर About DLC Services सेक्शन में दिए क्लिक हियर पर क्लिक करें। इससे अनुरोध वाला वेबपेज खुल जाएगा।

■ यहां नाम, पता, पिनकोड, ई-मेल पता, मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेलेक्ट सर्विस कॉलम में जीवन प्रमाणपत्र का चयन करें। फिर ओटीपी जेनरेट के बटन पर क्लिक करें।

■ आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें। आपका पंजीकरण हो जाएगा और निकटतम डाकघर द्वारा डाकिए के आने की तिथि और समय के बारे में सूचित किया जाएगा।



संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स