Searching...
Monday, May 6, 2024

Bhavishya Portal: घर बैठे मिलेगी पेंशन की सारी डिटेल, जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

Bhavishya Portal: घर बैठे मिलेगी पेंशन की सारी डिटेल, जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट 


पेंशनभोगियों को अक्सर अपनी पेंशन का हिसाब-किताब रखने में दिक्कत होती है। कई बार कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते उनकी पेंशन रुक भी जाती है जिसके चलते उन्हें काफी भागदौड़ भी करनी पड़ती है। बुजुर्ग पेंशनभोगियों की इन्हीं सब परेशानियों को दूर करता है केंद्र सरकार का भविष्य पोर्टल। आइए जानते हैं कि भविष्य पोर्टल क्या है और इसमें क्या फायदे मिलते हैं।




नई दिल्ली। पेंशनभोगियों को अक्सर अपनी पेंशन का हिसाब-किताब रखने में दिक्कत होती है। कई बार कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते उनकी पेंशन रुक भी जाती है, जिसके चलते उन्हें काफी भागदौड़ भी करनी पड़ती है। बुजुर्ग पेंशनभोगियों की इन्हीं सब परेशानियों को दूर करता है, केंद्र सरकार का भविष्य पोर्टल।


भविष्य पोर्टल की मदद से पेंशनभोगी घर बैठे ही अपनी मासिक पेंशन स्लिप देख सकते हैं। उन्हें बकाये की जानकारी भी मिल जाएगी। वे अपने लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस भी यहां से पता कर सकते हैं। यहां तक कि फॉर्म-16 भी जमा कर सकते हैं।


बैंक ऑफ इंडिया के साथ सरकार की पहल
केंद्र सरकार के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ भविष्य पोर्टल की शुरुआत की है। साथ ही, पेंशनर्स बैंक ऑफ इंडिया, SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक के बैंक अकाउंट में पेंशन वाले लोग भविष्य पोर्टल को यूज कर सकते हैं। सरकार आगे चलकर सभी बैंकों को भविष्य पोर्टल से जोड़ने की योजना बना रही है।


क्या है भविष्य पोर्टल का मकसद
भविष्य पोर्टल का मकसद पेंशन से जुड़े सभी कामकाज का डिजिटलाइजेशन करना है। इससे पेंशन शुरू करने से लेकर पेमेंट तक का सारा प्रोसेस डिजिटल हो जाएगा। भविष्य पोर्टल पर पेंशनभोगी अपने सभी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। रिटायर्ड कर्मचारियों को मोबाइल या ईमेल के मध्यम से यह जानकारी भी मिल जाएगी कि उनकी पेंशन का क्या स्टेटस है।


भविष्य पोर्टल से होंगे ये फायदे

- रिटायर्ड कर्मचारियों के सारी जानकारी पोर्टल पर मौजूद होगी।

- पेंशन कोष की बाकी राशि की जानकारी तुरंत मिल जाएगी।

- पेंशन स्लिप, फॉर्म-16, जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस जांच सकेंगे।

- पोर्टल के जरिए पेंशन देने वाले बैंक को भी बदल सकते हैं।



पोर्टल पर कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

- |ऑफिशियल साइट (https://bhavishya.nic.in/) पर जाएं।

- होमपेज पर REGISTRATION ऑप्शन दिखेगा।

- क्लिक करने पर Registration Form खुलेगा।

- इसमें नाम, जन्मतिथि, सेवानिवृत्ति की तिथि, मंत्रालय और विभाग जैसी जानकारियां मांगी जाएंगी।

- सभी जानकारियों की सावधानीपूर्वक भरें।

- आखिर में आपको सिक्योरिटी कार्ड दर्ज करना होगा।

- सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

इस प्रक्रिया में आपको आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी और पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है।



भविष्य पोर्टल से पेंशनभोगियों को सभी जानकारियां मिलेंगी,पोर्टल पर ऐसे करें पंजीकरण




नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने सरकारी पेंशनभोगियों की मदद के लिए ऑनलाइन पोर्टल भविष्य लॉन्च किया है। इसकी मदद से पेंशनभोगी घर बैठे ही अपनी मासिक पेंशन स्लिप देख सकते हैं और बकाये का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस जांच सकते हैं और फॉर्म-16 भी जमा कर सकते हैं।


पांच बैंकों के साथ जोड़ा गया

सरकार के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर इस पोर्टल को लॉन्च किया है। इसके साथ पांच बैंकों को भी जोड़ा गया है। अब बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और केनरा बैंक के जरिए पेंशन प्राप्त कर रहे केंद्र सरकार के पेंशनभोगी इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार की योजना भविष्य में सभी पेंशन वितरित करने वाले बैंकों को इस पोर्टल से जोडऩे की है।


सभी काम ऑनलाइन होंगे

भविष्य पोर्टल की मदद से पेशन शुरू करने की प्रक्रिया और भुगतान भी पूरी तरह डिजिटल हो जाएगा। पेंशन भुगतान आदेश अब कागज पर नहीं बल्कि डिजिटल रूप में जारी किए जाएंगे और इन्हें डिजिलॉकर में सुरक्षित रखा जाएगा। इस पोर्टल पर पेंशनभोगी अपने सारे जरूरी दस्तावेज और व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। पेंशन स्वीकृति की प्रगति के बारे में रिटायर्ड कर्मचारियों को सीधे उनके मोबाइल या ईमेल पर जानकारी मिल जाएगी।

ये फायदे होंगे

- पेंशन कोष की शेष राशि की जानकारी तुरंत प्राप्त की जा सकेगी
- सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन से जुड़े सभी दस्तावेज इस पोर्टल पर मौजूद रहेंगे
- पेंशन वितरण से जुड़ी समस्त जानकारी भी इसके जरिए उपलब्ध कराई जाएगी
- पेंशनभोगी एक बैंक और शाखा का चयन कर ऑनलाइन पेंशन खाता खोल सकते हैं
- मासिक पेंशन स्लिप, फॉर्म-16, जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति आदि जांच सकते हैं
- भविष्य के माध्यम से पेंशन देने वाले बैंक को भी बदल सकते हैं


पोर्टल पर ऐसे करें पंजीकरण

- सबसे पहले भविष्य पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर (https://bhavishya.nic.in/) जाना होगा। होमपेज पर आपको REGISTRATION का विकल्प दिखाई देगा।

- इस पर क्लिक करने पर Registration Form का विकल्प दिखाई देगा, जिस कर क्लिक करना होगा।

- इससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें। । जैसे- अपना नाम, जन्मतिथि, सेवानिवृत्ति की तिथि, मंत्रालय, विभाग इत्यादि।

- फिर ऑफिस विवरण, राज्य, जिला, शहर, पिनकोड, फोन नंबर और ईमेल पता दर्ज करना होगा।

- अंत में आपको सिक्योरिटी कार्ड दिखाई देगा, जिसे दर्ज करना होगा। सभी जानकारियां भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

- इस प्रकार भविष्य पोर्टल के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


ये दस्तावेज आवश्यक

- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स