Searching...
Sunday, March 10, 2019

UP लोकसभा चुनाव 2019 : देखें किस जिले में कब होगा लोकसभा का चुनाव? तिथिवार और जिलेवार निर्वाचन की तिथियां घोषित

UP लोकसभा चुनाव  2019 : देखें किस जिले में कब होगा लोकसभा का चुनाव? तिथिवार और जिलेवार निर्वाचन की तिथियां घोषित।

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सात चरण में होने वाले चुनाव में पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। मतगणना 23 मई को एक साथ होगी।

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर मतदान पहले से सातवें चरण तक होगा। पहले चरण में 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को आठ सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 23 अप्रैल को दस सीटों के मतदाता अपना-अपना वोट डालेंगे। यूपी में चौथे चरण में 29 अप्रैल को 13 लोकसभा सीट पर मतदान होगा। पांचवें चरण में छह मई को 14 सीट के प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा। उत्तर प्रदेश में छठें चरण में 12 मई को मतदान होगा। इस चरण में 14 सीट पर मत पड़ेंगे। सातवें तथा अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीट पर मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च होगी।


उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक सीटों वाला राज्य है। जहां सात चरणों में चुनाव होगा। कुल सीटों की संख्या 80 है। प्रदेश के पूर्व क्षेत्र में कुल सीटों की संख्या 40 है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुल सीटों की संख्या 39 है। 2014 में हुए लोक सभा चुनाव में प्रदेश की कुल सीटों में सर्वाधिक 73 सीटों में बीजेपी गठबंधन के खाते में गई थीं। 


देश में सात चरण में लोकसभा के चुनाव की तारीख आज निर्वाचन आयोग ने की है। इसी के साथ ही आज से आदर्श आचार संहिता लग गई है। पहले चरण में 11 अप्रैल, दूसरे चरण में 18 अप्रैल, तीसरे चरण में तीसरे चरण में 23 अप्रैल, चौथे चरण में 29 अप्रैल, पांचवें चरण में छह मई, छठें चरण में 12 मई और सातवें चरण में 19 मई को मतदान होगा। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर, चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर, पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर, छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर तथा सातवें व अंतिम चरण में 8 राज्यों की 29 सीटों पर मतदान होगा।



■ उत्तर प्रदेश में चरणवार वोटिंग

पहला चरण : वोटिंग 11 अप्रैल
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनर

● दूसरा चरण : वोटिंग 18 अप्रैल
नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी।

● तीसरा चरण : वोटिंग 23 अप्रैल
मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत।

● चौथा चरण : वोटिंग 29 अप्रैल
शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर।

पांचवां चरण : वोटिंग छह मई
धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा।

● छठा चरण : वोटिंग 12 मई
सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही।

● सातवां चरण : वोटिंग 19 मई
महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिरजापुर और राबट्र्सगंज।



संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मकान किराया भत्‍ता मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स