Searching...
Sunday, September 16, 2018

भ्रष्टाचार के मामलों में अलग-अलग जांच एजेंसियां जल्द सरकारी अफसरों-कर्मचारियों पर कसेंगी अपना शिकंजा, 563 सरकारी अफसरों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी

10:34 AM

78 मामलों में अगले सत्र तक होगी कार्रवाई

हुए हैं। वहां घोटाले के 18 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा 32 अफसर व कर्मचारी ग्रामीण विकास के हैं जिनके खिलाफ अभियोजन स्वीकृति होनी है। सहकारिता व समाज कल्याण के 12-12, स्वास्थ्य के 11, कृषि के 10 लोकसेवक कार्रवाई के दायरे में हैं।

सीबीसीआईडी में 85 अफसर-कर्मचारी फंसेंगे 

सीबीसीआईडी के 21 मामलों में 85 सरकारी अफसरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई लंबित है। इसमें सबसे ज्यादा 14 मामले गृह विभाग यानी पुलिस से जुड़े हैं। सबसे अहम मामला रीता बहुगुणा जोशी के घर हुए आगजनी और उसमें निर्दोषों को जेल भेजने 

से जुड़ा है। 

 इसमें तत्कालीन एसएसपी लखनऊ और वर्तमान में एडीजी जोन बरेली के पद पर तैनात आईपीएस प्रेम प्रकाश व एसपी उन्नाव हरीश कुमार मुख्य आरोपितों में से एक हैं। इनके खिलाफ करीब तीन साल से अभियोजन स्वीकृति गृह विभाग में अटकी हुई है। जल्द इस मामले आरोपित अफसरों का पक्ष सुना जाएगा। उसके बाद अभियोजन स्वीकृति को लेकर अंतिम निर्णय होगा।

राय मांगी गई है।

ईओडब्ल्यू में 50 मामलों में फंसेंगे 344 लोक सेवक : ईओडब्ल्यू में 18 विभागों के 50 मामलों में 344 सरकारी अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति लटकी हुई है। इसमें से 203 लोकसेवक सिर्फ बलिया के अनाज घोटाले से जुड़े
लोकायुक्त के यहां चल रही विभिन्न विभागों से जुड़े 78 विशेष प्रतिवेदन के मामलों को अगले विधानसभा सत्र से पहले निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को हुई बैठक में लोकायुक्त के यहां से जुड़े मामलों पर विशेष चर्चा हुई। ये सभी वे मामले हैं जिनमें लोकायुक्त कार्यालय से संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजे गए थे। लेकिन विभागों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद ये विशेष प्रतिवेदन के रूप में विधान सभा पटल पर रखे गए। इसमें 10 मामले राजस्व के, 10 ग्राम विकास विभाग के, 14 गोपन के, 12 बेसिक शिक्षा के और चार मामले गृह विभाग से जुड़े हैं। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि अगले विधानसभा सत्र तक सभी मामलों में कार्रवाई करें। कार्रवाई रिपोर्ट को विधानसभा पटल पर रखा जाएगा। 

• एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : भ्रष्टाचार के मामलों में अलग-अलग जांच एजेंसियां जल्द 563 सरकारी अफसरों-कर्मचारियों पर अपना शिकंजा कसेंगी। 15 दिन के अंदर एजेंसियों को इनके खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मिल जाएगी। इसमें 203 अफसर व कर्मचारी बलिया के अनाज घोटाले से जुड़े हुए हैं। मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक में इन सभी मामलों की समीक्षा हुई है।

विजिलेंस के 61 मामलों में फंसे हैं 134 सरकारी अफसर : विजिलेंस में भ्रष्टाचार से जुड़े अलग-अलग विभाग के 61 मामलों में 26 विभागों के 134 अफसर फंसे हुए हैं। इसमें 10 से ज्यादा अफसर चिकित्सा, सिंचाई, माध्यमिक शिक्षा, राजस्व व वन विभाग के हैं। सिंचाई विभाग से जुड़े कुछ मामलों को दोबारा सतर्कता समिति के सामने पेश किया जाना तय हुआ है। विजिलेंस के 46 मामलों में संबंधित विभागों से 

संबन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

GO-शासनादेश NEWS अनिवार्य सेवानिवृत्ति अनुकम्पा नियुक्ति अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अवकाश आधार कार्ड आयकर आरक्षण आवास उच्च न्यायालय उच्‍च शिक्षा उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड उपभोक्‍ता संरक्षण एरियर एसीपी ऑनलाइन कर कर्मचारी भविष्य निधि EPF कामधेनु कारागार प्रशासन एवं सुधार कार्मिक कार्यवाही कृषि कैरियर कोर्टशाला कोषागार खाद्य एवं औषधि प्रशासन खाद्य एवम् रसद खेल गृह गोपनीय प्रविष्टि ग्रामीण अभियन्‍त्रण ग्राम्य विकास ग्रेच्युटी चतुर्थ श्रेणी चयन चिकित्सा चिकित्‍सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति जनवरी जनसुनवाई जनसूचना जनहित गारण्टी अधिनियम धर्मार्थ कार्य नकदीकरण नगर विकास निबन्‍धन नियमावली नियुक्ति नियोजन निर्वाचन निविदा नीति न्याय न्यायालय पंचायत चुनाव 2015 पंचायती राज पदोन्नति परती भूमि विकास परिवहन पर्यावरण पशुधन पिछड़ा वर्ग कल्‍याण पीएफ पुरस्कार पुलिस पेंशन प्रतिकूल प्रविष्टि प्रशासनिक सुधार प्रसूति प्राथमिक भर्ती 2012 प्रेरक प्रोबेशन बजट बर्खास्तगी बाट माप बेसिक शिक्षा बैकलाग बोनस भविष्य निधि भारत सरकार भाषा मकान किराया भत्‍ता मत्‍स्‍य मंहगाई भत्ता महिला एवं बाल विकास माध्यमिक शिक्षा मानदेय मानवाधिकार मान्यता मुख्‍यमंत्री कार्यालय युवा कल्याण राजस्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सम्पत्ति राष्ट्रीय एकीकरण रोक रोजगार लघु सिंचाई लोक निर्माण लोक सेवा आयोग वरिष्ठता विकलांग कल्याण वित्त विद्युत विविध विशेष भत्ता वेतन व्‍यवसायिक शिक्षा शिक्षा शिक्षा मित्र श्रम सचिवालय प्रशासन सत्यापन सत्र लाभ सत्रलाभ समन्वय समाज कल्याण समाजवादी पेंशन समारोह सर्किल दर संवर्ग संविदा संस्‍थागत वित्‍त सहकारिता सातवां वेतन आयोग सामान्य प्रशासन सार्वजनिक उद्यम सार्वजनिक वितरण प्रणाली सिंचाई सिंचाई एवं जल संसाधन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम सूचना सेवा निवृत्ति परिलाभ सेवा संघ सेवानिवृत्ति सेवायोजन सैनिक कल्‍याण स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण होमगाडर्स